
कुंडली भाग्य के आने वाले इस शो में पृथ्वी अर्जुन और ऋषभ से बदला लेने आएगा । पृथ्वी पर साहूकार शंभु का कर्ज है जिसके लिए साहूकार ने पृथ्वी को कुछ दिनों का टाइम दिया है पैसा वापस लेने के लिए । पृथ्वी ने अपना खुराफाती दिमाग लगाया और अर्जुन को ब्लैकमेल करके उससे पैसे वापस लेने की योजना बनाई है पर उसकी बनाई हुई योजना असफल हो जाती है , और कुछ भी बहुत ही निराश हो जाता है साहूकार को अपने पैसे टाइम पर ना मिलने की वजह से गुस्सा आया , और उसने अपने गुंडों के साथ पृथ्वी के घर को घेर लिया जब साहूकार ने पैसे नहीं पाए और घर पर पृथ्वी को भी नहीं पाया तो उनके घर में घुसकर बहुत ही तोड़फोड़ मचाई।

इसे देखकर शर्लिन बहुत परेशान होती है और वह पृथ्वी पर बहुत नाराज होती है पृथ्वी पर नाराजगी के साथ-साथ अपनी इस हालत का जिम्मेदार वह अर्जुन और ऋषभ को ठहरा ती है वह कहती है कि आज उसकी जो कुछ भी हालत हुई है वह सिर्फ और सिर्फ ऋषभ के कारण हुई है इन सभी के पीछे ऋषभ का ही हाथ है ।
तभी पृथ्वी दिमाग लगाता है और अपने दिमाग का इस्तेमाल करके ऋषभ और अर्जुन के बीच में मतभेद डालने की योजना बनाता है पृथ्वी किसी को कॉल करता है जिससे वह अर्जुन और ऋषभ के बारे में पता लगा सके।
जब प्रीता बेहोश होकर गिर जाती है और उसे ऐसे बेहोश देख अर्जुन घबराकर उसकी तरफ दौड़ता है पिता को उठाकर वाले जाता है और सोफे पर लिटा देता है तोरी सब चुपचाप खड़ा बस में एक टक उन दोनों को देखता ही रहता है अर्जुन पानी लेकर पिता के मुंह पर रखता है और प्रीता होश में आती है प्रीता के होश में आते ही अर्जुन प्रीता को पानी पिला देता है जिससे ऋषभ हक्का बक्का रह जाता है उसे नहीं समझ आता है कि वह क्या करें थोड़ी देर के लिए बात चुपचाप अपनी जगह पर स्थिर हो जाता है क्योंकि ऋषभ की पत्नी प्रीता जिसे पानी अर्जुन पिला रहा है सभी औरतें देखती रहती हैं ।
करण ही अर्जुन है यह बात प्रीता को पता चल पाएगी या जब पृथ्वी और शर्लिन मिलकर इन दोनों की जिंदगी को तबाह कर देंगे तब यह राज सामने आएगा पृथ्वी को पैसा निकालने और अपने साहूकार और अपने कर्ज से छुटकारा पाने का सिर्फ एक ही रास्ता दिखता है की अर्जुन और ऋषभ में फूट डाल दो इन दोनों में मतभेद पैदा कर दो जिससे यह दोनों एक दूसरे के रक्षक नहीं भक्षक बन जाए पृथ्वी की बनाई हुई यह योजना शर्लिन को भी बहुत पसंद आती है और वह पृथ्वी का पूरी तरह से साथ देने के लिए तैयार हो जाती है कब तक पृथ्वी ऐसे ही लूथरा परिवार को बर्बाद करता रहेगा शर्लिन के साथ मिलकर कब तक पृथ्वी लूथरा परिवार की खुशियों के साथ खेलता रहेगा।
शर्लिन पृथ्वी को समझाती है कि इन दोनों की एक मत को अलग अलग कर दो इनमें और ज्यादा फूट डालो । फूट डालो और राज करो यह कहावत तो सुनी ही होगी ना ।
क्या पृथ्वी ऋषभ और अर्जुन के बीच में और ज्यादा मतभेद खड़ा कर पाएगा क्या यह फूट डालने के बाद वह अपनी योजना में सफल हो पाएगा । पृथ्वी की इस कोशिश से अर्जुन और ऋषभ और दूर हो जाएंगे या फिर कहानी कोई नया ट्विस्ट लाएगी । कहीं पृथ्वी की बनाई हुई इस योजना से ऋषभ और अर्जुन और करीब ना आ जाएं आगे की कहानी को जानने के लिए आप हमारे इशानी नेटवर्क पर नए अपडेट को पढ़ते रहिए । और कैसी लगी आज की आर्टिकल हमें कमेंट करके जरूर बताइए ।