
ज़ी टीवी के आने वाले नए इस टीवी सीरियल में दुआ की कहानी एक निराली कहानी होगी , जिसमें दुआ खुद ही अपने मुसीबतों को अपने घर पर दावत देगी । दुआ अपनी लाइफ में बहुत संघर्ष का सामना करती है । दुआ एक अच्छी पत्नी और एक बहुत अच्छी बहू है पर वह अनजाने में मुसीबतों को अपने घर पर बुला बैठेगी ।
दुआ की शादी हैदर नाम के लड़के से हुई होती है इनकी शादी को 3 साल हो गए हैं और ये अपनी शादी की चौथी सालगिरह की पार्टी अपने घर पर रखते हैं ।रब से है दुआ शो में न्यू प्रोमो के अनुसार अपनी शादी की सालगिरह के दिन दुआ एक गजल नाम की लड़की से मिलती है और अपनी सहजता और सरलता स्वभाव से उस लड़की को अपनी शादी की सालगिरह के पार्टी में इनवाइट करती है।

प्रोमो के अनुसार यह बातें सामने आ रही है कि गजल का पीछा कुछ गुंडे कर रहे थे जिनसे गजल को बचाने के लिए हैदर ने उन्हें बहुत पीटा था । उसी गजल को जब दुआ अपनी शादी की सालगिरह पार्टी में इनवाइट करती है और वह लड़की उसके घर पर उस पार्टी में आती है तो वह गुंडे गजल का पीछा करते-करते दुआ और हैदर के घर पहुंच जाते हैं । उनकी पार्टी में रंग से भंग कर देते हैं और उनके घर पर हमला बोल देते हैं ।
या देखकर सभी लोग चौकने रह जाते हैं और उस हमले में वह गुंडे दुआ को किडनैप कर लेते हैं दुआ ने तो रहम खा कर गजल को अपने घर पर शादी की सालगिरह पार्टी में इनवाइट किया था । पर गज़ल पर आई हुई मुसीबत दुआ के ऊपर छा गई ? अब दुआ को कौन बचाएगा क्या ग़ज़ल उन गुंडो से दुआ को बचा पाएगी ?ज़ी टीवी शो के इस नए एपिसोड ” रब से है दुआ “के नवीनतम प्रोमो के अनुसार यह पता चल रहा है कि बाद में जब दुआ वापस घर आएगी , तो वह गजल को अपने घर पर रुकने के लिए कहेगी । जबकि उसका पति हैदर इसके खिलाफ होता है , और वह कहता है कि गजल को यहां रोकने की कोई जरूरत नहीं है ।
इसके पीछे गुंडे पड़े हुए हैं वह ना जाने कब कौन सा हमला किसके ऊपर कर दें ।इसलिए इसे जाने दो पर दुआ रहम खा कर उस लड़की गजल को अपने घर पर पनाह देती है ।हैदर दुआ को बहुत समझाता है की ग़ज़ल को यहां मत रोको । पर दुआ एक सच्चे दिल की साफ और नेक लड़की है , इसलिए वह ग़ज़ल पर रहम खा लेती है और उसे अपने घर रोकने किच्छा से उसे अपने घर पर पनाह देती है ।
हैदर दुआ से कहता है कि आज तुम किसकी खुशी के लिए इतनी प्रार्थना कर रही हो कहीं ऐसा ना हो कि कल तुम्हारी खुशियों पर ग्रहण बनकर छा जाए । रब से है दुआ टीवी शो के आने वाले सभी एपिसोड ओं को देखना बहुत ही दिलचस्प होगा । और आप कितने एक्साइटेड हैं दुआ और गजल की कहानी को देखने के लिए हमें कमेंट करके जरूर बताइए । मिलते हैं आपसे ” रब से है दुआ ” के नेक्स्ट आर्टिकल के साथ ।