
इससे पहले एपिसोड में आपने देखा होगा कि मीत हुड्डा ने नीलम और लैला का सच सामने लाने के लिए किन किन परिस्थितियों का सामना किया । मीत हुड्डा ने यह भी पता लगा लिया की नीलम ही लैला है और लैला ही नीलम है । यह दोनों अलग अलग ही बल्कि एक ही रूप है । पर फिर भी वह मीत अहलावत को लगा हुआ इंजेक्शन का तोड़ नहीं पता लगा पाती है वह असफल हो जाती है पर फिर भी मीत हुड्डा हार नहीं मानती है वह अपनी कोशिशों में लगी रहती है कि किस तरह से लैला से उन सहर का नाम या फिर उसका तोड़ पता लगा पाए । लेकिन मीत हुड्डा ने यह पता लगाया कि नीलम को स्प्लिट पर्सनैलिटी नाम की कोई बीमारी नहीं है और नीलम का रेप भी नहीं हुआ था ।

नीलम यह सब कुछ झूठा नाटक रच रही है । ईशानी की मदद से मीत को या पता चला कि नीलम प्रताप के बच्चे की मां बनने वाली है उसे झूठा प्यार का नाटक करके मीत के परिवार में आना चाहती थी। लैला के खतरनाक खेल से बचने के लिए मीत हुड्डा पूरे परिवार के साथ मिलकर एक प्लेन बनाती है जहां पूरा अहलावत परिवार शादी की सालगिरह की जस्न की तैयारियों में लगा रहता है वहीं दूसरी तरफ मीत हुड्डा नीलम से उस शहर का काट या उसका नाम पता करने के बारे में प्लान बनाती रहती है ।
हालांकि मीत अहलावत पर जहर का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है । वह सीढ़ियों से भी उतर रहा है , और देख भी सकता है , उसके हाथ काम करना शुरू कर दिए हैं यह सब देख कर नीलम गुस्से से भर जाती है ।मीत अपना भेष बदलकर उस पार्टी में शामिल होती है , वह पूरे परिवार को यह भी बताती है कि जरूर नीलम भेष बदलकर इस पार्टी में फिर से मीत को तकलीफ पहुंचाने या चोट पहुंचाने जरूर आएगी । मुझे शक है , कि कहीं फिर से नीलम वह इंजेक्शन मीत को ना लगा दे । इसलिए सबको चौकन्ना रहना पड़ेगा ।
मीत हुड्डा अपने आप को बदलकर सुरक्षाकर्मी का वेश धारण कर लेती है । और होशियार से अपने मदद करने को कहती है परिवार वालों को बताती है कि मैं होशियार की मदद से नीलम को आज रंगे हाथों पकड़ लूंगी ।पार्टी में आए हुए सभी मेहमानों के बीच में एक ऐसी लड़की है जिस पर मीत हुड्डा को शक हुआ, की यही नीलम है और वह होशियार को इशारा करती है । जैसे ही होशियार को मीत हुड्डा क इशारा मिलता है , वह दोनों उस लड़की के पीछे दौड़ते हैं और उन दोनों की इशारे बाजी को देखते हुए दुपट्टे से अपना चेहरा ढकी हुई लड़की भी वहां से भाग जाती है।

आने वाले एपिसोड में आप सब को यह दिखाया जाएगा कि क्या मीत हुड्डा अपने पति मीत अहलावत को बचाने के लिए नीलम से जीत पाएगी क्या वह नीलम से उस जहर का नाम या फिर उस जहर का तोड पता लगा पाएगी । मीत हुड्डा अपने परिवार को ऐसी खतरनाक लैला जैसी लड़की से बचाने के लिए कौन सा उपाय करेगी और लैला का सच सबके सामने कैसे लेकर आएगी ।मीत हुड्डा होशियार के साथ मिलकर उस लड़के को पकड़ने की कोशिश करती है ।
मीत जब उस लड़की को पकड़ लेती है तो वह कहती है कि उसे पता था वह जरूर इस पार्टी में आएगी और उसके सर से दुपट्टा हटा देती है दुपट्टा हटते ही मीत चौक जाती है क्या उस दुपट्टे के पीछे की लड़की नीलम की है या फिर कोई और यह जानने के लिए आप हमारे अगले आर्टिकल्स को जरूर पढ़िए और कैसी लगी हमारी आशिकी आर्टिकल हमें कमेंट करके बताइए मिलते हैं आपसे अपने ईशानी नेटवर्क के नए आर्टिकल के साथ ।