
कुंडली भाग्य शो के पहले एपिसोड आप देखे होंगे कि किस तरह से अंजलि ऋषभ को मुलिस्ट्रेशन के केस में अंदर फंसा देती है । और पूरा लूथरा परिवार यह सोच रहा है कि इन सब के पीछे अर्जुन का हाथ है अर्जुन ही है जो ऋषभ को झूठे केस में फंसा रहा है पर अर्जुन तो इन सब बातों से अनजान है उसे तो खुद समझ में नहीं आ रहा है क्या सब कुछ क्या हो रहा है एक तरफ ऋषभ लूथरा जो कि उसका सगा भाई है और वहीं दूसरी तरफ अंजलि जोकि अर्जुन की सबसे अच्छी दोस्त है और वह किसी झूठा साबित करें कुछ उसके समझ में नहीं आ रहा है अर्जुन को इस समय किस का साथ देना चाहिए और कौन सही है या अर्जुन सुरवंशी खुद ही नहीं समझ पा रहा है ।
वहीं दूसरी तरफ अपने पति के बारे में दावे के साथ प्रीता लूथरा अंजली से या कहती हैं , कि कुछ भी हो जाए वह कितनी भी झूठ क्यों ना बोल ले , वह अपने पति को बाहर निकाल कर रहेगी । अंजलि के झूठ से उसके झूठे केस से उसके पति ऋषभ लूथरा का कुछ नहीं बिगड़ेगा । बहुत जल्द से जल्द अपने पति को सच्चा साबित कर देगी , क्योंकि वह बहुत ही नेक और सच्चे दिल के इंसान है । और प्रीता अंजलि को चेतावनी देती है कि अपनाया झूठा केस वापस ले लो वरना तुम्हें बहुत पछताना पड़ेगा ।

प्रीता ऋषभ के लिए जिस वकील को रखती है उसे अंजलि दुगनी रकम देकर पहले ही अपना वकील बना लेती है । प्रीता एक कोने में खड़ी अंजलि की ऐसी घटिया और बेशर्म हरकतों के बारे में सोचती रहती है और वह या नहीं समझ पा रही है कि अंजलि की यह बेशर्म हरकतों का पर्दाफाश कैसे करें ।
जब अर्जुन सूर्यवंशी ऋषभ लूथरा से जेल में मिलने जाता है तो ऋषभ के आत्मविश्वास और उसकी आंखों में सच्चाई देखकर वह हिल जाता है वह अर्जुन सूर्यवंशी जो ऋषभ लूथरा को गलत समझ रहा था उस ऋषभ लूथरा की आंखों में सच का चमक देखकर बौखला जाता है पर वह यह भी नहीं झुठला पा रहा है कि अंजलि ने अपने बदन पर कितने गहरे जख्म दिखाएं । वह अंजलि की शरीर पर उस हाथों के निशान को नहीं भूल पा रहा है । अर्जुन को किस का साथ देना चाहिए अपनी मां की आंखों में वाह आंसू भी नहीं बरदास कर पा रहा है जहां दूसरी तरफ उसकी मां राखी लूथरा और बुआ करीना ने उसे उसके परिवार से दूर रहने की शक्त चेतावनी दी है ।
प्रीता की दी हुई धमकियों को याद करके अंजलि मन में सोचती है , कि उसके खिलाफ सबूत प्रीता कभी भी नहीं ढूंढ पाएगी । और उसे यह लगता है कि ऋषभ लूथरा और लूथरा परिवार ने अर्जुन सूर्यवंशी को बहुत परेशान किया है और उसी का बदला लेने के लिए वह ऋषभ पर इतना गंदा इल्जाम डालती है । और अंजलि अपने मन में कहती है कि उसके खिलाफ सबूत ढूंढना तो दूर प्रीता ऋषभ को कभी जेल से बाहर नहीं निकल पाएगी । क्योंकि प्रीता जिस वकील को सबके लिए हायर कर रही थी , उसे पहले ही अंजलि ने अपने लिए रख लिया है ।
जब सृष्टि और प्रीता ऋषभ का केस लड़ने के लिए उस वकील से बात करते हैं तो उन्हें पता चलता है कि अंजलि ने उन्हें पहले ही अपने केस के लिए रख लिया है और यह खबर सुनकर दोनों चौक जाती हैं। और गुस्से में वहां से बाहर चली आती है । सृष्टि बहुत ही परेशान होकर ऋषभ की जमानत के बारे में प्रीता से बात करती है प्रीता सृष्टि को समझाती है कि ऋषभ जी एक सच्चे और नेक इंसान है और उन्हें बाहर निकालने का कोई ना कोई रास्ता में ढूंढ लूंगी ।
इस शो के आने वाले एपिसोड में या देखना काफी दिलचस्प रहेगा क्या अर्जुन सूर्यवंशी अपने भाई ऋषभ लूथरा को छुड़ाने के लिए और सच के लिए प्रीता का साथ देंगे या फिर अर्जुन सूर्यवंशी अंजली का साथ देंगे । आने वाले एपिसोड में आपको इस शो का नया ट्विस्ट दिखाया जाएगा । इस शो में आने वाले नये ट्विस्ट को देखने के लिए आप हमारी रोज के अपडेट को पढ़ते रहिए और कैसी लगी हमारी आज की आर्टिकल में कमेंट करके जरूर बताइए ।