
जी टीवी का रिलीज होने वाला एक नया टीवी शो रब से है दुआ जल्द ही टीवी पर देखने को मिलने वाला है ।
इस टीवी शो में आने वाले मेन लीड को सामने लाया गया है जिसमें मुख्य भूमिका निभा रहीं आदिती शर्मा हैं। जोकि मेन लीड फिजूल के रूप में दुआ की भूमिका निभाने हुए दिखाई जा रहीं हैं। वहीं दूसरी तरफ उनके पति रहीम के रूप में कर्ण वीर शर्मा द्वारा निभाई जा रही है।
इस शो के प्रोमो से यह पता चलता है कि यह जी टीवी का रिलीज होने वाला नया शो जोकि एक मुस्लिम परिवार पर आधारित है । इस शो में दुआ से उसका पति आकर कहेगा कि उसने एक नेकी का काम सोच कर रखा है वह दूसरा निकाह करने जा रहा है इस खबर को सुनकर दुआ के होश उड़ जाते हैं और वो कहती है कि यह कोई नीचे का काम नहीं बल्कि तुम्हारी बदसलूकी है जिसे तुम करने जा रहे हो।

दुआ की आंखों में गहरे आंसुओं को देख कर यह पता चलता है कि बिहारी लड़की पर कितना दर्द बरस रहा होगा की कहानी कितनी दर्द भरी होगी । उसके पति को किसी दूसरे लड़की से इश्क करके देख उस पर क्या बीत रहा होगा क्या लिखा है दुआ की कहानी में यह शो आने के बाद ही पता चलेगा ।
इस नये शो के प्रोमो को देख कर बहुत से लोगों को कहना यह है कि रब से है दुआ शो जो जी टीवी पर रिलीज होने वाला है बहू बेगम शो की तरह दिख रहा है इस शो का नाम पहले फिदा तेरे इश्क में होने वाला था इसे बदलकर रब से है दुआ किया गया। यह नया शो अरविंद बबल प्रोडक्शन हाउस से होगा
इस शो में आने वाले मेन लीड के रूप में जो करणवीर शर्मा है कुछ ही समय पहले उन्होंने शौर्य और अनोखी की कहानी के शो में बहुत ही नाम हासिल किया और वहीं दूसरी तरफ आदिती शर्मा भी टीवी शो की जानी मानी आरती के रूप में है इन्होंने यह जादू है जिन का टीवी शो के मेन लीड में काम किया था । अब देखना यह है कि करणवीर शर्मा और आदिती शर्मा की या नयी जोड़ी क्या रंग लेकर आती है जी टीवी पर ।
इस शो में रूपल त्यागी भी नजर आने वाली हैं लोगों का कहना है कि हो सकता है रूपल त्यागी ही बहुत दूसरी औरत के रूप में नजर आए जिससे दुआ के हस्बैंड को प्यार हो जाता है और वह दुआ से जाकर कहते हैं कि वह दूसरा निकाह करने जा रहे हैं क्या रूपल त्यागी ही इस शो में वह दूसरी औरत बनेगी , जिससे दुआ के हस्बैंड को प्यार हो जाएगा। ज़ी टीवी के इस शो रब से है दुआ को देखने के लिए इसके दर्शक कितने एक्साइटेड हैं हमें कमेंट करके जरूर बताइए