
कुंडली भाग्य शो के पहले एपिसोड में आपने देखा होगा कि अंजली किस तरह से ऋषभ को अपने चंगुल में फंसाती है, और पुलिस को जाकर बताती है कि ऋषभ ने किस तरह से उसके साथ छेड़छाड़ की है पुलिस ऋषभ को गिरफ्तार करने आती है ऋषभ उनसे कहता है कि वह बस अंजलि की बात मानकर उसे गिरफ्तार नहीं कर सकते हैं उसने ऐसा कुछ भी नहीं किया है । सभी लूथरा परिवार यह खबर सुनकर परेशान होते हैं और दंग रह जाते हैं तभी प्रीता पुलिस से बहस करती है कि वह उसके पति को ऐसे जेल नहीं ले जा सकते हैं उसने ऐसा कुछ नहीं किया है पुलिस उन लोगों को समझाती है कि कानून के कार्यवाही में दखल देना जुर्म है और कोई भी बीच में नहीं आ सकता मुझे इन्हें गिरफ्तार करके ले जाना होगा इनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है इसलिए ऋषभ लूथरा को पुलिस स्टेशन जाना ही होगा ।

अंजली बहुत अच्छी तरह से जानती है कि वह झूठ बोल रही है ऋषभ लूथरा को वह लड़की फंसा रही है । अंजली मीडिया वालों के सामने भी यह बता देती है कि ऋषभ लूथरा ने उसके साथ छेड़छाड़ की है । हर जगह पूरी मीडिया के सामने और सबके सामने अंजलि ऋषभ लूथरा की इज्जत उड़ाने पर तुली हुई है जबकि प्रीता और महेश उसे यकीन दिला रहे हैं कि वह उसे छुड़ा लेंगे रेशम से कहते हैं कि तुम जरा भी टेंशन मत लेना हम तुम्हें जल्दी छुड़ा लेंगे
मीडिया वाले प्रीता से सवाल करते हैं चक्की प्रीता उन्हें बताती है कि उसका पति ऋषभ लूथरा बिल्कुल निर्दोष है उसने कुछ भी नहीं किया है और इतना कहकर वह अंदर चली जाती है करीना मीडिया वालों के सामने बताती है कि अर्जुन सूर्यवंशी हमारे बेटे ऋषभ लूथरा को झूठे केस में फंसा रहा है वही है जो हमारे बेटे को फंसाने की कोशिश कर रहा है पर हमारा बेटा निर्दोष है उसने कुछ भी नहीं किया है ।
कुंडली भाग्य सो के आने वाले एपिसोड में प्रीता अर्जुन सूर्यवंशी को बहुत कुछ उल्टा सीधा सुनाती है और उससे कहती है कि चुपचाप या केस वापस ले लो तुम मेरे पति को ऐसे कैसे फंसा सकते हो जब कि तुम जानते हो कि मेरा पति ऋषभ लूथरा कितना सीधा और सच्चा इंसान है वह किसी लड़की को छेड़ना तो दूर उस किसी पर नजर उठाकर भी नहीं देखता है । अर्जुन सूर्यवंशी प्रीता से कहता है कि तुम मुझ पर ऐसे आरोप नहीं लगा सकती मैंने तुम्हारे पति को गिरफ्तार नहीं करवाया है ना ही कोई उस पर झूठा इल्जाम लगाया है । और वह प्रीता को बताता है कि मुझे नहीं पता कि अंजलि कहां है वह कल रात से घर भी नहीं आई है मैं खुद उसके बारे में सोच सोच कर परेशान हो रहा हूं कि आखिर वह बिना बताए कहां चली गई है ।
प्रीता अर्जुन सूर्यवंशी को चेतावनी देती है कि वह नहीं जानता कि वह अपने परिवार को बचाने के लिए क्या क्या कर सकती है मेरा परिवार मेरे लिए क्या मायने रखता है यह तुम्हें नहीं बताया अर्जुन सूर्यवंशी और मैं अपने परिवार और अपने पति को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं तुम चाहे लाख कोशिश भी कर लो तुम मेरे पति का कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते और मैं जानती हूं कि तू अंजलि के आड़ में उसके पीछे छुप कर मेरे पति पर झूठा इल्जाम लगा रहे हो पर तुम उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे ।
सभी लोग ऋषभ की जमानत की बात कर रहे हैं प्रीता और महेश इसी कोशिश में लगे हुए हैं कि कितनी जल्दी ऋषभ लूथरा की जमानत करवाया और उसे घर लेकर आए अर्जुन भी पुलिस स्टेशन पहुंचता है और अंजलि को सामने देखकर उससे पूछता है कि यह सब क्या चल रहा है अंजलि अर्जुन को देखकर अपने आंखों में आंसू भर के रोती है और अर्जुन के गले लग कर कहती है कि ऋषभ लूथरा ने उसकी इज्जत पर हाथ डाला है और वह अर्जुन को गले लगा कर सब कुछ बताती है पर कुंडली भाग्य शो के आने वाले एपिसोड में आपको या दिखाया जाएगा कि क्या अर्जुन अंजलि पर भरोसा करेगा क्या अर्जुन सूर्यवंशी जोकि करण लूथरा है वह अपने भाई ऋषभ लूथरा परिया इल्जाम बर्दाश्त कर पाएगा कुंडली भाग्य शो की इस आने वाले एपिसोड में क्या होने वाला है जानने के लिए हमारे रोज के अपडेट को पढ़ते रहिए और कैसी लगी हमारी आज की आर्टिकल हमें कमेंट करके जरूर बताइए।