
जैसा कि आपने पहले एपिसोड में देखा होगा कि लक्ष्मी अहाना की प्रेग्नेंसी की बात छुपा कर अपने ऊपर ले लेती है कि वह प्रेग्नेंट है । जिससे उसके परिवार वाले उसे बहुत खरी-खोटी भी सुनाते हैं । लेकिन वह यह सब चुपचाप बर्दाश्त करती रहती है , अचानक उसकी तबीयत खराब होने के कारण ऋषि उसे डॉक्टर के पास लेकर जाता है, डॉक्टर के पास जाने के बाद पता चलता है कि उसे बस एक एसिडिटी अटैक आया था । बस और कुछ भी नहीं वह प्रेग्नेंट नहीं है। यह खबर सुनकर चौक जाता है और लक्ष्मी से सच्चाई पता करता है।

अहाना भी गौतम से कहती है कि तुम अपने मम्मी पापा से जल्दी इस बारे में बात कर लो । मैं कोई भी रिश्ता झूठ के अंधेरे पर नहीं खड़ा करना चाहती मैं हर रिश्ता को सच्चाई से निभाना चाहती हूं सच की बुनियाद पर टिकने वाला रिश्ता हमेशा टिका रहता है । इसीलिए तुम जल्दी से जल्दी अपने मम्मी पापा से बात कर लो वरना इन सब बातों का असर मेरी लक्ष्मी भाभी के रिश्तो पर आ जाएगा। गौतम अहाना की बातों को समझता है और अपने मम्मी पापा से बात करना चाहता है पर उसे सही टाइम नहीं मिल पा रहा है , वह परेशान होता है कि जल्द से जल्द कैसे अपने मम्मी पापा से बात करें।
अहाना लक्ष्मी की दी हुई साड़ी को पहनकर अपने इंगेजमेंट के लिए तैयार होती है , लक्ष्मी की साड़ी अहाना को पहने हुए देख अहाना कि मॉम करिश्मा बहुत गुस्सा करती है । उसकी साड़ी को चीफ और थर्ड क्लास की बोलती है , मलिश्का भी लक्ष्मी को बहुत उल्टा सीधा बोलती है। अहाना से यह सब कुछ बर्दाश्त नहीं होता है । और वह चिल्ला कर बोलती है कि मैं अपनी लक्ष्मी भाभी के खिलाफ किसी से भी कुछ और एक भी शब्द नहीं सुनूंगी।

अहाना मलिश्का को भी अच्छी तरह से यह समझाती है कि तुम होती कौन हो मेरी लक्ष्मी भाभी को यह सब बोलने वाली । वो मेरी भाभी है और तुम कौन हो ? तुम्हारी पहचान क्या है ? अब एक भी लफ्ज़ और नहीं मेरी लक्ष्मी भाभी के खिलाफ, तुम तो कुछ ही मत बोलो। अहाना के ऐसे बर्ताव को देखकर नीलम करिश्मा और बाकी घर वाले बहुत हैरान होते हैं।
इधर ऋषि डॉक्टर की बात सुनकर लक्ष्मी से बिना कुछ बताए हुए पता नहीं कहां भागते हुए चला जा रहा है , लक्ष्मी ऋषि को समझाती है कि मैंने हर जन्म जन्म में तुम्हारा साथ निभाने का वादा किया है । बस इसी जन्म का नहीं मैंने हर जन्म जन्म के लिए तुम्हें अपना माना है । और मैं तुम्हारा साथ हर वक्त निभाऊंगी फिर तुम मुझे चाहे जैसी भी समझो। क्या ऋषि को अब सब कुछ समझ में आ जाएगा ?क्या ऋषि लक्ष्मी की अच्छाइयों को देख पाएगा ? क्या ऋषि और लक्ष्मी का तलाक रुक जाएगा ? यह देखने के लिए आप हमारे अगले अपडेट्स को जरूर पढ़िए । और कैसी लगी हमारी आर्टिकल हमें कमेंट में जरूर बताइए।