
कुमकुम भाग्य के आने वाले इस एपिसोड में कुमकुम भाग्य शो के प्रिय दर्शकों को यह दिखाया जाएगा कि रणबीर होटल के रिसेप्शन पर खड़ा होकर किसी का इंतजार कर रहा होता है तभी प्राची रणबीर को वहां रिसेप्शन पर देखती है और रणवीर को देखते ही प्राची भावुक को जाती है , प्राची अपने इमोशंस को कंट्रोल नहीं कर पाती है उसकी आंखों से आंसू बहने लगते हैं ।
तभी वहां डॉक्टर आता है और रणबीर के साथ ऊपर काया के कमरे में चला जाता है प्राची रणबीर को देखकर पहले की तरह अपने इमोशंस को कंट्रोल नहीं कर पाती है ।
प्राची रणबीर के आसपास है इसका एहसास रणवीर को तो होता है पर प्राची उसी होटल में है इस बात से अभी रणवीर अनजान है ।
रणबीर को देखने के बाद प्राची को वह छोटी लड़की खुशी की याद आती है जिसने उसे फूल के साथ नोट दिया था और उसमें यह लिखा था कि आज उसकी किसी अपने से मुलाकात होगी जो उससे बिछड़ गया था और प्राची की आंखों से आंसू बहने लगते हैं । प्राची रणबीर और अपने साथ बिताए हुए पलों को याद करने लगती है । और प्राची यह सोच कर खुश होती है कि खुशी द्वारा की हुई भविष्य की भविष्यवाणी सच हो गई है और उसकी मुलाकात रणबीर से हुई है।
प्राची अकेले में खूब रो रही होती है तभी वहां अचानक रणवीर आ जाता है और प्राची जाकर वॉशरूम में छुप जाती है फिर भी वह अपने इमोशंस को कंट्रोल नहीं कर पाती है और फूट-फूट कर रोने लगती है । प्राची रणबीर से छुपकर रो रही होती है पर फिर भी रणबीर एकांत में प्राची की आवाज सुन लेता है और उससे पूछता है कि क्या हुआ है तुम इतना क्यों रो रही हो । तुम ठीक तो हो ना ।
रणवीर को यह नहीं पता होता है कि अंदर प्राची है रणबीर बार-बार पूछता है कि क्या हुआ है इतना क्यों रो रही हो रणबीर इस बात से अनजान होकर की अंदर प्राची है उसे समझाता है कि तुम मत रो तुम्हें अपने आशु किसी ऐसे व्यक्ति पर नहीं बर्बाद करने चाहिए जो तुम्हारी कदर ना करता हो किसी ऐसे व्यक्ति के लिए समय नहीं बर्बाद करना चाहिए जो तुम्हारी कीमत ना समझता हो या फिर तुम्हें छोड़कर चला गया हो ।
प्राची अपने दिल को खूब समझती है और अपनी आंखों से बहते हुए आंसू को रोकने की बहुत कोशिश करती है क्योंकि बाहर खड़ा हुआ आदमी जोकि प्राची की ऐसी हालत का जिम्मेदार है जिसने प्राची को छोड़ दिया था वही परिस्थिति से बेखबर होकर प्राची को यह समझा रहा है कि जो तुम्हारी कदर ना करे उसके लिए आंसू नहीं बर्बाद करने चाहिए । कुमकुम भाग्य शो के आने वाले एपिसोड में आप सभी को या दिखाया जाएगा, कि खुशी होटल में आती है कुमकुम भाग्य शो के प्रिय दर्शकों को या दिखाया जाएगा कि क्या प्राची और रणवीर एक दूसरे से मिल पाएंगे ।
प्राची की किस्मत क्या नया रंग लिख रही है , जानने के लिए आप हमारी रोज के अपडेट को पढ़ते रहिए और कैसी लगी हमारी आज की अपडेट हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद ।