
कुमकुम भाग्य शो के आने वाले एपिसोड में आपको या दिखाया जाएगा कि किस तरह से प्राची रिया को चैलेंज करेगी कि वह उसकी झूठी प्रेग्नेंसी का पर्दाफाश पूरे परिवार के सामने करके रहेगी। उसको जितना भी झूठ बोलना था , जितने खेल खेलने थे , वह कर चुकी प्राची रिया को चैलेंज करेंगी की वह उसके रणवीर की तरफ आंख उठाकर देख भी नहीं सकती उसका बुरा उसके परिवार के बारे में बुरा करने की सोचने की तो बहुत दूर की बात है क्या सुन कर रिया गुस्से से तिलमिला जाती है । उधर दूसरी तरफ प्राची और सीड के नामों पर इस तरह से गंदी अफवाहें लिखकर इन दोनों का नाम बदनाम करने की कोशिश करने वाले के बारे में सिड बहुत बेसब्री से ढूंढ रहा है ।

दूसरी तरफ हमेशा की तरह पल्लवी फिर से प्राची को इस कोहली परिवार के नाम को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए उसको बहुत ब्लेम करती है । उसे कहती है कि उसकी इन सभी हरकतों से उसके कोहली परिवार की प्रतिष्ठा को बहुत ठेस पहुंची है । विक्रम हर बार की तरह प्राची की साइड लेते हुए पल्लवी को चुप रहने के लिए कहता है , विक्रम पल्लवी से कहता है कि वह प्राची और सिद्धार्थ के बारे में एक भी बुरा शब्द नहीं बोले । पल्लवी विक्रम से कहती है कि जिस दिन से प्राची ने इस घर में कदम रखा है , तब से इस घर की खुशियों पर ग्रहण लग गया है इस घर की खुशियां अस्त व्यस्त हो चुकी हैं।
रणवीर पल्लवी को शांत रहने के लिए कहता है और कहता है कि परिवार का ही कोई सदस्य है जो प्राची की प्रतिष्ठा को पूरी तरह से खराब करने पर लगा हुआ है इसमें प्राची और सिद्धार्थ की कोई गलती नहीं है बस एक बार उस इंसान का चेहरा सामने आ जाए जो प्राची के चरित्र पर इतने गंदे आरोप लगा रहा है । फिर भी पल्लवी प्राची वही तो स्थिति है और कहती है कि इस कोहली परिवार की प्रतिष्ठा को प्राची ने ही भंग किया है । इसमें किसी और का कोई दोष नहीं है।

रिया और आलिया अपने इस प्लान को कामयाब होते हुए देखकर एक दोनों को देख कर आपस में मुस्कुराते हैं । तभी प्राची अपनी प्रेगनेंसी जो सिद्धार्थ के नाम के साथ जोड़ी जा रही है उसका रिया और आलिया पर लगाती है इन दोनों के ऊपर जैसे ही नाम आता है दोनों एक से बढ़कर एक नाटक करना शुरू कर देती हैं । रिया कहती है कि प्राची दुनिया में सब पर भरोसा कर लेगी लेकिन अपनी बहन रिया पर कभी नहीं । होली कोहली परिवार में बहुत बड़ी बहस चल रही होती है पल्लवी कहती है कि वैसे तो बच्चे के घर में आने से बहुत ही खुशियां आ जाती है , लेकिन प्राची के इस बच्ची की घर में आने से घर का हाल ऐसा हो गया है जहां की खुशियां अस्त व्यस्त हो गई है ।
यह सुनकर विक्रम और दीदा गुस्से से तमतमा कर उठ कर खड़े हो जाते हैं और पल्लवी से कहते हैं कि उसने ऐसा कहने की हिम्मत कैसे कि इस घर की पोती के बारे में । रणबीर प्राची से कहता है कि उसे उस पर पूरा विश्वास है वह पल्लवी को समझाता है कि कोई घर का ही सदस्य है जो प्राची की प्रतिष्ठा को तोड़ने पर लगा है उसे प्राची पर पूरा विश्वास है और वह यह सच्चाई सामने लाकर ही रहेगा ।
रणबीर कहता है कि जो वीडियो दिखाया गया है वह घर में से ही किसी परिवार ने ही लीक किया है , कभी प्राची कहती है कि उसे पता है कि वह सदस्य कौन है और वह रिया की तरफ इशारा करती है प्राची यह मांग करती है कि रिया को एक लेने टेस्ट करवाना चाहिए जिससे यह पता चल सके कि उसके अजन्मे बच्चे का पिता रणवीर ही है । क्या प्राची समय रहते रिया की इस सच के बारे में पता लगा पाएगी । आलिया अब रिया को इस संकट से बचाने के लिए कौन सा नया खेल खेलेगी अगले एपिसोड में देखने के लिए आप हमारे नए आर्टिकल को देखते रहे । और कैसी लगी आज की हमारी कुमकुम भाग्य कि यह आर्टिकल हमें कमेंट करके जरूर बताइए