
जैसा कि आप समय पहले एपिसोड में देखा होगा कि मलिश्का को ऋषि लॉन्ग ड्राइव पर ले चल ने के लिए हां कहता है , और वह अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ कुछ टाइम भी बिताना चाहता है ।
वह अपनी पत्नी के साथ कुछ समय अच्छे से बात कर रहा होता है । और मलिश्का यह देखकर गुस्से से बौखला जाती है , वह सोचती है कि ऋषि उसे देख धोखा दे रहा है । उसे लॉन्ग ड्राइव पर ले चलने का वादा करके वह लक्ष्मी के साथ रोमांस कर रहा है पर मलिश्का के साथ नहीं जा रहा है । और वह अपने गंदे दिमाग से उल्टी-सीधी बातें ऋषि और लक्ष्मी के बारे में सोचती है ।और चिल्लाते हुए अपने कमरे की तरफ भागती है मलिश्का बार -बार लक्ष्मी पर या इल्जाम लगाती है कि वही है जो ऋषि को मलिश्का से दूर ले कर चली गई है ।

भाग लक्ष्मी शो के इस एपिसोड में हुई एक नए शख्स की एंट्री ,,,, “कैसा होगा इनका किरदार लक्ष्मी और ऋषि के प्रति ” …….या सब कुछ देख कर और मलिश्का की हालत देखकर किरण समझ जाती है कि उसकी बेटी मलिश्का बहुत ही तकलीफ से गुजर रही है जिन तकलीफों को उसने अपनी जीवन में खुद ही खड़ा किया है अब उन परेशानियों से बाहर कैसे निकले उसे खुद नहीं समझ आ रहा है इसी वजह से किरण मलिश्का को इन परेशानियों से बाहर निकालने के लिए एक लड़की जिसका नाम सोनल बताया जा रहा है उसे फोन करके सब बातों को बताती है और उससे जल्द से जल्द अपने घर पहुंचने का आग्रह करती है सोनल मलिश्का की मदद के लिए बहुत जल्द मलिश्का के घर आने वाली है ।
आज सोनल की एंट्री दिखाई जाएगी ।इधर मलिश्का अपने कमरे में ऋषि और लक्ष्मी के बारे में सोचती रहती है और अपने गुस्से पर काबू ना पाकर सामने का कांच तोड़ देती है । शीशा तोड़ने पर शीशे के बहुत से टुकड़े हो जाते हैं , उसमें से एक टुकड़ा उठाकर अपने आंसू को पूछते हुए और सोचती है , कि उसके पास अब जीने की कोई वजह नहीं बची है। क्योंकि जिससे वह सबसे ज्यादा प्यार करती थी , वही उसे धोखा दे रहा है ।
और अब उसे जीने का कोई हक नहीं है , या सोचते हुए उस कांच के टुकड़े से अपने ऊपर वार करती है और बेहोश होकर फर्श पर गिर जाती है ।इधर मलिश्का की मां किरण यह सोच रही है कि कल जब सोनाल आ जाएगी । तो वह मलिश्का की लाइफ में चल रहे उथल-पुथल को एकदम ठीक कर देगी , पर अगर उस लक्ष्मी की वजह से मेरी बेटी मलिश्का को कुछ हुआ तो मैं उस लक्ष्मी को मार डालूंगी ।तो वहीं दूसरी तरफ लक्ष्मी ऋषि को याद दिलाती है की लक्ष्मी उसकी पत्नी है ।
उसे सिर्फ उसकी चिंता करनी चाहिए , ना की किसी और की ।उसे किसी और की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है उसे बस अपनी पत्नी पर ध्यान देना चाहिए उसकी देखभाल करनी चाहिए । और उसके बारे में ही सोचना चाहिए , दूसरों के बारे में नहीं यह सुनकर ऋषि हंसता हैं और कहता हैं कि मैं तुम्हारी हर आज्ञा का पालन करूंगा क्योंकि तुम मेरी पत्नी हो। जब ऋषि मलिश्का के पास जाता है और उसे फर्श पर खून से लथपथ बेहोश पड़ा देखता है तो वह चौक जाता है , और उसको समझ नहीं आता है कि यह सब क्या हो रहा है , और मलिश्का को लेकर ऋषि काफी परेशान हो जाता है।
सोनल ज्योति अपनी कार से आ रही होती है और लक्ष्मी भी उधर ही जाती है वह सोनल की कार से अचानक टकरा जाती है । अगले एपिसोड में आपको दिखाया जाएगा कि क्या मलिश्का के ऐसा करने से ऋषि मलिश्का की तरफ आकर्षित हो जाएगा । कैसा रहेगा सोनल का बर्ताव ऋषि और लक्ष्मी की जिंदगी में , सोनल कौन सा किरदार निभाने वाली है । हम आपसे मिलते हैं नए आर्टिकल के साथ, और कैसी लगी हमारी आज की आर्टिकल हमें कमेंट करके जरूर बताइए ।