
9 फरवरी 2023 राधा मोहन शो के आने वाले इस एपिसोड में आप सभी को या दिखाया जाएगा कि किस तरह से राधा सभी परेशानियों से लड़ती जूझती हुई मोहन के दिल में अपना प्यार जगाने की कोशिश करती है हालांकि कादंबरी मोहन को बताती है कि राधा त्रिवेदी परिवार की बहू बन चुकी है इस हिसाब से अब राधा से बहुत सारी रस्में करवाई जाएंगी जो कि एक नई नवेली बहू से रस्में करवाई जाती है राधा की इन रस्मों के खत्म होने के बाद आज राधा की पहली रसोई की रस्म होगी जिसमें राधा परिवार के लिए कुछ मीठा बनाएगी ।
मोहन तो बस किसी तरह से राधा को इस घर में भगाने से लगा हुआ है मोहन राधा को चैलेंज किया ही है कि 6 महीने उसके लिए बदतर बना देगा । जब राधा सुबह उठकर अपनी पहली रसोई रस्म के लिए नहाने के लिए जाती है तो मोहन फोन करके कुछ लोगों को अपने घर पर बुलाता है और राधा जो अपने कपड़े उठाकर बाथरूम में टांग देती है तुम मोहन चुपके से जाकर खिड़की से चढ़कर राधा के कपड़े उठा लेता है और जिन लोगों को मोहन फोन करके बुलाता है उनसे कुछ बर्फ लाने के लिए कहता है ।

जब वह लोग बर्फ लेकर मोहन के घर पहुंच जाते हैं तो , मोहन उन लोगों से कहता है कि इस बर्फ को छत पर जाकर पानी की टंकी में डाल दो और वह लोग जाकर अपने साथ लाए हुए बर्फ को पानी की टंकी में डाल देते हैं जब राधा नहाने के लिए शावर ऑन करती है तो बर्फीला पानी उसके ऊपर गिरता है राधा बहुत डर जाती है और हैरान हो जाती है कि टंकी में इतना बर्फीला पानी कहां से आया है और उसकी चीख निकल पड़ती हैं । राधा की चीख सुनकर तुलसी वहां आ जाती है और मोहन को समझाने की कोशिश करती है पर उसकी तो सारी कोशिशें बेकार ही चली जाती हैं ।
राधा के चीखने पर मोहन बाहर खड़ा होकर हंसता है और फिर अनजान बनकर राधा से पूछता है कि क्या हुआ राधा तुम चिल्ला क्यों रही हो मोहन की ऐसी बनाओ की आवाज सुनकर राधा समझ आती है कि यह सब मोहन का ही किया धरा है वही है जो राधा को परेशान करने के लिए यह सब कुछ कर रहा है । जब राधा अपने कपड़े पहनने के लिए हाथ आगे बढ़ाती है तो वहां से उसके कपड़े गायब रहते हैं । राधा समझ जाती है कि , यह सब कुछ मोहन जी सिर्फ इसलिए कर रहे हैं कि मैं अपनी पहली रसोई में ना पहुंच पाऊ , जिससे कादंबरी मां की नजरों में मैं गिर जाऊंगी । मोहन राधा से कहता है कि अब तुम्हारे कपड़े तुम्हें वापस नहीं मिलेंगे , और ना ही तुम बाथरूम से बाहर आ पाओगी।तो तुम रसोई की पहली रस्म करने के लिए कैसे जाओगी ।
राधा मोहन शो के आने वाले एपिसोड में आप सभी को या दिखाया जाएगा कि राधा को अपने कपड़े वापस कैसे मिलेंगे और अब राधा मोहन की फैलाए हुए इस मुसीबत से बचने के लिए क्या करेगी राधा अपनी रसोई की पहली रस्म निभाने के लिए बाथरूम से बाहर कैसे आएगी इस एपिसोड में आने वाले नए ट्विस्ट को देखने के लिए आप हमारी रोज की अपडेट को पढ़ते रहिए । और कैसी लगी हमारी आज की आर्टिकल हमें कमेंट में जरूर बताइए , धन्यवाद ।