
31 जनवरी 2023 में कुंडली भाग्य शो के आने वाले इस एपिसोड में जहां एक तरफ प्रीता अर्जुन से शादी करने के लिए तैयार हो गई है , तो वहीं दूसरी तरफ पृथ्वी को यह बात किसी भी कीमत पर हजम नहीं हो पा रही है । और पृथ्वी अपने दिमाग का इस्तेमाल करता है और सोचता है कि क्यों ना इस बार ऋषभ लूथरा को अपना मोहरा बनाया जाए जब ऋषभ अपने ऑफिस जा रहा होता है तो पृथ्वी रास्ते में ही उसे रोक लेता है और अपने समय में से 5 मिनट देने के लिए उसे कहता है । ऋषभ लूथरा पृथ्वी की बात सुनने के लिए एकदम से तैयार नहीं होता है और उसे रास्ता छोड़ने के लिए कहता है तभी पृथ्वी ऋषभ से बात करने के लिए प्रीता का नाम लेता है । पृथ्वी ऋषभ से कहता है कि वह प्रीता और अर्जुन की शादी के बारे में कुछ ऐसा जानता है जिससे वह इस शादी को रोक सकता है और उसका ही प्रस्ताव लेकर वह ऋषभ के पास आया है ।

पृथ्वी ऋषभ को भड़काता है उसके कान भरने की कोशिश करता है , पृथ्वी को या डर लग रहा है कि यदि अर्जुन और प्रीता की शादी हो जाएगी , तो लूथरा परिवार से बदला लेने का पृथ्वी का प्लान धरा का धरा रह जाएगा। और वह ऐसा नहीं होने देगा अपनी इतने दिनों की मेहनत वह बरबाद नहीं जाने देगा । इसीलिए पृथ्वी ऋषभ को अपना मेन मोहरा बनाता है । पृथ्वी अपने आपको अशांत महसूस करता है और ऋषभ से कहता है कि वह किसी भी तरह प्रीता के नाम पर प्रॉपर्टी के पेपर्स पर अर्जुन के साइन करवा ले यदि ऐसा हो जाएगा तो प्रीता को अर्जुन से शादी भी नहीं करनी पड़ेगी और अर्जुन सूर्यवंशी लूथरा परिवार से हार जाएगा ।
पृथ्वी की बातें सुनकर ऋषभ को गुस्सा आता है , और वह गुस्से से पृथ्वी से अपना रास्ता छोड़ने की बात करता है । और कहता है कि तुम अपना रास्ता पकड़ो , और मेरा रास्ता छोड़ो मुझे और मेरी फैमिली को अर्जुन से कैसे निपटना है यहां मैं बहुत अच्छी तरह से आता है इसके लिए हमें तुम्हारे मदद की आवश्यकता नहीं है । ऋषभ लूथरा पृथ्वी को यह भी समझाता है कि प्रीता के जीवन से वह दूर रहे हमारी लाइफ में तुम्हें इंटरफेयर करने की कोई भी जरूरत नहीं है हमें अपना जीवन कैसे जीना है , ये हमें बहुत अच्छी तरह से आता है ।
प्रीता ने अर्जुन से शादी करने के लिए हां कहा तो घर के सभी सदस्य बहुत ही आश्चर्य है और उन लोगों को यह नहीं समझ में आ रहा है कि आखिर प्रीता ऐसा क्यों कर रही है वहीं दूसरी तरफ ऋषभ अपने मन को यह कहकर समझा लेता है कि प्रीता जो कुछ भी कर रही है वह सही कर रही होगी । पर अंदर ही अंदर ऋषभ बहुत ही दुखी है तभी सृष्टि करीना और कृतिका अर्जुन से कहते हैं कि वह प्रीता से शादी ना करें फिर चाहे वह बदले में उनका घर ही क्यों ना ले ले पर प्रीता को छोड़ दें । तभी अर्जुन सूर्यवंशी उन लोगों को या समझाता है कि मैं प्रीता से शादी कर के ही रहूंगा । प्रीता की शादी करने से मुझे कोई भी नहीं रोक सकता है ।
और लूथरा फैमिली में उन लोगों को यह भी बताता है कि मुझे अपनी ईमानदारी साबित करने के लिए यदि प्रीता के नाम अपनी सारी प्रॉपर्टी कर देनी पड़ी तो मैं तुरंत कर दूंगा लेकिन मैं प्रीता से शादी करके रहूंगा । अर्जुन सूर्यवंशी के ऐसा बोलने पर लूथरा परिवार की सभी औरतें ही नहीं बल्कि ऋषभ भी अंदर से हिल जाता है और वह अपने मन में या सोचने लगता है कि आखिर अर्जुन प्रीता के लिए इतना क्यों कर रहा है ।
कुंडली भाग्य शो के आने वाले एपिसोड में या दिखाया जाएगा , की क्या ऋषभ पृथ्वी मल्होत्रा की बात मानकर प्रीता के जरिए अर्जुन से सभी प्रॉपर्टी के पेपर पर साइन करवा लेगा । लूथरा की प्रॉपर्टी को हथियाने के लिए पृथ्वी मल्होत्रा का अगला कदम क्या होगा , यह जानने के लिए आप हमारी रोज की अपडेट को पढ़ते रहिए । और कैसी लगी हमारी आज की यह नई आर्टिकल हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद ।