
ज़ी टीवी पर एक नया टीवी सीरियल “लग जा गले “नाम से आने वाला है , जिसकी कलाकार काफी रोमांचक दिख रहे हैं , लग जा गले नाम का शो ज़ी टीवी पर 7 फरवरी 2023 शाम 6:30 बजे आने वाला है । “लग जा गले “शो में मेन करेक्टर मेल लीड नामिक पाल निभाएंगे , महिला लीड तनीषा मेहता निभाते हुए नजर आ रही है । यह शो देखने में काफी दिलचस्प होने वाला है , इस शो की कहानी बहुत ही अनोखी कहानी होने वाली है । अब देखना तो यह है कि यह आने वाला नया शो दर्शकों पर क्या प्रभाव डालता है । और संदीप सिखंड नए धारावाहिक शो का निर्माण कर रहे हैं । इस शो का प्रोमो भी आउट कर दिया गया है ।
यहां पर ज़ी टीवी पर रिलीज होने वाला या नया शो ” लग जा गले ” का विवरण , उस पर टिप्पणी , उसकी टीआरपी रेटिंग, उसका लिखित अपडेट और काफी कुछ बताया जा रहा है।
इस शो को ज़ी कन्नड़ पर गट्टीमेला द्वारा रिमेक हुआ धारावाहिक बताया जा रहा है । गट्टीमेला 2020 में कन्नड़ टेलीविजन पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला डेली सोप धारावाहिक है । इसी शो के आधार पर ” लग जा गले ” शो का रिमेक आने वाला है ।

ज़ी टीवी पर आने वाला नया शो ” लग जा गले ” इसकी कहानी शिव और इशानी पर बनी हुई है , जो कि एक दूसरे से शादी नहीं करना चाहते हैं, पर फिर भी वह दोनों एक दूसरे शादी करने के लिए बाध्य हैं । इसके पीछे एक बहुत ही गंभीर कारण छुपा हुआ है । शिव टाइम पर चलने वाला एक पंक्चुअल टाइम का आदमी दिखाया गया है , जो कि टाइम से अपने काम को करना पसंद करता है । यह जिसे किसी काम में लेट हो जाता है तो वह बहुत ही तेज अपनी गाड़ी चलाता है । तो वहीं दूसरी तरफ ईशानी भी एक दृढ़ संकल्प वाली लड़की दिखाई गई है यह दोनों सड़क पर आपस में टकरा जाते हैं ।
जब शिव और इशानी आपस में सड़क पर टकराते हैं, तो इशानी शिव को ताने मारती है , और कहती है कि वह अपनी होने वाली पत्नी से इतना डर गया , कि वह उसको देखकर लड़खड़ा गया । तभी शिव कहता है कि मुझे तुमसे शादी करने में कोई इंटरेस्ट नहीं है , ना ही मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं और ना ही तुमसे डरता हूं । आने वाले इस नए शो ” लग जा गले ” में दर्शकों के लिए यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा , की अगर यह दोनों एक दूसरे से आपस में इतनी नफरत करते हैं , तो फिर यह लोग शादी क्यों कर रहे हैं । यह कहानी दर्शकों के लिए कौन सा नया रहस्य इस शो के जरिए ला रही है । इस शादी के पीछे छुपे हुए रहस्यमई कारण को जानने के लिए ज़ी टीवी पर आने वाले इस नए शो ” लग जा गले ” को जरूर देखिए ।
आने वाले नए शो ” लग जा गले ” की खबरों के हिसाब से ऐसी बातें सामने आ रही है , कि इस शो की टीआरपी रेटिंग को अभी जोखिम में देखा जा रहा है। इस शो की टीआरपी रेटिंग के बारे में अभी ज्यादा कुछ बातें सामने नहीं आ पा रही हैं । ज़ी टीवी के दर्शकों को यह भी बताया जा रहा है कि यह शो शाम 6:30 बजे शुरू होने वाला है । जिसकी वजह से या ज़ी टीवी के प्रिय दर्शकों के किसी भी धारावाहिक की जगह नहीं ले रहा है , इस शो को 7 फरवरी 2023 से शाम 6:30 बजे प्रसारित किया जा रहा है ।
” लग जा गले ” के मेन मेल लीड ” नामिक पाल “इस शो मे काम करने से पहले स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक “कसौटी जिंदगी की” , “एक दीवाना था ” , “एक दूजे के वास्ते “,में उनकी मुख्य भूमिकाओं के लिए जाना जाता है ।स्टार प्लस के शो में “कसौटी जिंदगी की” धारावाहिक में विराज के रूप में काम करने के बाद यह काफी प्रसिद्ध हो चुके हैं । संदीप सिकंद के बनाए हुए इस नए धारावाहिक “लग जा गले ” के वजह से नामिक पॉल और तनीषा मेहता ज़ी टीवी के पर्दे पर फिर से वापस आ रहे हैं । तनीषा मेहता और नामिक पाल के साथ-साथ इस शो में नीलम पठानिया और आर्यन अरोड़ा भी नजर आएंगे । तो आप जी टीवी के इस नए शो ” लग जा गले ” को देखने के लिए कितने एक्साइटेड हैं , हमें कमेंट में जरूर बताइए । ज़ी टीवी के इस नए शो की कहानी को जानने के लिए हमारी अपडेट को पढ़ते रहिए गा धन्यवाद।