
जैसा कि आपने इस सो के पहले एपिसोड में देखा होगा कि ऋषि लक्ष्मी से वादा करता है उसकी रक्षा करने की और किस तरह से ऋषि और आयुष प्लान बना कर बलविंदर को पकड़ने की साजिश करते है। जैसा कि आपको या भी दिखाया गया होगा कि मलिश्का ही बलविंदर को हायर करती है और वह बलविंदर से मिलने भी जाती है और बलविंदर से कहती है कि तुम कुछ भी करके लक्ष्मी को वहां से ले जाओ।

आपको इस शो के अगले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि किस तरह से ऋषि और आयुष अपने प्लान में कामयाब हो जाते हैं और बलविंदर को ढूंढ कर पीटते हुए अपने घर लेकर आते हैं उधर मलिश्का अपने किए हुए कर्मों की वजह से बहुत परेशान है वह अपनी मां को बताती है कि कैसे कैसे उसने लक्ष्मी को घर से निकालने के लिए बलविंदर को हायर किया। मलिश्का यह डरी हुई है कि अगर बलविंदर ने सबके सामने अपना मुंह खोल दिया तो मलिश्का को कोई भी माफ नहीं करेगा और ऋषि उसे कभी अपने पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं करेगा ऋषि उससे नफरत करने लगेगा।
मलिश्का यह सोचती है कि यह बलविंदर आज नहीं तो कल सबको यह सच्चाई बता ही देगा कि किस तरह से मलिश्का ने बलविंदर को लक्ष्मी वॉइस घर से ले जाने के लिए लक्ष्मी की झूठी प्रेगनेंसी की खबर दी थी और उसे पैसे भी दिए थे की बलविंदर लक्ष्मी को यहां से लेकर चला जाए बलविंदर को पैसे और लक्ष्मी दोनों मिल जाएंगे या लालच मलिश्का ने उसके अंदर डाला मलिश्का बहुत डरी हुई है वह मन ही मन सोचती है कि वह ऋषि के मॉम से जाकर माफी मांग ले और बोल दे कि मुझसे गलती हो गई थी मैंने ही बलविंदर को यह खबर पहुंचाई थी।ऋषि और आयुष पूरे परिवार के सामने बलविंदर को पीट-पीटकर उस से सच उगलवाने की कोशिश करना है इधर लक्ष्मी ऋषि के मार्केश को लेकर बहुत परेशान है वाह ऋषि से कहती है कि ऋषि उसको बताएं बिना घर से कहीं भी नहीं जाएगा क्योंकि लक्ष्मी को यार डर लग रहा है कि पंडित जी के बताने की हिसाब से ऋषि के ऊपर 2 दिन मार्केट का प्रचंड रूप आघात करेगा।

लक्ष्मी ऋषि को अपने आसपास ही रखना चाहती है। पर ऋषि बलविंदर को ढूंढो आयुष के साथ बाहर चला जाता है।ऋषि लक्ष्मी का पूरी तरह से साथ देने का वादा करता है और वह अपना वादा निभाने की कोशिश कर रहा है उसे यह सोच कर बहुत बुरा लग रहा है कि लक्ष्मी ने उसके घर की इज्जत बचाने के लिए क्या कुछ नहीं किया पर उसके घर वालों ने लक्ष्मी को बेइज्जत करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी ऋषि अपने भी किए पर बहुत शर्मिंदा है और वाह बस किसी भी तरह से सच को पता करने में लगा हुआ है।
अब देखना यह है कि क्या ऋषि से पीटे जाने पर बलविंदर सब सच बता देगा लक्ष्मी की प्रेगनेंसी की खबर बलविंदर तक कैसे पहुंचे क्या बलविंदर जी के पूरे परिवार के सामने यह सच बोल देगा क्या मलिश्का का सच सबके सामने आ जाएगा या फिर से मलिश्का और बलविंदर मिलकर कोई नई चाल चल देंगे क्या लक्ष्मी को इंसाफ मिलेगा। आगे के एपिसोड में क्या होने वाला है या जानने के लिए आप हमारे नए आर्टिकल को पढ़ते रहिए और कैसी लगी हमारी आज की है आर्टिकल हमें कमेंट में जरूर बताइए।