
जैसा कि आपने पहले एपिसोड में देखा होगा कि किस तरह से बलविंदर ऋषि के हाथ पर हमला करके उसे गहरी चोट पहुंचाकर ओबेरॉय मेंशन से भाग जाता है ऋषि बलविंदर के पीछे दौड़ने की कोशिश करता है ऋषि चाहता है कि बलविंदर किसी भी हालत में भागना नहीं चाहिए अगर वह अब की बार भाग गया तो उसे पकड़ना मुश्किल हो जाएगा और इन सब के पीछे किसका हाथ है या सच भी सामने नहीं आ पाएगा। ऋषि बलविंदर के पीछे दौड़ता है तभी लक्ष्मी और बाकी घर वाले उसे रोक लेते हैं ऋषि को बाहर नहीं जाने देते हैं क्योंकि ऋषि के हाथ में काफी गहरी चोट आई रहती है।

बलविंदर कार से भाग रहा होता है और आयुष उसका बाइक से पीछा करता है बलविंदर तेजी से भागता रहता है आयुष उसके पीछे बाइक लेकर दौड़ता रहता है और अचानक में एक ट्रक आ जाता है और आयुष की बाइक में ठोकर मार देता है जिससे आयुष घायल हो जाता है और रोड पर गिर जाता है और बलविंदर इसी मौके का फायदा उठाकर आयुष को मारता है और उसका गला दबा देता है और बलिंदर को लगता है कि आयुष खत्म हो गया है वाह या खबर मलिश्का को सुनाता है आयुष की चोट लगने की खबर सुनकर मलिश्का हैरान हो जाती है।
आयुष अकेले ही घर से बलविंदर को पकड़ने के लिए जाता है इसलिए पूरे घरवाले बहुत ही परेशान हो रहे होते हैं काफी समय हो गया है पर अभी आयुष घर वापस नहीं आया है पूरी फैमिली बहुत परेशान होती रहती है लक्ष्मी भी बहुत परेशान होती है कि आयुष अकेला है कहीं बलविंदर उस को नुकसान न पहुंचा दे। पर एक दूसरे को सब दिलासा देते रहते हैं की कुछ नहीं हुआ होगा आयुष एकदम ठीक होगा अभी ठीक-ठाक बलविंदर को पकड़कर का घर लेकर आ जाएगा।

उधर मलिश्का सोच में डूबी रहती है कि यह आयुष को कुछ हो जाएगा तो यह अच्छा नहीं होगा बलविंदर ने अनजाने में यह क्या कर दिया उसे आयुष को नहीं मारना चाहिए था अब तूने बलविंदर बचेगा और ना ही मैं मलिश्का यही सोच सोच कर परेशान में रहती है वह क्या करें क्या ना करें उसकी कुछ समझ में नहीं आता है।
भाग लक्ष्मी सो के इस एपिसोड में एक नई लेडीस इंस्पेक्टर ने ले लिया एंट्री। यह केस अब पुलिस केस बन चुका है अब इसे पुलिस ही सुनी जाएगी पुलिस की एंट्री होते ही मलिश्का के होश उड़ जाते हैं इस नई लेडीस पुलिस इंस्पेक्टर का नाम दुर्गा देवी सिंह होता है और यह बहुत ही हार्ड पुलिस ऑफिसर है पुलिस ऑफिसर को देखकर मलिश्का दंग रह जाती है मलिश्का अभिया डरी हुई है कि उसकी सच्चाई सामने आ जाएगी आप मलिश्का की सच्चाई सामने आने से कोई नहीं रोक सकता है। कैसी लगी हमारी आज की भाग्यलक्ष्मी की अपडेट हमें कमेंट में जरूर बताइए।