
भाग लक्ष्मी सो के इस एपिसोड में भाग लक्ष्मी शो के प्रिय दर्शकों को दिखाया जाएगा कि ऋषि लक्ष्मी की किस तरह से मदद करता है । किस तरह से ऋषि लक्ष्मी को मुंडो की जाल से बचाकर वापस लेकर आएगा । आने वाले इस एपिसोड में ऋषि गुंडों के सामने आकर कहता है , कि अब वह यहां आ चुका है । तो लक्ष्मी को कोई हाथ भी नहीं लगा सकता , और वह लक्ष्मी को अपने साथ छुड़ाकर यहां से ले जाएगा । ऋषि के ऐसा कहने पर किडनैपर्स को गुस्सा आ जाता है , और वह ऋषि के ऊपर अटैक कर देते हैं ।

किडनैपर्स का ऋषि पर हमला होते देख लक्ष्मी बहुत चिंतित होती है । और वह कहती है कि ऋषि अकेले क्यों आया , उसे बचाने के लिए उसे अपने साथ पुलिस लेकर आना चाहिए था । जब किडनैपर्स ऋषि को मार रहे थे तभी उनकी बंदूक दूर जाकर गिर जाती है । और गुस्से में वह किडनैपर ऋषि से पूछते हैं कि , तुम इस लड़की को क्यों बचाना चाहते हो , तुम्हारा इसके साथ क्या रिश्ता है तब ऋषि उन लोगों से कहता है कि लक्ष्मी मेरी पत्नी है ।
यह सुनकर लक्ष्मी की आंखों से आंसू गिरने लगते हैं । उधर आयुष और शालू जो की गुंडों को अपने जाल में फंसा कर रखे हुए हैं । गुंडों से परेशान होकर उन्हें पीटना शुरू कर देते हैं कुछ देर मारने के बाद वह लोग परेशान हो जाते हैं । तो दूसरी तरफ ऋषि उस गुंडे को धकेल कर लक्ष्मी को लेकर भागने की कोशिश करता है । उस गोदाम के अंदर ऋषि लक्ष्मी को खोलकर वहां से लेकर भाग जाता है ।
लक्ष्मी को मुसीबत से बचाने के लिए ऋषि हमेशा तैयार रहता है , ठीक वैसे ही जैसे हर मुसीबत से लक्ष्मी ने ऋषि को बचाया ।

जब ऋषि लक्ष्मी के साथ गोदाम से बाहर निकलता है तो , बाहर खडे आयुष और शालू गुंडों की पिटाई कर रहे होते हैं लक्ष्मी और ऋषि भी उसमें अपनी हाथापाई करते हैं । उन गुंडों की खूब अच्छी तरह से पिटाई करने के बाद ऋषि , लक्ष्मी , आयुष और शालू उस गोदाम के पास से दूर भाग जाते हैं और तभी ऋषि लक्ष्मी से सवाल करता है कि वह घर छोड़कर क्यों आई । ऋषि कहता है कि जब मैंने फैसला ले लिया था कि मैं तुम्हारी जिम्मेदारी उठा लूंगा तो तुम वहां से बिना बताए क्यों निकली ।
भाग लक्ष्मी शो के आने वाले इस एपिसोड में आप सभी को यह दिखाया जाएगा, कि ये भाई जी कौन है ऋषि कि फिर से लक्ष्मी को घर वापस लाने के लिए नीलम और करिश्मा का रिएक्शन क्या होगा? और किसी को लक्ष्मी के लिए प्यार का एहसास कब होगा ? आने वाले एपिसोड के नए ट्विस्ट को देखने के लिए आप हमारे रोज की अपडेट को देखते रहिए । और कैसी लगी हमारी आज की आर्टिकल हमें कमेंट करके जरूर बताइए धन्यवाद ।