
जैसा कि आपने पहले एपिसोड में देखा होगा कि बलविंदर अपने आप को ऋषि के कमरे वाले वॉशरूम में लॉक कर लेता है वह दरवाजा नहीं खुलता है ऋषि लक्ष्मी और आयुष तीनों बहुत ही कोशिश करते हैं लेकिन फिर भी बलविंदर दरवाजा नहीं खुलता है। ऋषि और लक्ष्मी दोनों बलविंदर की रखवाली करने के लिए अपने कमरे में रात भर जागते रहते हैं और बैठे रहते हैं। बलविंदर की हर गेम में मलिश्का शामिल रहती है जो कुछ भी बलविंदर करता है मलिश्का के कहने पर करता है।

आने वाले एपिसोड में आपको या दिखाया जाएगा कि किस तरह से मलिश्का कॉकरोच को देखकर डर जाती है और ऋषि के पास जाकर चिपक जाती है रिसीव से समझाता है कि कॉकरोच को देखकर ऐसे नहीं डरते हैं यह छोटे बच्चों वाली हरकतें होती हैं तभी लक्ष्मी वहां आ जाती है और आकर ऋषि को समझाती है कि बाहर वाली लड़कियों के साथ सावधानी से बर्ताव किया करो बाहर के लोगों के साथ इतनी नरमी से पेश आने की जरूरत नहीं है ।
बलविंदर किसी तरह से वहां से बाहर आता है और बाहर आते ही वह लक्ष्मी को पकड़कर उसकी गर्दन पर चाकू रख देता है ऋषि जाकर लक्ष्मी को बचाता है इतने में बलविंदर ऋषि की हाथ पर चाकू से वार कर देता है ऋषि के हाथ पर चाकू से वार करने के बाद बलविंदर वहां से भाग जाता है बलविंदर पहले से ही मलिश्का के साथ मिलकर भागने की कई बार कोशिश कर चुका है। मलिश्का की यह सच्चाई सबके सामने ना आए इसी वजह से मलिश्का चाहती है कि बलविंदर यहां से जल्द से जल्द भाग जाए मलिश्का और उसकी मॉम मिलकर बलविंदर को यहां से भगाने पर तुले हुए हैं।

ऋषि पर चाकू से वार करने के बाद बलविंदर भागने की कोशिश करता है तभी ऋषि उसके पीछे दौड़ता है और लक्ष्मी ऋषि को रोक लेती है क्योंकि लक्ष्मी को पता है कि ऋषि का मार्केश दोष 2 दिन तक बहुत ही भारी है इसी वजह से लक्ष्मी ऋषि को बलविंदर के पीछे जाने से रोकती है और लक्ष्मी कहती है कि ऋषि तुम कहीं नहीं जाओगे अगर बलविंदर भाग रहा है तो उसे भागने दो लक्ष्मी की बोली हुई है बात मलिश्का की भी पॉइंट बन जाती है।लक्ष्मी अपने पति ऋषि को मार्केश से बचाने के लिए उसे बलविंदर के पीछे जाने से रोकती है , और कहती है कि यदि बलविंदर भाग जाए तो उसे भागने दो ।
लक्ष्मी के यह कहते हैं पूरे घरवाले उसे शक की नजरों से देखने लगते हैं जो कि मलिश्का यही चाहती है , कि किसी तरीके से उसके सर से यह इल्जाम हटकर किसी और के सर पर आ जाए । लक्ष्मी का ऋषि को उसके मार्केश दोष से बचाना क्या लक्ष्मी के लिए घातक बन जाएगा ? क्या मलिश्का का किया हुआ सारा कांड लक्ष्मी के सर आ जाएगा ? आगे की जानकारी के लिए आप हमारे अगले अपडेट्स को पढ़ते रहिए और कैसी लगी आज की हमारी यह आर्टिकल हमें कमेंट में जरूर बताइए ।