
कुंडली भाग्य आने वाले एपिसोड में शर्लिन ऋषभ के लिए अपनी चिंता दिखाती है और लूथरा परिवार को यह जताती है कि उसे ऋषभ की बहुत चिंता है , वह इंसपेक्टर को आकर बताती है कि ऋषभ लूथरा पीछे के दरवाजे से स्कूल में अंदर जा रहे हैं कहीं आतंकवादियों पर हमला न कर दे कहीं उनकी जान को कोई खतरा न हो जाए प्लीज आप जल्दी से जाइए और ऋषभ लूथरा को अंदर जाने से रोके । पुलिस इंस्पेक्टर शर्लिन की बात को सुनता है और ऋषभ लूथरा को अंदर जाने से रोक लेते हैं ।
बगल में खड़ा लूथरा परिवार जो चुपचाप शर्लिन का तमाशा को देख रहा है और समझ रहा है तभी शर्लिन सभी लूथरा परिवार से पूछती है कि आखिर प्रीता और सृष्टि ने ऐसा क्या जादू आप लोगों पर कर दिया है कि आप लोगों को मेरी अच्छाइयां दिख ही नहीं रही है सिर्फ और सिर्फ प्रीता और सृष्टि ही देखते हैं ।

शर्लिन कहती है कि किसी को भी ऋषभ की चिंता नहीं है पर मुझे ऋषभ की चिंता है । तभी करीना बुआ जो कि सर लिंग के हर एक हरकतों से वाकिफ है उसकी नसों को टटोलना जानती हैं वह शर्लिन को धमकाती हैं। और उससे कहती हैं कि याद रखो अभी भी तुम पृथ्वी के साथ ही हो यह भी तुम्हें अपने साथ आज अपने दोस्तों को भी जाहिर करना है मेरे पूरे परिवार के सामने तो बोलो शर्लिन चुपचाप बिना कुछ बोले एक कोने में जाकर खड़ी हो जाती है ।
स्कूल में पृथ्वी अर्जुन से पूछताछ करता है और कहता है कि उसने काव्या जैसी अजनबी लड़की के लिए अपनी जान खतरे में क्यों डाल दी । भला कोई अजनबी यों के लिए ऐसे अपनी जान जोखिम में तो नहीं डालता। पृथ्वी इस बात का फायदा उठाकर बार-बार अर्जुन को जो डालता है कि वह सच बताएं आखिर वह लूथरा परिवार के लिए इतना इमोशनल क्यों हो जाता है अर्जुन पृथ्वी को बहुत से जवाब दे देता है पर फिर भी पृथ्वी उसके पीछे पड़ा ही रहता है ।
वह बार-बार काव्या और उसके रिश्ते के बारे में अर्जुन से पूछता रहता है ।
पृथ्वी की बातों से परेशान होकर अर्जुन तेज से गुस्से में चिल्ला कर कहता है कि काव्या उसकी बेटी है , प्रीता अर्जुन की कही हुई इस बात को सुनकर हैरान हो जाती है और फोन पर जो प्रीता से ऋषभ की बात हो रही थी वह भी अर्जुन के इस बात को सुन लेता है फोन स्पीकर पर होने की वजह से बालोतरा परिवार इस शब्द को सुनता है कि अर्जुन कहता है कि काव्या उसकी बेटी है । अर्जुन की आवाज फोन पर सुनने के बाद राखी तेज से चिल्ला कर कहते हैं मेरा करण।
अर्जुन की ऐसी बात सुनकर पूरा लूथरा परिवार हैरान हो जाता है और प्रीता अर्जुन से पूछती है कि उसके कहने का क्या मतलब है उसकी हिम्मत भी कैसे हुई है ऐसा बोलने की।
आगे के आने वाले एपिसोड में आपको दिखाया जाएगा कि क्या अर्जुन को पता चल गया कि काव्य करण की बेटी है ऋषभ कि नहीं । क्या लूथरा परिवार को सच पता चल गया है की अर्जुन ही करण है । ऐसी सिचुएशन में पृथ्वी क्या करेगा पृथ्वी कैसे इस सिचुएशन को हैंडल करके महान बन कर इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएगा । कुंडली भाग्य का आने वाला नया अपडेट पढ़ने के लिए आप हमारी ईशानी नेटवर्क पर हमारी रोज की नई अपडेट को पढ़ते रहिए ।और कैसी लगी आज की हमारी या नयी आर्टिकल हमें कमेंट करके जरूर बताइए