
राधा मोहन सो के आने वाले एपिसोड में यह दिखाया जाएगा कि जब राधा अदालत में बयान देकर गुनगुन को उसके नानी को ले जाने से रोक देती है और मोहन के हक में गवाही देती है तभी कादंबरी का दिल राधा के लिए पिघल जाता है और दामिनी गुस्से से भर जाती है दामिनी गुस्से से बाहर भागती है और उसके पीछे कावेरी दौड़ती हुई उसका पीछा करती है तभी गुनगुन की दादी कादंबरी राधा को धन्यवाद देती है और गुनगुन और मोहन के हक में गवाही देने के लिए उसका आभार प्रकट करती है और राधा से कहती है कि तुमने गुनगुन को नर्मदा के साथ जाने से बचा लिया तुमने हम लोगों पर बहुत बड़ा एहसान किया है ।
तभी वहां मोहन आता है और कादंबरी मोहन को समझाती है कि राधा को उसके किए की माफी दे दो जो कुछ भी राधा ने किया वह सब कुछ भूल कर उसे माफ कर दो । राधा ने केस को जीता कर मोहन की बहुत बड़ी मदद की है , और यह साबित कर दिया है कि राधा गुनगुन से बहुत प्रेम करती है और गुनगुन के लिए राधा ने बहुत कुछ किया भी है और गुनगुन के प्यार के लिए वह कुछ भी कर सकती है इसलिए अपनी बेटी की भलाई के लिए राधा ने तुम्हारे साथ इस परिवार के साथ जो कुछ भी किया भूल जाओ और उसे माफ कर दो ।

कादंबरी मोहन को यह भी बताती है कि वह राधा को अपने घर की बहू मान कर उसे घर की चाबी देने जा रही है जिसे सुनकर मोहन हैरान हो जाता है और अपनी मां कादंबरी से कहता है कि वह राधा को कभी भी माफ नहीं कर सकता है राधा ने जो कुछ भी उसके साथ किया है वह उसे कभी नहीं भूल पाएगा । मोहन अपनी मां कादंबरी के सामने यह भी कसम खाता है कि राधा नहीं तो उसके साथ विश्वासघात किया है उसके लिए वह कभी भी किसी के भी कहने पर राधा को माफ नहीं कर पाएगा ।
मोहन राधा के ऊपर बहुत चिल्लाता है उसे कहता है कि तुमने जो कुछ भी चाहा वह सब कुछ तुम्हें मिल गया तुमने जिन जिन चीजों की कामना की वह सब तुम्हें फ्री में मिल रही है । पहले तुमने मुझसे जबरदस्ती शादी की और अब तुम मेरे कमरे में रहने के लिए जबरदस्ती घुस आई और इतना तुम्हारे लिए काफी नहीं था जो अब मेरी मां तुम्हें इस घर की चाबियां सौपने जा रही है । राधा यह सुनकर बहुत ही हैरान रहती है और मन ही मन में सोचती रहती है तभी मोहन उससे कहता है कि तुम भले ही गुनगुन की मां और मेरी मां की बहू बन जाओ पर मेरी पत्नी तुम कभी नहीं बन सकती हो।
मोहन विश्वासघात से इतना परेशान हो गया है उसे सच और झूठ का पता ही नहीं चल पा रहा है दामिनी ने उस पर ऐसा दाव खेला था जूते दामिनी सच्ची और राधा झूठी नजर आ रही है । आपको राधा मोहन के आने वाले एपिसोड में यह दिखाया जाएगा कि क्या मोहन अपनी बात पर कायम रह पाएगा या फिर राधा का प्यार और प्रतिज्ञा मोहन के दिल को पिघला देगी । आपको आने वाले एपिसोड में नया ट्विस्ट या दिखाया जाएगा कि दामिनी राधा को इस घर से बाहर निकालने के लिए अब कौन सी नई चाल चलेगी राधा मोहन शो के इसने एपिसोड को देखने के लिए आप हमारी रोज के अपडेट को पढ़ते रहिए और कैसी लगी हमारी आज की यह आर्टिकल हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद ।