
आने वाले एपिसोड में आपको या दिखाया जाएगा कि किस तरह से राधा की दादी राधा की शादी करवाने का फैसला लेती है राधा की दादी की इस फैसले से राधा बहुत दुखी है । वह तो मन ही मन में मोहन को अपना भगवान अपनी श्रद्धा सब कुछ मान बैठी है , राधा के साथ अचानक एक से एक ऐसी घटनाएं क्यों होती जा रही है वह कुछ भी नहीं समझ पा रही है और वह अपने बांके बिहारी से सच्चाई का साथ देने की मदद मांगती है।

दामिनी अपनी चाल में कामयाब हो जाती है उसे लगता है कि राधा की शादी हो जाने के बाद वह इस घर से हमेशा हमेशा के लिए चली जाएगी । और राधा के जाने के बाद दामिनी को रोकने रोकने वाला इस घर में कोई नहीं होगा मोहन से दामिनी की शादी हो जाएगी दामिनी यही सब सोचकर खुश हो रही है दामिनी या सोचती है कि राधा के घर से जाने के बाद तुलसी भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी। वाह घर में जिसको जैसे चाहेगी वैसे ही रखेगी सब कुछ उसी के मुताबिक होगा दामिनी और उसकी मां का बनाया हुआ यह खेल उन्हें पूरा होता हुआ दिखाई दे रहा है।
पर गुरु जी के लिए वे फैसले के हिसाब से राधा की दादी कहती है , कि यदि उसे अपने घर की इज्जत और मान सम्मान के लिए राधा की शादी करवानी पड़ेगी तो वह राधा की शादी करवा देगी । राधा की दादी के इस फैसले से मोहन और उसका परिवार आश्चर्य में पड़ जाता है मोहन को या नहीं समझ आता कि वह राधा से क्या बोले। दामिनी की झूठी साजिशों की वजह से मोहन और राधा उसकी जाल में फंस गए हैं।

मोहन राधा से पूछता है कि क्या तुम शादी करने के लिए तैयार हो। क्या तुम इतनी जल्दी किसी से भी शादी करने के लिए तैयार हो सकती हो राधा मोहन की बातों का कोई भी जवाब नहीं दे पाती है। मोहन राधा को समझाता है कि किसी को भी शादी अपने परिवार की खुशी या किसी के कहने पर यह दबाव में आकर नहीं करनी चाहिए शादी तो वह बंधन है जो जन्मों-जन्मों के लिए बन जाता है ।इसलिए इस फैसले पर बहुत ही सोच समझकर कदम उठाना।
राधा ने किया मोहन से सवाल……
राधा मोहन से पूछती है कि मोहन जी आप हमको बता रहे थे कि हमें शादी किसी की खुशी के लिए या परिवार के लिए कभी नहीं करनी चाहिए तो आप किसके लिए यह शादी कर रहे हैं अपनी खुशी के लिए या अपने परिवार की खुशी के लिए आप दामिनी से शादी क्यों कर रहे हैं? मोहन राधा की इन सवालों से चौक जाता है। क्या यह सब कुछ जो हो रहा है भगवान का कोई इशारा है या फिर इत्तेफाक?
क्या राधा की दादी अपनी जिद में आकर राधा की शादी कहीं और करवा देंगी या राधा के साथ जुड़ने वाला मोहन नाम राधा मोहन बन कर सबके सामने आ जाएगा राधा मोहन के रिश्ते को बांके बिहारी कैसे सुलझायेंगें। आगे की अपडेट को जानने के लिए आप हमारे नए आर्टिकल्स को पढ़ते रहिए और कैसी लगी हमारी आज की है अपडेट हमें कमेंट में जरूर बताइए ।
Wow 😳