
जैसा कि आपने पहले एपिसोड मैं देखा होगा कि मंजरी ही मीत हुडा है अपने साथ किए हुए का बदला लेने के लिए मासूम और मानुषी दोनों को बेनकाब करने के लिए मीत हुड्डा ही मंजरी बनकर अहलावत परिवार में आई है। मीत अहलावत को पहले से ही बार बार शक होता रहता है कि यह मंजरी नहीं मीत ही है। वह मंजरी की सच्चाई सामने लाने के लिए नई-नई तरकीब अपनाते रहता है। पर मीत हुड्डा सबके सामने मछली बनकर इसीलिए आई है कि वाह मानुषी से अपने बेटे का पता ले सके वाह यह जानती है कि यह सब कुछ आसान नहीं है मानुषी बहुत ही चालाक है और उसके साथ मासूम मिली हुई है।मीत ऐलावत ने किया मंजरी को शादी के लिए प्रपोज….

मीत को यह पक्का यकीन है कि यह लड़की मंजरी नहीं बल्कि मीत हुडा ही है वह अपने मन में ठान कर बैठा हुआ है कि यह लड़की घर में चाहे सबके सामने मंजरी बनकर फिरती ही क्यों ना रहे मैं इसकी सच्चाई सबके सामने लेकर आऊंगा इसलिए मीत ऐलावत ने मिठोड़ा की सच्चाई सामने लाने के लिए मंजरी को शादी के लिए प्रपोज किया। मीत ऐलावत को यह अच्छी तरह पता है कि शादी का प्रपोजल सुनकर कि मीत मंजरी से प्यार करने लगा है यह बात मीत हुड्डा से बर्दाश्त नहीं होगी और वह गुस्से में कुछ ना कुछ कदम जरूर उठाएगी जिससे उसका धोखेबाज चेहरा सबके सामने आ जाएगा।
मीत ऐलावत ने मंजरी को शादी के लिए प्रपोज किया और मीत हुड्डा के दिल पर या बात लग गई कि उसका पति मीत ऐलावत मीत हुड्डा को धोखेबाज समझता है और मंजरी से प्यार करने लगा है यह सुनकर मीत हुड्डा थोड़ा बहुत दुखी होती है पर वह अपने पति को यह सच्चाई नहीं बता सकती कि वह मंजरी नहीं बल्कि उसकी पत्नी मीत है क्योंकि उसके घर में ही दो ऐसे दुश्मन है जिन्होंने उसको मारने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी नीत मानुषी और मासूम को बेनकाब करने के लिए यह सब कुछ खेल खेल रही है।पर मीत अहलावत को यह लगता है कि, मैं थोड़ा फिर से उसके घर को बर्बाद करने के लिए उसके घर में आई है फिर से वह उसके जीवन में उसे धोखा देने के लिए आई है वह मीत हुड्डा से बहुत ही नफरत करने लगा है।

मीत अपने परिवार को बचाने के लिए कुछ भी कर सकती है उसे किसी भी हालत में अपना बच्चा मानुषी से वापस लेना है और वह बस अपने बच्चे की वजह से चुपचाप यहां सब कुछ बर्दाश्त कर रही है वह कुछ भी करके मानुषी और मासूम के चंगुल से अपने निर्दोष छोटे बच्चे को बचाना चाहती है जिसे अभी तक उसने जन्म देने के बाद अपने गोदी में भी नहीं लिया है।
एक बच्चे को जन्म देने के बाद उसकी मां ने आज तक उसे अपने सीने से नहीं लगाया यह बात उसे अंदर ही अंदर खाए जा रही है वह कुछ भी कर सकती है पर मानुषी के पास उसके बच्चा होने के कारण वह चुप है और छिपकर मानुषी और मासूम की हरकतों को बेनकाब करना चाहती है।मानुषी और मासूम भी मंजरी पर यही शक करते हैं कि वह मंजिल ही नहीं बल्कि मीत हुडा है परमीत हुड्डा मासूम और मानुषी के इस शक को दूर करने के लिए वह मंजरी बनकर वह सब कुछ करती है जो उसे मानुषी और मासूम दोनों करने को कहते हैं। वह अपने अहलावत परिवार में अपने परिवार के लोगों के बीच में फिर से खुशियां वापस लाना चाहती है। क्या मीत मानुषी से अपना बच्चा वापस ले पाएगी? यह जानने के लिए आप हमारे आगे की अपडेट को पढ़ते रहिए। और कैसी लगी हमारी आज की आर्टिकल हमें कमेंट में जरूर बताइए।