
जैसे कि आपको पहले एपिसोड में दिखाया जा चुका है कि रनबीर सिद्धार्थ कहता है कि तुम प्राची से शादी कर लो उसे अपनी पत्नी होने का हक दो और उसके होने वाले बच्चों को अपना नाम दो और पल्लवी प्राची और सिद्धार्थ की शादी की बात सभी घर वालों के सामने करती है जिसे सुनकर प्राची और भी टूट जाती है उसके साथ कोई भी नहीं है। इस मुश्किल घड़ी में जब प्राची की चरित्र पर उंगली उठाई जा रही है जब रणबीर को प्राची का साथ देना चाहिए तो कोई भी उसका साथ देने को तैयार नहीं है यहां तक कि रणबीर ने भी प्राची का साथ छोड़ दिया है। अगर रणबीर प्राची पर भरोसा कर लेता उस पर विश्वास बनाए रखता उसके प्यार पर शक ना करता तो इन दोनों के रिश्ते का कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता था पर रणवीर ने ऐसा कुछ नहीं किया उल्टा उसने रिया के बिछड़े हुए जाल में फंसकर प्राची पर शक किया ।
रणबीर प्राची से कहता है कि यदि तुम अपने होने वाले बच्चे के बारे में मुझे सब सच सच बता देती तो मैं तुम्हें और तुम्हारे होने वाले बच्चे को खुशी-खुशी अपना लेता मगर तुमने अपने और सिद्धार्थ के बारे में यह सच मुझसे छुपाया तुम्हें अपने और सिद्धार्थ के असली ऋषि के बारे में मुझे सब सच बता देना चाहिए था तुम्हें मुझसे झूठ नहीं बोलना चाहिए था
तुमने हमारे रिश्ते को मजाक बना दिया।
प्राची सभी घरवालों की बातों को चुपचाप सुनती और सहती रहती है , वाह अपने ऊपर लगे हुए झूठे इल्जाम को बर्दाश्त नहीं कर पाती है जिसकी वजह से जब रणबीर उसका साथ देना छोड़ देता है तो वह किसी को अपना सफाई भी नहीं देती है।

सिद्धार्थ बार-बार घरवालों को यह बताने की कोशिश करता है कि रिया और आलिया मिलकर दोनों उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं या उसने जो कुछ भी कहा है रिया और आलिया के कहने पर ही किया है पर वह जैसे ही मौका देख कर घर में किसी को कुछ बताने की कोशिश करता आलिया उसे किसी ना किसी तरह से वहां से दूर लेकर चली जाती।
सिद्धार्थ ने रणबीर से भी बहुत बार बात करने की कोशिश की इसमे प्राची की कोई गलती नहीं है उसे सजा मत दो प्राची पर भरोसा करो पर रणवीर सिद्धार्थ की किसी भी बातों का विश्वास नहीं करता है रणवीर तो प्राची और सिद्धार्थ की कोई भी बातों को सुनना भी नहीं चाहता।
रिया अपनी खुशी आलिया के सामने जाहिर करती हुई नजर आ रही है गणेश महोत्सव में रिया इतनी खुशी है कि वह आलिया से कहती है कि जो मैं चाहती थी जैसा मैं चाहती थी सब कुछ ठीक वैसा ही हो रहा है यह फेस्टिवल मेरे लिए मेरा लकी फेस्टिवल बन गया है और मैं जैसा जैसा चाहती थी ठीक वैसा ही हो रहा है प्राची रणबीर से दूर हो गई है और अब जैसे ही सिद्धार्थ और प्राची की शादी होगी यह शादी रणवीर और प्राची के रिश्ते को बर्बाद कर देगी इस शादी के बाद उन दोनों के रिश्ते का कोई वजूद भी नहीं बचेगा ना रणवीर प्राची का शक्ल देखना पसंद करेगा और ना ही सिद्धार्थ प्राची के करीब जाएगा प्राची की लाइफ को नर्क बना दूंगी उसने मुझसे मेरा रणबीर छीना था मैं उससे उसकी जिंदगी की सारी खुशियां छीन लूंगी।
प्राची और रणवीर का रिश्ता इस मोड़ पर आकर खड़ा हो गया है कि रणवीर के मुंह मोड़ लेने से प्राची एक दम टूट चुकी है उसे संभालने वाला कोई भी नहीं है कोई ऐसा नहीं दिख रहा है जो उसका विश्वास करें उस पर भरोसा करें इस मुश्किल घड़ी में प्राची के पास सिर्फ और सिर्फ उसकी बहन सहाना ही है जो कि उसकी मदद करने में लगी हुई है और रिया और आलिया की सच्चाई किस तरह से सबके सामने आए इसी कोशिश में लगी पड़ी है क्या रिया और आलिया के इस प्लान के बारे में सबको पता चल पाएगा या फिर रणबीर और प्राची का रिश्ता टूट जाएगा? अगले एपिसोड में आपको दिखाया जाएगा की प्राची रिया से अपनी लड़ाई कैसे लड़ेगी ।हमारी आगे की अपडेट को पढ़ते रहिए और कैसी लगी मेरी आज की आर्टिकल में कमेंट में जरूर बताइए ।