
जैसा कि आपने पिछले एपिसोड में देखा ही होगा कि आलिया कि खतरनाक प्लान के बारे में सहाना कैसे पता लगाती है उसे तो तभी शक हो जाता है जब आर्यन के कार के एक्सीडेंट के बाद वह आज हमको ना पूछ कर बल्कि सिड के बारे में आज उनसे पूछती है । और सहाना जाकर प्राची और सिड को आलिया के खतरनाक प्लेन के बारे में सब कुछ बताती है ताकि उन्हें भी पता लग सके कि आलिया उसके मर्डर का प्लान कर रही है ।
इस शो में आने वाला नया ट्विस्ट यह होगा कि एक तरफ आलिया सिड को तो दूसरी तरफ रिया प्राची को मारने का प्लान कर रही है । सभी घरवाले जहां दिवाली के शुभ अवसर पर उत्सव मना रहे हैं वही यह दोनों बुआ भतीजी सिड और प्राची की जान के पीछे पड़े हैं ।
रिया प्राची के दुपट्टे पर ऐसा पाउडर छिड़क देती है , की वहां आग के किनारे बहुत ही खतरनाक हो सकता है और उसमें आग बहुत जल्दी ही पकड़ती है और फिर पीछे से आलिया और रिया प्राची के पीछे पटाखे दगा देते हैं पटाखों के फूटते ही चिंगारी दुपट्टे पर गिरती है और प्राची को दुपट्टा आग से जलने लगता है प्राची मदद के लिए चिल्लाती है रणवीर अपना सब कुछ छोड़ कर अपनी जान की परवाह किए बिना प्राची के पास मदद के लिए पहुंच जाता है।

आने वाले एपिसोड में आपको यह दिखाया जाएगा कि रणबीर आकर प्राची के ऊपर से दुपट्टा उतारने को भेजता है और जल्दबाजी में रणवीर चिंता से घबराकर अपने हाथों से आग को मसलकर बुझाने लगता है प्राची यादें कपड़ा जाती है जब रणबीर अपने हाथों से आग को बुझा रहा होता है तब उसे कुछ महसूस होता है और से पता चल जाता है कि दुपट्टे में फायरिंग पाउडर मिला हुआ है जिससे या आंख के किनारे बहुत जल्दी आप पकड़ लेता है और इसे कोई जल्दी बुझा नहीं सकता है ।
रणबीर प्राची से पूछता है कि यह दुपट्टा उसके लिए कौन लाया था। तभी विक्रम बताता है कि पल्लवी वही थी जब प्राची को किसी ने दुपट्टा दिया था तब तभी पल्लवी आलिया के पास आती है और उससे कहती है कि उसे उसके साथ नीचे आना होगा और सब को या सच बताना होगा कि वह दुपट्टा उसे प्राची को देने के लिए कौन कहा है । यह सुन कर रही है और आलिया दोनों बहुत ही घबरा जाते हैं दीया और आलिया दोनों ही डर से कांपने लगती हैं और यह लगता है कि अब इनका भांडा सबके सामने फूट जाएगा ।
आने वाले एपिसोड में आपको दिखाया जाएगा कि आलिया अपने बचाव के लिए अब कौन सा नया बहाना ढूंढ कर सबके सामने रखेगी या फिर आलिया और रिया का पर्दाफाश हो जाएगा क्या इन दोनों के बैग नकाब होने का वक्त आ गया है या फिर से अपनी किसी ने झूठ की साजिश में कोहली परिवार को फंसा देंगी। क्या रणबीर और प्राची सहाना सीड और आर्यन के साथ मिलकर इन दोनों की सच्चाई सामने ला पाएंगे ।
आने वाले एपिसोड में नया ट्विस्ट देखने के लिए आप हमारे रोज के अपडेट को पढ़ते रहिए , और कैसी लगी आज की हमारी आर्टिकल हमें कमेंट करके जरूर बताइए