
कुमकुम भाग्य शो के आने वाले एपिसोड में आपको दिखाया जाएगा कि आलिया रिया की चिंता को दूर करने के लिए एक खतरनाक साजिद का प्लान बनाती है, और अपने इस प्लान के बारे में रिया को बताती है । आलिया रिया से कहती है कि अब तुम्हारी चिंता दूर हो जाएगी मैंने कुछ ऐसा प्लान किया है , कि जिससे तुम्हारी सारी टेंशन खत्म हो जाएगी । आलिया रिया को बताती है कि उसने जिस कार से सिड को भेज रही है उस कार का ड्राइवर सिड से खुद ही कार चलाने को कहेगा , और जैसे ही सिड खुद कार चलाते हुए लेकर जाएगा , तो वह रास्ता और कार दोनों ही सिड को मौत के मुंह तक लेकर जाएंगे।
यह खबर सुनकर रिया खुशी से उछल पड़ती है और अपने हर एक कदम पर अपनी बुजी को साथ पाकर वह उनका धन्यवाद करती है और खुशी से झूम जाती है । और आलिया से कहती है कि सिड मेरे रास्ते का सबसे बड़ा रुकावट , और मेरे हर प्लेन में सबसे बड़ी समस्या पैदा करने वाला आदमी है जिसको आपने चुटकियों में रास्ते से हटाने का प्लान बना दिया । सिड नाम के मुद्दे को आपने कितनी सरलता से रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया है इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद बुजी बहुत-बहुत धन्यवाद ।

रिया और आलिया के बताए अनुसार ड्राइवर सिद्धार्थ से कार चलाने को मना कर देता है । सिद्धार्थ खुद कार नहीं ड्राइव कर सकता । इसलिए वह किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश करता है कि जो उसे उसकी मंजिल तक पहुंचा सके
तभी वहां सहाना आती है और सिद्धार्थ कहती है कि मैं तुम्हें तुम्हारी मंजिल तक छोड़ दूंगी । आर्यन आ जाता है , और सहाना को सिद्धार्थ के साथ जाने से रोक देता है , और स्वयं ड्राइवर की सीट पर बैठ कर सिद्धार्थ के साथ जाने को तैयार हो जाता है । आखिर आलिया ने ऐसा क्या कर के रखा है कार में और क्या होगा आर्यन और सिद्धार्थ का ।
सहाना आर्यन से झगड़ा भी करती है सिद्धार्थ के साथ जाने के लिए पर आर्यन सहाना को सिद्धार्थ के साथ नहीं जाने देता और खुद कार चलाने के लिए बैठ जाता है सहाना सोचती है कि यह बह सिद्धार्थ के साथ जाएगी तो वह मिहिका का पता आसानी से लगा सकती है । पर आर्यन खुद बैठकर सिद्धार्थ के साथ रोड पर कार से निकल जाता है । सिद्धार्थ और आर्यन जब रोड पर निकलते हैं और आर्यन अपने कार्य की गति धीमी करने के लिए ब्रेक लगाने की कोशिश करता है तो कार किसी भी कीमत पर रुकने का नाम नहीं लेती और ना ही उसकी गति धीमी होती है ।
इधर आलिया पल्लवी से जाकर पूछती है कि क्या उसने कहीं आर्यन को देखा है । पल्लवी आलिया को बताती है कि अर्जेंट सिद्धार्थ के साथ कार में गया है । यह खबर सुनकर आलिया के होश उड़ जाते हैं , आलिया बहुत अच्छी तरह से जानती है कि उसने सिद्धार्थ की मौत की साजिश उसी कार में की है । कार का ब्रेक फेल है जो भी उस कार के अंदर रहेगा । वह किसी भी कीमत पर बच नहीं पाएगा , यह सोचकर वह फर्श पर गिर जाती है ।
और बहुत ही हताश हो जाती है क्या आलिया ही अपने बेटे आर्यन के मौत का कारण बन जाएगी ? क्या आर्यन और सिद्धार्थ का सफर यहीं तक था । या फिर कोई चमत्कार इन्हें बचा लेगा । सिद्धार्थ और आर्यन की इस सफर को और आगे जानने के लिए आप हमारी अगली अपडेट्स को पढ़ते रहिए । और कैसी लगी हमारी आज की यह कुमकुम भाग्य की नई आर्टिकल हमें कमेंट में जरूर बताइए