
कुंडली भाग्य शो के आने वाली इस एपिसोड में आप सभी को यह दिखाया जाएगा , कि प्रीता और अर्जुन की शादी हो रही है । दोनों एक दूसरे को मुस्कुराते हुए नजरों से देखते हैं, और एक दूसरे को वरमाला पहनाते हैं । प्रीता को पता चल ही गया है कि अर्जुन ही करण है , बस सिर्फ इस सच्चाई का पता लगाने के लिए अर्जुन से शादी कर रही है कि यदि अर्जुन करण है तो वह अपने परिवार को इतना तकलीफ क्यों दे रहा है । प्रीता और अर्जुन की शादी हो रही होती है , तभी अचानक बाहर से इस शादी को रोकने की आवाज सुनाई देती है कुछ लोग उनके घर पर हमला कर देते हैं । अचानक घर में गुंडों को आते हुए देखकर घर के सभी सदस्य चौक जाते हैं ।

प्रीता और अर्जुन की शादी में हमला करने वाला पृथ्वी भी होता है । पृथ्वी बंदूक लेकर अंदर आता है , और प्रीता के घर में उथल-पुथल मचा देता है । साहू के गुंडे घर के सभी सदस्यों को बहुत डराते हैं , और उनसे सारे जेवर , गहने और जितने पैसे हैं सब निकाल कर रखने को कहते हैं । गुंडों की बात सुनकर घर के सभी लोग हैरान हो जाते हैं , और डर कर इधर-उधर भागने लगते हैं । प्रीता और अर्जुन भी उन गुंडों की बात से चौक जाते हैं ।
तभी पृथ्वी अंजलि के पास आता है , और उसे अपना चेहरा दिखाने के लिए अपने मुंह पर लगाया हुआ नकाब हटाता है , पृथ्वी का चेहरा देखकर अंजलि मन ही मन खुश होती है और उसे इस शादी को रोकने की थोड़ी उम्मीद मिलती है ।अंजलि के पास इस शादी को रोकने का बस पृथ्वी एक लास्ट जरिया है । इसीलिए पृथ्वी को वहां देखकर अंजली थोड़ा रात महसूस करती है । शर्लिन की अपहरण की वजह से पृथ्वी पैसों के लिए बेताब हो गया है और अब वह पैसों के लिए कुछ भी करने को तैयार है एक तो उसके ऊपर साहू के पैसे से पहले ही कर्ज में है । और अब शर्लिन का अपरहण की चिंता उसे सता रही है ।

पृथ्वी तो शुरू से ही लूथरा परिवार की प्रॉपर्टी को अपने नाम करने की कोशिश में लगा था । पर उसकी हर चाल नाकामयाब हो जाती थी , पृथ्वी साहू के गुंडों के साथ मिलकर लूथरा परिवार को लूटने की कोशिश कर रहा है । इसीलिए वह अर्जुन और प्रीता की शादी के बीच में हमला किया । अर्जुन प्रीता को अपने पीछे छुपा लेता है , उसे सुरक्षित करता है । और घर में हो रहे इस उथल-पुथल की स्थिति को समझने की कोशिश करता है , अचानक गुंडों की हमलों से घर के सभी सदस्य बहुत ही हैरान हो जाते हैं ।
साहू के गुंडे पृथ्वी को पकड़कर वही लेकर जाते हैं जहां पर शर्लिन का किडनैप हुआ था , और पृथ्वी को खूब डराते और धमकाते हैं । कुंडली भाग्य शो के आने वाले अगले एपिसोड में आपको यह दिखाया जाएगा , कि क्या पृथ्वी लूथरा परिवार को लूटने की कोशिश में कामयाब हो जाएगा । या फिर शर्लिन उन गुंडों से बचकर पृथ्वी की मदद के लिए लूथरा हाउस में आएगी । आने वाले एपिसोड में और भी नए ट्विस्ट आने वाले हैं
कुंडली भाग्य शो के नए ट्विस्ट को देखने के लिए आप हमारी रोज की अपडेट को पढ़ते रहिए । और कैसी लगी हमारी आज की आर्टिकल हमें कमेंट में जरूर बताइए धन्यवाद ।