
कुमकुम भाग्य की आने वाले एपिसोड में आप सब को देखने को मिलेगा कि अब एक ऐसी सिचुएशन आने वाली है जिसमें रणवीर प्राची और काया तीनों एक ही साथ में नजर आने वाले हैं लेकिन यह होगा एक लव ट्रायंगल
जिसमें रणवीर और प्राची के बीच में काया आने वाली है
रणबीर प्राची से प्यार करता है और प्राची रणवीर से दोनों अपनी बेटी के मरने का कारण एक दूसरे को समझते हैं इसलिए वह दूर हो चुके हैं लेकिन एक बार फिर से किस्मत उन्हें एक दूसरे के साथ ले आई है जिसमें आपको देखने को मिलेगा रणवीर और प्राची की मुलाकात का कारण बनने वाली है उन्हीं की बेटी जिसका नाम अब खुशी है और भी बहुत कुछ खास दिखाया जाएगा आने वाले एपिसोड में

आने वाले एपिसोड में आप सब को देखने को मिलेगा कि अब रणबीर और काया के बीच में थोड़ी यहां पर अनबन और लड़ाई होते हुए दिखाई देगी लेकिन कहीं ना कहीं काया के मन में रणवीर को लेकर प्यार जागने वाला है और आने वाले एपिसोड में रणवीर प्राची को बार-बार ढूंढने की कोशिश करेगा जिसे लेकर काया उसके ऊपर गुस्सा होते हुए नजर आएगी कि आखिर में तुम्हारा काम करने में कोई ध्यान नहीं तुम पता नहीं किस बात में खोए रहते हो इस बात का जवाब ना देकर रंग वीर आगे बढ़ जाता है
वहीं दूसरी तरफ प्राची के लिए चैलेंज आ गया है उसकी कंपनी के लोग ही उसे शक की नजर से देख रहे हैं उनको सही काम पर लगाना और कंपनी को प्रॉफिट दिलाना अब सारी जिम्मेदारी प्राची के ऊपर हो चुकी है और कहीं ना कहीं उनका बिजनेस रणबीर और प्राची को एक दूसरे के आमने सामने लाकर खड़ा करने वाला है तो आप कितने ज्यादा एक्साइटेड हैं आने वाला एपिसोड देखने के लिए कमेंट करके जरूर बताना