
भाग्य लक्ष्मी शो के आने वाले एपिसोड में आपको दिखाया जाएगा कि किस तरह से ऋषि बलविंदर से लक्ष्मी की रक्षा करता है और बलविंदर को मार कर भगाता है। लक्ष्मी के पैरों में चोट लग जाती है जिसे ऋषि उसे लेकर गार्डन में जाता है और उसके पैरों पर मरहम लगाता है ।लक्ष्मी कहती है कि शरीर पर लगे हुए घाव के जख्म तो भर जाते हैं पर मन में लगे हुए घाव के जख्म भरने में बहुत वक्त लगता है , शायद कभी भरता भी नहीं।
तभी ऋषि लक्ष्मी को समझाता है कि कभी-कभी हम जैसा करना चाहते हैं वैसा बिलकुल नहीं होता है हम जो चाहते हैं वह नहीं होता है बल्कि उसका बिल्कुल उल्टा हो जाता है ।हम कभी-कभी कुछ चीजों को ठीक करने जाते हैं और होता ऐसा है कि चीजें और भी बिगड़ती और उलझती चली जाती हैं । हम जो सोचते हैं जो चाहते हैं कभी-कभी समय ऐसा आ जाता है कि बिल्कुल उसका उल्टा होने लगता है। ऋषि लक्ष्मी से कहता है कि तुम चिंता मत करो तुम्हारे कैरेक्टर पर अब कोई भी उंगली नहीं उठाएगा । तुम्हें मेरे परिवार में अब कोई कुछ भी नहीं कहेगा , क्योंकि तुम्हारे साथ मैं खड़ा हूं।

ऋषि ने किया लक्ष्मी से वादा ……
ऋषि लक्ष्मी से उसका हमेशा साथ देने का वादा करता है। उसे समझा जाता है कि अब वह उसके साथ हमेशा खड़ा रहेगा । ऋषि उसकी ढाल बनकर उसके आगे रहेगा वह उसका हाथ पकड़कर हमेशा उसका साथ देगा । लक्ष्मी ऋषि की बात सुनकर बहुत खुशी होती है और ऋषि के गले लग कर रोने लगती है। ऋषि कहता है कि इस परिवार से अब तुम्हारे ऊपर मैं किसी को उंगली नहीं उठाने दूंगा । वह तुम्हारे कैरेक्टर के बारे में अब कुछ भी उल्टा सीधा नहीं बोल सकते हैं । जो कुछ भी हुआ उसके लिए मुझे माफ कर दो । लेकिन मैं तुमसे वादा करता हूं कि मैं तुम्हारा साथ कभी नहीं छोडूंगा।
ऋषि लक्ष्मी का हाथ पकड़कर उसे अंदर ले कर आता है दोनों का आपस में हाथ पकड़े देख नीलम ओबेरॉय ऋषि की बुआ करिश्मा और मलिश्का बहुत हैरान होती हैं ।मलिश्का बार-बार लक्ष्मी को ब्लेम करती रहती है, वह लक्ष्मी से बहुत जलती है । और यही चाहती है कि जल्द से जल्द किसी ना किसी तरह लक्ष्मी इस घर से और ऋषि की लाइफ से चली जाए पर ऋषि और लक्ष्मी को साथ देख कर मलिश्का के तो होश ही उड़ जाते हैं।

तभी गौतम की मां गौतम और अहाना को साथ लेकर नीचे हॉल में आती हैं । और पूरे ओबेरॉय फैमिली के सामने यह सच्चाई बताती हैं कि जो कुछ भी हो रहा है उसमें लक्ष्मी का कोई भी कसूर नहीं है लक्ष्मी की कोई गलती नहीं है वह लड़की गंगा की तरह पवित्र है । खोट तो तुम्हारे ही परिवार की बेटी में है अगर मेरी बातों पर भरोसा नहीं हो रहा है तो खुद ही अपनी बेटी अहाना से जाकर पूछ लो । इतना सुनकर पूरी ओबेरॉय फैमिली कि होश उड़ जाते हैं।
गौतम की मां कहती है कि प्रेग्नेंट लक्ष्मी नहीं बल्कि अहाना है । तभी ऋषि और लक्ष्मी भी वहां आ जाते हैं और ऋषि भी सबके सामने यह सच बता देता है, कि लक्ष्मी की कोई गलती नहीं है उसने अपने परिवार की इज्जत उछाली नहीं बल्कि अपने परिवार की इज्जत को बचाया है । उसने अपने बारे में बिना सोचे अपनी इज्जत की परवाह किए बिना यह इल्जाम अपने सर पर ले लिया , इसने तो हमारे परिवार की इज्जत को बचाया है। अब आने वाले अगले एपिसोड में या देखेंगे की क्या अहाना की सच्चाई जानने के बाद उसके ससुराल वाले उसे स्वीकार करेंगे ? या अहाना और गौतम की सगाई टूट जाएगी ? लक्ष्मी अहाना के रिश्ते को बचाने के लिए अब क्या करेगी। भाग्य लक्ष्मी शो में आए हुए नए ट्विस्ट को जानने के लिए आप हमारी आर्टिकल्स को पढ़ते रहिए और कैसी लगी हमारी आज की अपडेट हमें कमेंट में जरूर बताइए।