
राधा मोहन शो के आने वाले इस एपिसोड में आपको या दिखाया जाएगा कि कादंबरी राधा को अपने घर की बहू मानते हुए उसके साथ सभी रस्मो को करने के लिए तैयार हो गई है त्रिवेदी परिवार में राधा की मुंह दिखाई की रस्म के बाद चूड़ा पूजन की रस्म होने वाली है और उस चूड़ा पूजन की रस्म में कादंबरी राधा को घर की बहू मानते हुए उसे सभी जिम्मेदारियां देने को तैयार है । जैसा कि आपने इससे पहले एपिसोड में देखा ही होगा कि राधा ने कादंबरी का दिल पूरी तरह से जीत लिया है राधा ने अपनी सूझबूझ से और गुनगुन के प्यार में कादंबरी का दिल जीत लिया है और उससे मां कहने का हक भी ले लिया है । चूड़ा पूजन की रस्म राधा को घर की और तिजोरी की चाबियां सौंपने का फैसला कादंबरी ने कर लिया है ।
राधा मोहन के कमरे में सोती है और जब सुबह सो कर उठती है तो उसे बहुत ही ताजगी महसूस होती है वह मोहन को अपने बगल सोफे पर सोता हुआ देख मन ही मन मुस्कुराती है अपने मन में सोचती है कि चलो कुछ ही पल के लिए सही मुझे मेरा दोस्त वापस मिल गया , वरना तो सिर्फ मोहन की नाराजगी झेलनी पड़ती है । राधा उठकर चूड़ा पूजन की रस्म के लिए तैयार होकर बाहर आती है । सभी लोग नीचे हॉल में इकट्ठा रहते हैं कावेरी और दामिनी कादंबरी की कमर में लगी हुई चाबी हो के बच्चे को लालच भरी निगाहों से देखते रहते हैं ।
कादंबरी सभी लोगों से चूड़ा पूजन की विधि को शुरू करने को कहती है और वह एक थाली में चूड़ा रखकर लेकर आती है और लाख से बने इस चूड़ा को राधा के हाथों में पहना दी है और उससे कहती है कि यह हमारे घर की बहुत पुरानी परंपरा है हम हमारे घर की नई बहू को मुंह दिखाई की रस्म के बाद इस चूड़ा पूजन की रस्म करते हैं और चौड़ा पूजन की रस्म में लाख से बने इस चूड़े को अपनी बहू को पहनाते हैं। और घर की सारी जिम्मेदारियां इस चूड़ा पूजन की रस्म के बाद घर की बहू को दे दी जाती हैं ।

राधा अपने हाथों में कादंबरी द्वारा पहनाए गए इस चूड़े को देखकर मन ही मन बहुत खुश होती है । फिर उसके बाद कादंबरी अपनी कमर में लगे हुए चाबी के गुच्छे को निकालती है और राधा को सौंपने के लिए तैयार हो जाती है तभी दामिनी मोहन को भड़काती है और कहती है कि मोहन जाकर मां को रोको मां राधा को यह घर की चाबियां नहीं दे सकती हैं । जैसे ही कादंबरी राधा को घर की और तिजोरी की चाबियां सौंपने के लिए हाथ आगे बढ़ाती है तुरंत मोहन कादंबरी को रोक लेता है मोहन कादंबरी से कहता है कि वह इन चाबी को राधा को नहीं दे सकती हैं ।
मोहन जब कादंबरी को राधा को घर की चाबियां देने से रोकता है तो दामिनी को थोड़ा आराम महसूस होता है उसे लगता है कि उसके कहने पर अब कादंबरी राधा को घर की चाबी या नहीं देगी दामिनी मन में डरती है कि यदि राधा के हाथ में घर की और तिजोरी की चाबीया लग गई तो राधा उनका सच बाहर निकाल लेगी ।
राधा मोहन शो के आने वाले अगले एपिसोड में आपको या दिखाया जाएगा कि क्या मोहन के मना करने के बाद कादंबरी मोहन की बात मान जाएगी और राधा को घर की बहू होने के नाते घर की चाबी नहीं देगी , और आपको यह भी दिखाया जाएगा कि ऐसा कौन सा राज है जो की तिजोरी में छिपा हुआ है जिससे दामिनी और कावेरी को डर लग रहा है कि यदि चाबी राधा के हाथ लग गई तो उनका राज बाहर आ जाएगा । राधा मोहन सो के आने वाले एपिसोड में नए ट्विस्ट को देखने के लिए आप हमारी रोज की अपडेट को पढ़ते रहिए और कैसी लगी हमारी आज की यह अपडेट हमें कमेंट करके जरूर बताइए धन्यवाद ।