
भाग लक्ष्मी शो के इस एपिसोड में आपको दिखाया जाएगा कि किस तरह से ऋषि बलविंदर को मुंहतोड़ जवाब देता है , और ऋषि लक्ष्मी का साथ देता है । बलविंदर ओबरॉय मेंशन में आकर जिस तरह से ड्रामा करता है वह सब मलिश्का के कहने पर करता है । मलिश्का यह सब इसलिए करवाती है क्योंकि ऋषि और लक्ष्मी दोनों एक दूसरे से हमेशा के लिए अलग हो जाए ,बलविंदर के इस ड्रामे को लक्ष्मी की सास नीलम ओबरॉय और उसकी बुआ करिश्मा दोनों सच मान लेते हैं और लक्ष्मी से इस घर से चले जाने को कहते हैं।

ओबरॉय फैमिली में लक्ष्मी का कोई साथ नहीं देता है, या देखकर बलविंदर और अपनी मनमर्जी चलाता है और लक्ष्मी को अपने साथ ले जाने के लिए बोलता है । वह लक्ष्मी को बहुत सुनाता है , और उसे पकड़कर घसीटता है ।पूरी ओबेरॉय फैमिली और ऋषि सब यह तमाशा चुपचाप खड़े होकर देखते रहते हैं ।
लक्ष्मी के ऊपर पहले से ही बहुत घिनोने इल्जाम लगाए जा चुके हैं । यह सब अहाना नहीं बर्दाश्त कर पाती है , लेकिन अपने परिवार के सामने वह कुछ बोल भी नहीं पाती है , लक्ष्मी को देखकर अहाना बहुत दुखी है।
बलविंदर जो कुछ भी बोलता ओबेरॉय फैमिली में सब लोग उसे सच मान लेते । पर लक्ष्मी यह सोच रही होती है कि अपने प्रेगनेंसी की बात किसी को नहीं बताई , तो वह बलविंदर को कैसे पता चल गई । लक्ष्मी बलविंदर को इस तरह बोलता हुआ देख बहुत हैरान है ।

ऋषि ने दिया लक्ष्मी का साथ ,,,,,,,,
बलविंदर लक्ष्मी को पकड़कर घसीटते हुए बाहर ले जाता है, पर ऋषि लक्ष्मी को बलविंदर से छुडा लेता है । और बलविंदर की खूब पिटाई करता है । ऋषि लक्ष्मी का हाथ पकड़कर उसे ऊपर अपने कमरे में लेकर जाता है । और लक्ष्मी यह सब कुछ क्यों बर्दाश्त कर रही है , इसका कारण पूछता है पर लक्ष्मी ऋषि के सवालों का जवाब नहीं दे पाती है । लेकिन ऋषि का लक्ष्मी के प्रति भरोसा देखकर उसे बहुत खुशी मिलती है ,ऋषि को लक्ष्मी का साथ देते हुए देखकर उसकी मां बहुत हैरान हो जाती है । पर ऋषि लक्ष्मी का उस समय साथ देता है, जब उसके साथ कोई नहीं होता है।
मलिश्का बलविंदर को उसके काम का पैसा देती है ,और कहती है कि दो दिन बाद तुम अपनी लक्ष्मी को अपने साथ लेकर जा सकते हो ।क्योंकि ऋषि और उसका डायवोर्स होने वाला है, और जैसे ही ऋषि लक्ष्मी को तलाक देगा लक्ष्मी तुम्हारी हो जाएगी । हमेशा के लिए तुम लक्ष्मी को ले जा सकते हो । यह सुनकर बलविंदर बहुत खुश होता है , की लक्ष्मी और ऋषि के बीच अभी कोई भी पति पत्नी का रिश्ता नहीं बना हुआ है । बलविंदर मलिश्का से कहता है , कि जैसे ही ऋषि और लक्ष्मी का तलाक होगा वह लक्ष्मी को ले जाकर शादी कर लेगा और उसे अपनी पत्नी बना लेगा ।

इन्हीं सब बातों के दौरान बलविंदर मलिश्का को बताता है कि किस तरह से ऋषि ने उसकी पिटाई की , वह भी लक्ष्मी के लिए । मलिश्का या सुनकर हैरान हो जाती है की ऋषि ने लक्ष्मी का साथ दिया । और आकर के ऋषि से बहुत गुस्सा करती है और कहती है कि तुम बदले हुए लग रहे हो तुम्हारी फीलिंग लक्ष्मी के लिए बदल गए हैं । ऋषि इस बात को टाल जाता है ,यह कहकर कि मुझे कोर्ट जाना है ,कोर्ट के लिए देर हो रही है । ऋषि लक्ष्मी से बात करने की कोशिश करता है , पर लक्ष्मी ऋषि से कोई बात नहीं करती है। क्या होगा कोर्ट का फैसला ?क्या ऋषि और लक्ष्मी का तलाक हो जाएगा ? या दोनों हमेशा के लिए एक साथ हो जाएंगे ।यह देखने के लिए हमारे अगले अपडेट्स को जरूर पढ़िए ।और कैसी लगी हमारी आज की अपडेट हमें कमेंट में जरूर बताइए।