
मीत शो के एपिसोड में आपको दिखाया जा चुका है कि मीत हुड्डा और मीत ऐलावत दोनों मिलकर उस बच्चे की जान बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं और उस बच्चे को बचा भी लेते हैं पूजा और कमल दोनों को मीत हुड्डा और मीत ऐलावत दोनों पुलिस के हवाले कर देते हैं अंधविश्वास में डूबे कमल और पूजा बच्चे की ख्वाहिश लेकर उस नन्ही सी जान की बलि देने जा रहे थे उनको लगता था कि यह इस बच्चे की बलि दे दी गई तो ईश्वर इससे प्रसन्न हो जाएगा और इन दोनों के 1 पुत्र होगा पुत्र के लालच में ढोंगी पंडित की बातों में आकर यह दोनों एक नन्ही सी जान की बलि देने जा रहे थे जिसे मीत हुड्डा और उसके पति मीत ऐलावत दोनों मिलकर बचाते हैं ।
कमरे में कमल और पूजा द्वारा लगाई हुई आग में मीत हुड्डा फंस जाती है , और मीत को बहुत चोट लग जाती है। सब उसे लेकर हास्पिटल जाते है। वहाँ डाक्टर बताता है कि उसकी जान खतरे में है । और यदि 12 घण्टे अच्छे से पार हो जाएगा तभी हम आगे कुछ कह पाएंगें। मीत अपने पत्नि की हालत देखकर बहुत परेशान है और बहुत दुखी है वह अंदर से टूट रहा है उसे कुछ नहीं समझ आ रहा है कि वह क्या करें ।

मीत शो के अगले एपिसोड में आपको दिखाया जाएगा कि मीत ऐलावत अपने पत्नि का हाथ पकडकर भावुक हो जाता है, और उससे कहता है कि तुम मुझे ऐसे अकेले बीच रास्ते छोडकर नहीं जा सकती । तुम मीत उस्ताद हो तो कुछ भी करके जल्दी ठीक हो जाओ।
अपनी पत्नी से मीत अलाहवत बहुत प्यार करता है और वह अपनी पत्नी को किसी भी कीमत पर नहीं खो सकता है बर्फी देवी के इस जाल में मीत अलाहवत इस तरह से फस गया है कि वह अपनी पत्नी से अपने प्यार का इजहार भी नहीं कर सकता इन दोनों के रिश्ते नए मोड़ पर आकर खड़े हो जाते हैं इन दोनों के जीवन में और कितनी तकलीफ है बाकी है मीत फूट-फूट कर रोने लगता है क्या मीत अलाहवत अपनी पत्नी की जान बचा लेगा क्या भावना प्यार वापस लेकर आ पाएगा ।
बर्फी देवी की बेटी नीलम जिसका दिन में तो सबके सामने कुछ और सच और रात होते ही उसका कुछ और ही सच उसका लैला के रूप में बदल जाना बहुत ही चौका देने वाली खबर है बर्फी देवी डॉक्टर से मिलकर अपनी बेटी नीलम की इलाज के बारे में बात करती हैं और क्या बर्फी देवी मीत के पूरे परिवार से नीलम का यह सब छुपा कर उसका इलाज करवा कर उसे ठीक कर पाएंगे या फिर लैला का सच सबके सामने आ जाएगा
आने वाले एपिसोड में आपको दिखाया जाएगा की उस नन्हे से बच्चे को जिसे कमल और पूजा बलि देना चाहते थे वह बच्चा कौन है क्या ए लावत परिवार इस बात का पता लगा पाएगा उस बच्चे का सच उसके मां-बाप का रात सामने आ पाएगा और इधर दूसरी तरफ जिंदगी और मौत से जूझ रही मीत हुडा की जान कैसे बचेगी। कैसी लगी हमारी आज की अपडेट हमें कमेंट करके जरूर बताइए और नई अपडेट पढ़ने के लिए हमारे ईशानी नेटवर्क पर हमारी नए अपडेट को पढ़ते रहिए