
कुंडली भाग्य के आने वाले एपिसोड में आप सब को देखने को मिलने वाला है कि अब प्रीता और अर्जुन के बीच में नज़दीकियां बढ़ेंगी दोनों के बीच में नजदीकी का कारण एक दूसरे की तरफ पिछला प्यार होगा प्रीता को लगेगा कि अर्जुन ही करण है लेकिन वह यह कंफ्यूजन दूर करने की कोशिश करेगी अब देखना बड़ा दिलचस्प रहेगा कि आखिर में क्या अर्जुन और प्रीता के बीच में नजदीक या बढ़ेंगी या फिर ऋषभ उन दोनों के बीच में आएगा सारी बातें बताएंगे इस आर्टिकल में |

जैसा कि पहले एपिसोड में आपने देखा होगा कि अंजलि और अर्जुन दोनों एक दूसरे के जब आमने सामने आते हैं तो अंजलि अर्जुन से सवाल पूछती है कि आखिर में तुम चाहते क्या हो तुम प्रीता और ऋषभ से बदला लेना चाहते हो लेकिन उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते तुम उन्हें किस तरह से सबक सिखाओ गे किस तरह से खुद पर किए गए वार का बदला लोगे जहां पर अंजलि कई सारी ऐसी बातें बोलती है जो प्रीता और ऋषभ के खिलाफ होती हैं अर्जुन को भड़काने के लिए सारी बातें अंजलि बोलते चली जाती है अर्जुन के मन में एक बार फिर से गुस्सा भर जाता है

उसके पास में एक खास मौका रहता है ऋषभ और प्रीता की मैरिज एनिवर्सरी का जिसमें अर्जुन डिसाइड करता है कि वह सब से बदला लेगा एक-एक करके सभी बातों को और उसके साथ की गई नाइंसाफी को बताएगा लेकिन वहां पहुंचकर कुछ और ही होने वाला है तो चली आपको बताते हैं क्या होगा खास
आने वाले एपिसोड में आप सब को देखने को मिलेगा अर्जुन ऋषभ और प्रीता की सालगिरह यानी एनिवर्सरी अटेंड करने पहुंच चुका है जिसके आते ही सारी लाइट जगमग आने लगती है और सबका ध्यान अर्जुन की तरफ जाता है अर्जुन आया है अपने मन में बदले की भावना लेकर लेकिन जैसा कि आपने पिछले एपिसोड में देखा होगा की अर्जुन अभी एक कन्फ्यूजन में है वह बदला ले तो कैसे ले और कौन सा ऐसा पैंतरा अपनाएं जोकि ऋषभ और प्रीता को अंदर से तोड़ कर रखें
इसी बात का पता लगाने के लिए अर्जुन कई सारी कोशिशें करते हुए नजर आ रहा है और आने वाले एपिसोड में अर्जुन और प्रीता दोनों एक साथ नजर भी आएंगे जहां पर प्रीता अर्जुन की देखभाल करते हुए नजर आएगी क्योंकि उसके हाथों में चोट लगी है अब वह चोट कैसे लगी वह आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा सबसे पहला कारण होगा दोनों के नजदीक आने का एक दूसरे की तरफ झुकाव और दूसरी तरफ अर्जुन भूल जाएगा प्रीता को देखकर कि वह यहां पर बदला लेने आया है जिसके बाद में अब कहानी पूरी तरह से पलटने वाली है क्योंकि प्रीता को एहसास होगा करण का अर्जुन के पास आने पर और दूसरी तरफ ऋषभ भी अब थोड़ा बहुत प्रोटेक्टिव होते हुए नजर आएगा जिसमें वह प्रीता का ख्याल और प्रीता के आसपास भटक रहे लोगों से इनसिक्योर फील करेगा अब आप कितने ज्यादा एक्साइटेड हुए आने वाले एपिसोड देखने के लिए कमेंट करके जरूर बताना और पढ़ते रहिए आर्टिकल्स Ishaninetworks.in पर |