
मीत सो के इस एपिसोड में आपको दिखाया जाएगा कि नीलम मीत ऐलावत के बच्चे की मां बनने वाली है , यह खबर सुनकर पूरा ऐलावत परिवार चौक जाता है और मीत हुड्डा तो दंग ही रह जाती है पर उसे यह बहुत अच्छी तरह से पता रहता है कि यह बर्फी देवी की कोई नई चाल है उसे उसके पति से अलग करने के लिए और मीत हुड्डा सच का पता लगाने में जुट जाती है सच पता चलते ही नीलम को इस घर से निकाल दिया जाएगा यह सोचकर बर्फी देवी के चैन नहीं पड़ रहा है मैं सीधे भी किसी ना किसी तरह से नीलम में छुपी लैला को मिटाने की और नीलम को ऐलावत परिवार की बहू बनाने की कोशिश में लगी पड़ी है । बर्फी देवी इसी सोच में डूबी हुई है कि अगर नीलम का सच सबके सामने आ जाएगा तो क्या होगा ?
मेरी बेटी की जिंदगी बर्बाद ही हो जाएगी । इधर मीत अहलावत और मीत हुड्डा दोनों को पता चल जाता है , कि नीलम के साथ छेड़छाड़ हुई थी । मीत हुड्डा नीलम को उसकी बड़ी बहन की तरह सहानुभूति देती है ।और मीत इलाहाबाद से कहती है , कि इस समय नीलम का साथ देना उसके लिए बहुत जरूरी है । नीलम का साथ देने के लिए उसे तैयार होना चाहिए , उस पर क्या बीत रही है वह सिर्फ वही समझ सकती है किसी का साथ ऐसा नहीं छोड़ना चाहिए ।
मैं उसके सामने हर कदम पर खड़ी रहूंगी और जाकर नीलम से बताती है , कि तुम चिंता मत करना मैं और मीत अहलावत तुम्हारे साथ हर कदम पर हर जगह खड़े हैं।मीत हुड्डा और मीत अहलावत दोनों एक साथ अपने कमरे में वापस लौट आते हैं इधर बर्फी देवी भी अपनी बेटी नीलू को गले से लगाती है और आंखों में आंसू भर कर अपने कमरे में वापस आ जाती है।

बर्फी देवी के अपने कमरे में जाने के कुछ देर बाद फिल्म फिर से लैला के रूप में बदल जाती है और अपनी उंगली काट कर शीशे पर बार-बार मीत मीत लिखती चली जाती है और कहती है कि मीत सिर्फ और सिर्फ मेरा पति है उसे मुझसे कोई अलग नहीं कर सकता इसके लिए मुझे जो कुछ भी करना पड़ेगा मैं करूंगी इसके लिए चाहे मुझे मीत हुड्डा की जान ही ना लेनी पड़े ।लैला कहती है कि मीत हुड्डा नीलम की तरह ही गूंगी और नासमझ है मैं उसकी भावनाओं का फायदा उठाकर उसका पति उससे बड़ी आसानी से छीन लूंगी क्योंकि मैं ऐलावत पर सिर्फ लैला का अधिकार है और किसी का भी नहीं ।
अकेले में यह सब बातें करके मां पागलपन से बड़ी जोर जोर से हंसती है कांच पर सिर्फ और सिर्फ मीत मीत ही लिखती चली जाती है । आने वाले एपिसोड में आपको दिखाया जाएगा कि क्या मीत हुड्डा नीलम को लैला के रूप में तब्दील हुई जान पाएगी क्या लैला की असली छल कपट को जान पाएगी अहलावत परिवार को यह कैसे पता चलेगा कि नीलम ना केवल गर्भवती ही बल्कि एक मानसिक रोगी भी है जो अपने मानसिक रूप से बीमार होने के बाद कुछ भी कर सकती है ना किसी की जान अभी भी सकती हो और अपनी जान को भी नुकसान पहुंचा सकती है इस शो में अभी नया ट्विस्ट जो नीलम के रूप में दिखाया जा रहा है बर्फी देवी के बाद अब यह नीलम ही है जो मीत हुड्डा और मीत अहलावत दोनों की जिंदगी तबाह करने पर लगी हुई है कैसे बचेगी मीत हुड्डा नीलम और लैला के इस छल कपट से आने वाले एपिसोड में आपको आगे दिखाया जाएगा।
आप हमारी ईशानी नेटवर्क पर हमारी रोज की अपडेट पढ़ते रहिए और कैसी लगी हमारी यह नई आर्टिकल हमें कमेंट करके जरूर बताएं ।