
जैसा कि आपने पहले एपिसोड में देखा होगा कि किस तरह से लक्ष्मी और इसी के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं और मलिश्का यह सब कुछ देख कर बहुत ही परेशान हो रही है उसे यह तक नहीं समझ में आ रहा है कि उसे क्या करना चाहिए और क्या नहीं पहली बात तो यह की मलिश्का इंस्पेक्टर दुर्गा देवी सिंह की नजर में भी आ चुकी है यह सोचकर वह और भी बौखलाई रहती है। मलिश्का के हार करतूत में उसकी मां बराबर की भागीदारी है। मलिश्का फिर से ऋषि को पाने के लिए एक बहुत बड़ा और नया षड्यंत्र रच दी है वाह ऐसा खेल खेलने जा रही है जिससे लक्ष्मी की जिंदगी तबाह हो जाएगी और उसके इस घिनौने खेल में मलिश्का की मां और बलविंदर भी शामिल है।

ऋषि अपनी दादी से कहता है कि लक्ष्मी के साथ जो कुछ भी हुआ वह बहुत बुरा हुआ अब मैं उसका और बुरा नहीं होने दूंगा और अब मैं लक्ष्मी का पूरा साथ दूंगा और मैं लक्ष्मी को एक प्यारा सा गिफ्ट देना चाहता हूं दादी ऋषि की बातें सुनकर बहुत खुश होती है और कहती है कि लक्ष्मी को तो हमेशा गिफ्ट देना चाहिए वह इतनी अच्छी है कि उसे बार-बार उपहार देने का मन करता है उस जैसी लड़की आज तक मैंने कहीं नहीं देखी लक्ष्मी बहुत ही अच्छी और नेक दिल की लड़की है।

मलिश्का यह सब कुछ सुनती है और उसे लक्ष्मी की तारीफ बर्दाश्त नहीं होती है वाह अब अपने इरादे को और मजबूत कर चुकी है वह जानती है कि ऋषि उसके हाथों से छूट रहा है कहीं ना कहीं वरलक्ष्मी का होता जा रहा है उसे यही डर खाए जा रहा है कि यदि ऋषि लक्ष्मी का हो गया तो मैं क्या करूंगी मेरी हार हो जाएगी वह इस रिश्ते को हार और जीत के लिए अपनाना चाहती है। अपने इरादे को और मजबूत करके ऋषि और लक्ष्मी को एक दूसरे से अलग करने के लिए वह लक्ष्मी को जान से मारने का हथकंडा अपना आती है।
नीलम ओबेरॉय और करिश्मा बस इसी इंतजार में है कि कितनी जल्दी लक्ष्मी इस घर को छोड़कर चली जाए या मलिश्का किसी ना किसी तरह से उसे यहां से भगा दे और मेरा ऋषि उस लक्ष्मी के चंगुल से बच जाए। नीलम ओबेरॉय यह नहीं जानती है कि जिस लक्ष्मी को वह घर से निकाल रही है या निकालना चाहती है और उसे निकालने की तरह तरह से साजिश बनवा रही है वह लक्ष्मी सचमुच की लक्ष्मी है और जिसे वह अपने घर में लाना चाहती है मतलब मलिश्का वह नंबर की धोखेबाज लड़की है । यदि ऋषि और लक्ष्मी के रिश्ते में दरार आई है तो इसकी जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ मलिश्का है ।

ऋषि के बाबूजी वीरेंद्र ओबेरॉय के जन्मदिन के शुभ अवसर पर लक्ष्मी मैं बहुत ही अच्छी तरीके से अपने पूरे घर को ऐसी सजा दिया है जैसे कि मानो नई दुल्हन से देख रहा हो और आपने बाबू जी के जन्मदिन पर घर पर एक छोटी सी पूजा रखी है । उस पूजा में इंस्पेक्टर दुर्गा देवी सिंह भी आने वाली है। और उसी पूजा में पंडित के भेष में बलविंदर वहां पर मौजूद रहेगा । मलिश्का और बलिंदर की मिली हुई सोची समझी साजिश को अंजाम देने के लिए बलविंदर वहां पर पंडित के भेष में ओबेरॉय मेंशन में आ गया है आपको अपने एपिसोड में यह दिखाया जाएगा कि क्या मलिश्का और बलविंदर की सोची समझी साजिश को बलविंदर अंजाम दे देगा या वहां पर मौजूद इंस्पेक्टर दुर्गा देवी सिंह यह सब होने से रोकने की और लक्ष्मी की जान बचा लेगी कैसी लगी हमारी आज की अपडेट हमें कमेंट करके जरूर बताइए और हमारी आगे की आर्टिकल से पढ़ने के लिए हमारी रोज के अपडेट स्कोर पढ़ते रहिए।