
इससे पहले एपिसोड में आपको दिखाया जा चुका है कि रिया अपने लेडी डॉक्टर मधुरिमा से मिलने जाती है और किस तरह से उस पर चिल्लाती है डॉ मधुरिमा कहती है कि यदि तुम मेरे ऊपर इसी तरह से चिल्लाओगी तो मैं तुम्हारे परिवार को तुम्हारा पूरा सच बता दूंगी या सुन कर रिया बौखला जाती है और डॉक्टर मधुरिमा पर और तेज तेज चिल्लाने लगती है और कहती है कि क्या जाकर बता दोगी इतने में रणवीर और प्राची वहां आ जाते हैं और रणवीर रिया से पूछता है कि आखिर क्या प्रॉब्लम है रिया प्राची और रणवीर के सामने कोई बहाना बनाने की साजिश मन में सोच रही होती है इतने में डॉक्टर मधुरिमा अंदर से आती है और कहती हैं कि प्रेगनेंसी के कारण रिया थोड़ी चिड़चिड़ी हो गई है इसका अच्छे से ध्यान रखना होगा अक्सर प्रेगनेंट लेडी को ऐसा होता रहता है ।
10 अक्टूबर के आने वाले एपिसोड में आपको दिखाया जाएगा कि सहाना सिड को अपने कंधे पर सहारा दे रही होती है और उससे आराम से बैठने को कहती है इतने में आर्यन ऊपर आ जाता है और सहाना को सिड को सहारा देते हुए देख वह सहाना को बहुत ही गुस्से भरी नजरों में देखता है और उससे कहता है कि तुम और प्राची ऐसा कैसे कर सकती हो जिस आदमी की वजह से प्राची और रणवीर की लाइफ में इतना उथल-पुथल मच गया उस आदमी पर तुम दोनों कैसे भरोसा कर सकती हो ।

आर्यन कहता है कि ये ऐसा आदमी है जिस पर भरोसा किया ही नहीं जा सकता तुम दोनों इस आदमी को सहारा दे रही हो जिसने प्राची की लाइफ बर्बाद करके रख दी इस पर विश्वास कैसे कर सकती हो तभी सहाना आर्यन को समझाते हुए कहती है कि इसमें सिड की कोई गलती नहीं है या तब तो रिया और आलिया बुजी ने मिलकर किया है ।
सिड की बहन मिहिका को रिया और आलिया बुजी ने किडनैप किया है , हर सिड को यह धमकी दी है कि यदि वाह प्राची और रणबीर के बच्चे को अपना बच्चा नहीं बोलेगा तो वह दोनों मीहिका को जान से मार देंगे ।
इतना ही नहीं बल्कि रिया और आलिया बुजी ने सिडको भी गुंडों से बहुत पिटवा आया था अपनी बहन की जान बचाने के लिए सिड हम सब से झूठ बोल रहा था ।
आर्यन को पूरी बात बताते हुए सहाना उसे सब कुछ बता देती है कि किस तरह से रिया और आलिया ने सिड की बहन मीहिका को किडनैप करके रखा है, और उसे धमकी दी है कि यदि उसके कहने पर सिड ने काम नहीं किया तो वह मेरी का को जान से मार देंगे । अगर वह चाहता है कि उसकी बहन जीवित रहे तो उसे इन दोनों को कहना मानना पड़ेगा जिस तरह यह दोनों बोल रही है उसे करना ही पड़ेगा। यही कह कर के यह दोनों हर बार सिड को ब्लैकमेल करती रहती हैं । बेचारा इन दोनों की चंगुल में बहुत बुरी तरह से फंस चुका है।
सहाना आर्यन को सब बताती ही रहती है कि तभी वहां रणवीर प्राची और रिया आ जाते हैं , रिया सहाना की बातें सुन लेती है और बहुत ही ज्यादा तेज गुस्से से चिल्लाती है। रणबीर भी सच को सुनकर चौक जाता है , और गुस्से भरी और दंग रह गई निगाहों से रिया को देखता रहता है । आपको आगे के एपिसोड में यह दिखाया जाने वाला है कि क्या यहीं पर रिया और आलिया का पर्दाफाश हो जाएगा ।या फिर कुमकुम भाग्य शो का या कोई और नया काल्पनिक किसी के द्वारा सोचा गया सपना है । आगे का नया एपिसोड जानने के लिए आप हमारे इशानी नेटवर्क पर हमारी रोज की नई अपडेट को पढ़ते रहिए । और कैसी लगी हमारी आज की यह नई आर्टिकल हमें कमेंट करके जरूर बताइए ।