
मीत सो के इससे पहले एपिसोड में आपको यह दिखाया जा चुका है कि रागिनी की नाजायज बेटी ईशानी की एंट्री होती है जो कि एक बार डांसर बन चुकी है उसे पुलिस पकड़ कर ले जाती है और पुलिस के पकड़े जाने पर जब उससे उसके किसी रिलेटिव का नाम पूछा जाता है तो वह रागिनी ऐलावत का नाम लेती है । रागिनी जब पुलिस स्टेशन पहुंचती है तो यह सुनकर चौक जाती है कि उसकी नाजायज बेटी इशानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । रागिनी इशानी से मिलती है और उसे कुछ पैसे देती है और उससे कहती है कि तुम जाकर किसी होटल में रह लो मैं तुमसे मिलने आऊंगी पर प्लीज मेरे घर मत आना या कहकर रागनी वहां से चली आती है इधर मीत के घर पर बच्चे के नामकरण के जजों की तैयारियां चल रही हैं इस जश्न को छोड़कर रागनी जाती है तो घर के सभी लोग परेशान होते हैं कि वह बिना बताए कहां चली गई है ।

आने वाले एपिसोड में आपको यह दिखाया जाएगा कि रागिनी के मना करने के बावजूद भी इशानी अहलावत परिवार में आ गई है और वह सबके सामने रागिनी को कोर्स कर रही है कि वह अपने परिवार को सच बताया कि इशानी कौन है और इस घर में क्यों आई है ईशानी रागिनी की नाजायज औलाद है यह जानने के बाद अहलावत परिवार की रागनी के प्रति क्या प्रक्रिया होगी क्या यह सच सबके सामने आ जाएगा यह कहानी एक ने मोड़ पर आकर फिर रुक गई रागिनी की नाजायज औलाद को सामने लाकर मीत सो के इस एपिसोड ने एक नया मोड़ ले लिया है ।
दूसरी तरफ इस सो के आने वाले एपिसोड में मीत हुड्डा मीत अहलावत को यह समझाने की कोशिश कर रही है कि नीलम को फोर्स किया जाए कि वह उसके साथ बीते हुए घटना और बुरे दिनों के बारे में मीत को बता सके यदि वह उसे ऐसी सहानुभूति देता रहा तो वह अपने बीते हुए बुरे दिनों को कभी किसी के सामने नहीं कर पाएगी और यही समझाने के लिए मीत हुड्डा मीत अहलावत को एक बार में लेकर जाती है जहां उसे वह बार डांसर मिलेगी जिसका रेप हो जाने पर उसके परिवार वालों ने कोई प्रक्रिया ना करके बल्कि उसे घर से निकाल दिया था जिसकी वजह से वह बाहर में डांस करने लगी और दारु शराब पीने लगी।
जब मीत हुडा और मीत अहलावत दोनों उस बार में पहुंचते हैं तो मीत हुड्डा अपने पति से उस पर विश्वास रखने को कहती है और कहती है कि मैं कुछ भी बिगड़ने नहीं दूंगी मुझ पर भरोसा करो और यह दोनों एक टेबल पर जाकर बैठ जाते हैं वही उस समय लैला बार डांसर जो कि सभी मर्दों की बीच फेमस हो चुकी डांसर है व डांस करने आती है उसने अपने चेहरे पर रुमाल बांध रखा है लैला डांस करती रहती है। लैला सैया मेरा ऐरा गैरा गाने पर डांस कर रही होती है जिस पर वह वहां पर मौजूद सभी लोगों की गोद में बैठ बैठ कर पूरे बाहर में घूम घूम कर डांस करती रहती है । मीत हुड्डा और मीत अहलावत दोनों मंच की तरफ उस लैला को बड़े ध्यान से देखते रहते हैं ।
लैला अपनी धुन में मस्त होकर डांस करती रहती है अचानक एक आदमी से टकराने के बाद उसके चेहरे से रुमाल की नकाब गिर जाती है। तभी मीत हुड्डा और मीत अहलावत उस रुमाल से बंधे नकाब वाले चेहरे के पीछे अपनी भोली भाली नीलम की शक्ल जैसी लड़की लैला को देखकर चिंतित हो जाते हैं और यह दोनों के चेहरे पर उदासी छा जाती है।
क्या नीलम के अंदर छिपी हुई लैला का राज मीत हुड्डा और मीत अहलावत के सामने आ जाएगा या फिर से बर्फी देवी कोई नई शादी अपनी बेटी को बचाने के लिए करेगी आने वाले एपिसोड में आपको दिखाया जाएगा कैसे रागिनी अहलावत परिवार से इशानी का राज और बर्फी देवी अपनी बेटी नीलम का राज इस परिवार से कब तक और कैसे छुपा के रखेंगे । मीत शो के एपिसोड में आया के लेटेस्ट शो देखने के लिए आप हमारी रोज के अपडेट को पढ़ते रहिए । और कैसी लगी हमारी आज की या नहीं आर्टिकल हमें कमेंट करके जरूर बताइए