
प्यार का पहला नाम राधा मोहन के इस एपिसोड में आपको दिखाया जाएगा कि किस तरह से मोहन राधा से माफी मांग कर उसे इस घर से जाने से रोक लेता है । और राधा मान जाती है कि वह यह घर छोड़कर नहीं जाएगी । मोहन के इस फैसले से गुनगुन बहुत खुश होती है, मोहन में आए हुए इस बदलाव को देखकर दामिनी उसकी मां और बाकी घर वाले सब बहुत चौक जाते हैं ।क्योंकि मोहन कभी किसी के सामने अपनी गलती नहीं स्वीकार करता था, वह किसी के सामने सॉरी नहीं बोलता था , और वह मोहन राधा के सामने अपने कान को पकड़ कर उसने सॉरी बोला।

और राधा को इस घर से जाने से रोक लिया रोहन के इस फैसले से तुलसी भी बहुत खुश हुई ।मोहन में आया एक बहुत बड़ा बदलाव……..
राधा को इस घर से जाने से रोकने पर दामिनी और उसकी मां को मोहन के अंदर एक बहुत बड़ा बदलाव नजर आ रहा है। सुबह के टाइम जब सब लोग नाश्ता करने के लिए इकट्ठा डाइनिंग टेबल पर बैठते हैं और दामिनी बैठने ही जाती है , तभी मोहन दामिनी को रोक देता है, और कहता है कि तुम कहीं और बैठ जाओ । यह जगह खाली कर दो दामिनी पूछती है कि यह जगह किसके लिए होगा , तभी मोहन राधा को आवाज लगाकर बुलाता है और उसे अपने बगल डाइनिंग टेबल पर नाश्ते के लिए बैठता है।
मोहन के कहने पर राधा डाइनिंग टेबल पर नाश्ते के लिए बैठ जाती है , और यह देख कर दामिनी को बहुत गुस्सा आता है कि राधा मेरी जगह कैसे ले सकती है? उसे मोहन यहां पर कैसे बैठा सकता है ? उसे कुछ नहीं समझ आता है कि वह क्या करें वह गुस्से से भर जाती है । और वह किसी भी तरह से मोहन की जिंदगी में आने के लिए उससे शादी करने के लिए खेल खेलती रहती है ।

तुलसी को मोहन के बगल राधा को बैठी हुई देख बहुत प्रसन्नता मिलती है।मोहन राधा से कहता है कि तुम इस घर की सदस्य हो और जिस तरह से सब लोग इकट्ठे बैठकर खाना खाते हैं , नाश्ता करते हैं । उसी तरह से तुम भी सबके साथ ही बैठोगी। तुम इस घर की सदस्य हो कोई नौकर नहीं । यह सुनकर घर के सब लोग चौक जाते हैं , की आखिर मोहन को क्या हो गया है ? उसमें अचानक इतना बड़ा बदलाव क्यों आ रहा है?मोहन को राधा के इतने करीब आते देख दामिनी कुछ नहीं कर पा रही है , और मोहन दामिनी से इस बात को लेकर नाराज है कि उसने आखिर राधा के साथ ऐसा क्यों किया ?क्या वह चाहती थी कि राधा इस घर से चली जाए ?
मोहन सच पता लगाने की कोशिश कर रहा है , क्या राधा को मोहन से दूर करने के लिए दामिनी फिर कोई नई चाल चलेगी ? या मोहन में आए इस बदलाव से राधा और मोहन एक हो जाएंगे । आगे क्या होगा इस शो के अगले एपिसोड में यह जानने के लिए हमारे अगले आर्टिकल्स को पढ़ते रहिए । और कैसी लगी हमारी आज की यह आर्टिकल हमें कमेंट में जरूर बताइए।