
कुमकुम भाग्य शो के एपिसोड में जब प्राची रिया से डीएनए टेस्ट करवाने को कहती है , तो आलिया कहती है कि रिया कोई भी टेस्ट नहीं करवाएगी तब प्राची आलिया से कहती है कि अगर रिया टेस्ट नहीं करवाएगी तो मैं भी सिद्धार्थ से शादी नहीं करूंगी । इन सब बातों को सुनकर रणवीर बहुत ही असमंजस में फंस जाता है और समझ ही नहीं पाता है कि प्राची के पेट में पल रहा बच्चा यदि सिद्धार्थ का है तो वह से शादी करने के लिए मना क्यों कर रही है रणबीर किसी भी कीमत पर सर्च की तह तक पहुंचने की कोशिश करता है । प्राची सिद्धार्थ से इशारे इशारे में बात करती है जो देखकर रणबीर हैरान हो जाता है और अपने मन में सोचने लगता है कि आखिर ऐसी कौन सी बात है जो प्राची और सिद्धार्थ को पता है पर रणवीर को नहीं ।

पल्लवी प्राची से कहती है कि उसे रिया पर पूरा भरोसा है क्योंकि वह अपनी बहन की तरह चरित्रहीन नहीं है । तभी दीदा और विक्रम कहते हैं कि भरोसा तो हम लोगों को प्राची पर भी है पर भरोसे से कुछ नहीं साबित होने वाला है इसीलिए रिया को डीएनए टेस्ट करवाना ही चाहिए । सबकी बात सुनकर रिया और आलिया बहुत परेशान है । पल्लवी फिर से प्राची को ब्लेम करना उसके ऊपर चिल्लाना शुरू कर देती है । विक्रम गुस्से से पल्लवी पर चिल्लाता है और कहता है की वह प्राची और उसके बच्चे अजन्में बच्चे का ऐसे अपमान नहीं कर सकती है , क्योंकि उन्हें पता है कि वाह उनके घर का आने वाला चिराग है ।
पल्लवी रिया से कहती है कि उस पर पूरी तरह से भरोसा करती है रिपोर्ट देर से आने के कारण पल्लवी रिया से कहती है कि तो घर पर ही टेस्ट करवा लो मुझे तुम पर पूरा भरोसा है तुम अपनी बहन की तरह नहीं हो चाहे कुछ भी हो जाए हमारे घर की प्रतिष्ठा तुम्हारे हाथ में ही है । आलिया पल्लवी से पूछती है कि यदि तुम्हें रिया पर पूरा भरोसा है तो फिर उसे टेस्ट करवाने की क्या जरूरत है ।
पल्लवी कहती है कि वह आलिया की बात से सहमत है , पर कुछ लोगों को गलत साबित करने के लिए रिया को टेस्ट करना बहुत जरूरी है । इसलिए कि कोई फिर से रिया के चरित्र पर उंगली ना उठा सके और ऐसा करने से पहले वह हजार बार सोचे । उधर रणबीर सिद्धार्थ से सवाल करता है कि वह और प्राची एक दूसरे से इशारों में ऐसी कौन सी बात कर रहे थे की दोनों के सवाल जवाब बदल गया । सिद्धार्थ बहुत कोशिश करने के बाद भी रणवीर को उसकी कोई भी सवाल का जवाब नहीं दे पा रहा है क्योंकि यदि वह ऐसा करेगा तो इसका मतलब होगा कि उसने अपनी बहन मीहिका को मौत के मुंह में धकेल दिया है । सिद्धार्थ रणवीर से कहता है कि मैं तुम्हारे किसी भी सवाल का जवाब देने की स्थिति में नहीं हूं ।
रणवीर सिद्धार्थ की बातों से संतुष्ट नहीं होता है और सच जानने के लिए सिद्धार्थ का पीछा करता है । वह अपने मन में सोचता रहता है कि यदि उसे सच का पता नहीं चला तो वह पागल हो जाएगा । जब रणवीर सच का पता लगाने के लिए सिद्धार्थ के पीछे पड़ा ही रहता है तो सिद्धार्थ उसे बताता है कि प्राची रणबीर के ही बच्चे को जन्म देने वाली है सिद्धार्थ के मुंह से यह सुनकर रणवीर खुशी से पागल हो जाता है । आने वाले एपिसोड में आपको यह दिखाया जाएगा कि क्या रिया बेनकाब हो जाएगी रिया और आलिया की यह गंदे खेल का पिटारा सबके सामने खुल जाएगा और पल्लवी का रिया पर ऐसा अंधविश्वास सच जानने के बाद क्या रंग लाएगा ।
कुमकुम भाग्य टीवी शो के आने वाले एपिसोड में नई ट्विस्ट को देखने के लिए आप हमारी रोज की अपडेट करते रहिए , और कैसी लगी आज की हमारी आर्टिकल हमें इशानी नेटवर्क और कमेंट करके जरूर बताइए।