
धीरज धूपर और सुरभि चंदना के फैंस के लिए एक बहुत बेहतरीन खबर है नया प्रोमो आ चुका है शेर दिल शेर गिल शो का जो कि आप सबको कलर्स टीवी पर दिखाई देने वाला है हालांकि इस प्रोमो के अंदर कई खास बातें दिखाई गई हैं और कई खास चीजें आपको दिखाई जाने वाली हैं और कई सारे खुलासे भी हुए हैं शो को लेकर और आने वाले एपिसोड के साथ साथ इस शो की कहानी का सबसे बड़ा जरिया पता चल चुका है बताएंगे सारी बातें कि आखिर में क्या खास है इस शो के अंदर जो कि आपको बहुत जल्द ही देखने को मिलेगा कलर्स टीवी पर

शेर दिल शेर दिल से बहुत जल्द ही रिलीज होने वाला है कलर्स टीवी पर जिसमें आप सब को देखने को मिलेगा सुरभि चंदना और धीरज धूपर का एक ऐसा किरदार जो कि आप सब काफी ज्यादा पसंद करने वाले हैं अशोका टाइटल शेर दिल शेर दिल रखा गया है शो में धीरज धूपर राज की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे वहीं दूसरी तरफ सुरभि चंदना मनमीत का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी दोनों का किरदार एक दूसरे के ऑपोजिट होगा दोनों की किरदार में फर्क क्या होगा और दोनों की लव स्टोरी कैसी होगी चली आ गया आपको बताते हैं
बात करते हैं धीरज धूपर के किरदार राज की राज 1 स्टैंड अप कॉमेडियन होगा जिसमें वह लोगों को हंसाने में और लोगों को काफी ज्यादा एक दूसरे से मिलाने में लगा हुआ इंसान होगा जो मौज-मस्ती और अपने हसमुख अंदाज से सबको लुभाता होगा लेकिन उसी के ऑपोजिट सुरभि चंदना का कैरेक्टर मनमीत नजर आने वाला है एक सेल्फ मेड वूमेन के तौर पर जिसने छोटे से लेकर बड़े होने तक अपना सारा इंतजाम किया और खुद अपने पैरों पर खड़ी हुई नई सोच के साथ में और नए तौर-तरीकों के साथ में बड़ी हुई जिसमें राज और मनमीत के बीच में सोच का फर्क आएगा |
बात करें उन दोनों की कहानी की यानी कि उन दोनों के लव स्टोरी की तो उन दोनों की लव स्टोरी आगे बढ़ते हुए दिखाई देगी जहां पर मनमीत की शादी की बात और उसके साथ साथ राज की मनमीत के जीवन में एंट्री दिखाई जाएगी मनमीत शादी नहीं करना चाहती और राज एक बिन बुलाए मेहमान के तौर पर एक फंक्शन में नजर आएगा जब दोनों एक दूसरे से मिलेंगे तो कुछ दोनों के बीच में समझौते होंगे अब वह कौन से समझौते होंगे वह तो कहानी शुरू होने के बाद ही पता चलेगी वैसे कितने ज्यादा एक्साइटेड हैं कलर्स टीवी पर आने वाला यह नया शो देखने के लिए कमेंट करके जरूर बताना और आपको बहुत जल्द और भी ढेर सारी जानकारी के साथ में मिलेंगे तब तक के लिए पढ़ते रहिए ishaninetworks.in