
आपने पहले एपिसोड में देखा होगा कि प्राची के प्रेग्नेंट होने की खबर जहां रणवीर को ही पता थी प्राची के बेहोश होने के कारण डॉक्टर आती हैं और यह खबर पूरे घर वालों को पता चल जाती है कि प्राची प्रेग्नेंट है रणवीर की मां पल्लवी यह सुनकर बहुत गुस्सा होती है और कहती है कि अगर प्राची प्रेग्नेंट है तो यह बच्चा मेरे बेटे रणवीर का नहीं बल्कि किसी और का है। प्राची के प्रेगनेंसी की खबर सुनकर रणबीर की दादी और रणबीर के पापा विक्रम कोहली बहुत खुश होते हैं वहीं दूसरी तरफ रिया आलिया और पल्लवी तीनों गुस्से से बौखला जाते हैं ।

रिया के बच्चे को मारने की कोशिश के इल्जाम में प्राची को पल्लवी घर से चले जाने को कहती है पर प्राची के प्रेगनेंसी की खबर सुनकर सब लोग बहुत चिंतित होते हैं । रणवीर या चिल्ला चिल्ला कर कहता है , कि प्राची के पेट में पल रहा बच्चा मेरा है और प्राची प्रेग्नेंट है यह बात मुझे बहुत पहले से पता थी घर के हालात सही ना होने के कारण मैं किसी को यह सच्चाई नहीं बता पाया कि प्राची प्रेग्नेंट है और मैं पापा बनने वाला हूं ।
पल्लवी जहां प्राची को घर से निकाल रही थी वहीं दूसरी तरफ जब प्राची घर से जा रही होती है । तो रणवीर उसे रोकने की बहुत कोशिश करता है रणवीर की दादी भी प्राची के इस फैसले से बहुत दुखी होती है और कहती है कि बेटा इस घर को मत छोड़ कर जाओ । प्राची को रोकने वाला कोई नहीं होता है , प्राची अपना सामान लेकर घर से बाहर जा ही रही होती है कि पल्लवी अचानक से आकर प्राची को रोक लेती है और कहती है कि यह कहीं नहीं जाएगी मेरी बहू प्राची इस घर को छोड़कर कहीं नहीं जाएगी।पल्लवी कहती है कि मैंने रिया और आलिया के कहने में प्राची को बहुत परेशान किया है । इसकी माफी मुझे कहीं नहीं मिल सकती फिर भी प्राची में तुम्हारे सामने हाथ जोड़कर खड़ी हूं प्लीज मुझे माफ कर दो और कृपया करिए घर छोड़कर मत जाओ । अगर तुम यह घर छोड़ कर चली जाओगी तो मैं अपने आप को कभी माफ नहीं कर पाऊंगी प्लीज तुम इस घर को छोड़कर मत जाओ ।

पल्लवी का प्राची के खिलाफ खेला हुआ नया खेल…….
प्राची को इस घर से जाने से रोकने का पल्लवी का बहुत बड़ा मकसद है वह प्राची को प्यार या ममता से नहीं बल्कि अपनी खुदगर्जी से इस घर से नहीं जाने देना चाहती है ।पल्लवी ने यह प्लान बनाया है कि , जब प्राची इस बच्चे को जन्म दे देगी तो बच्चे को लेकर प्राची को इस घर से निकाल दूंगी पल्लवी का यह बहुत बड़ा षड्यंत्र है जो प्राची नहीं समझ पा रही है। प्राची को लग रहा है कि उसे उसकी मां वापस मिल गई है उसकी सास पल्लवी जो उसे कभी इस घर में देखना नहीं पसंद कर रही थी । आज माफी मांग कर खुद ही उसको इस घर में रोक रही है प्राची को लगता है कि पल्लवी को अपनी गलती का एहसास हो गया है और वह खुशी खुशी पल्लवी को माफ कर देती है और बहुत खुश होती है ।
रणबीर प्राची को मनाने की कोशिश कर रहा है वह राखी के दिन में फिर से वही अपनी जगह बनाना चाहता है , वह चाहता है कि प्राची और रणवीर दोनों एक साथ मिलकर पिछली सारी बातों को भूल कर अपना एक नया जीवन शुरू करें प्राची को या यकीन दिलाता है। कि वह चाहे या ना चाहे रणवीर हमेशा उसकी मदद और उसकी सहारे के लिए तैयार रहेगा। उधर रणवीर की दादी पल्लवी से कहती है कि तुम्हारे इस फैसले से मैं बहुत खुश हूं आज सच में या लग रहा है कि मेरी बहू मुझे वापस मिल गई है मेरी बहू ने अपनी बेकसूर बहू को अपना लिया क्या सच है क्या गलत है इसका फर्क मेरी बहू को समझ में आ गया और मैं बहुत बहुत खुश हूं तो पल्लवी कहती है कि मम्मी जी ऐसा कुछ भी नहीं है मैं घर में कुछ भी किसी के साथ अन्याय नहीं होने दूंगी जो प्राची का हक है वह उसे मिलेगा और कुछ दिन बाद भी उसे वही मिलेगा जो डिजर्व करती है ।
क्या प्राची अपने सास पल्लवी के इस खेल को समझ पाएगी ? क्या पल्लवी के अचानक बदल जाने का राज सबके समझ में आएगा ? क्या होने वाला है आगे , यह जानने के लिए हमारे अगली अपडेट को पढ़ते रहिए और कैसी लगी हमारी आज की है कुमकुम भाग्य की आर्टिकल हमें कमेंट में जरूर बताइए।