
भाग लक्ष्मी शो के इस एपिसोड में आपको या दिखाया जाएगा कि ओबरॉय मेंशन में आना की इंगेजमेंट का फंक्शन चल रहा होता है । सब लोग खुशियां मना रहे होते हैं नाच गाना चल रहा होता है । सब लोग वहां पर मौजूद होते हैं बस ऋषि और लक्ष्मी ही नहीं होते हैं । आहना कि मदर इन लॉ नीलम से पूछती है कि तुम्हारा बड़ा बेटा ऋषि और लक्ष्मी कहां है नीलम कहती है , कि उस बदचलन लड़की का नाम भी मत लो वह हमारे घर की इज्जत से खिलवाड़ कर रही थी ।

वह लड़की प्रेग्नेंट है हमारे बेटे ऋषि से नहीं बल्कि हमारे टैक्सी ड्राइवर से लक्ष्मी के मायके वाले भी वहां मौजूद होते हैं और इतना सुनकर सबके होश उड़ जाते हैं।नीलम बताती है कि आज ऋषि और लक्ष्मी का तलाक हो जाएगाआज के बाद हमारे घर से मनहूसियत हट जाएगी और खुशियां ही खुशियां हमारे घर में छा जाएंगे। यह सुनकर आना को बहुत तकलीफ होता है सब लोग खुशियां मना रहे होते हैं , अहाना का आज इतना बड़ा दिन होता है फिर भी अहाना बहुत अपसेट रहती है वह गौतम से नाराज होती है कि उसने अपने पेरेंट्स से अभी तक बात क्यों नहीं की।
