
आपको पहले एपिसोड में दिखाया जा चुका है कि सिद्धार्थ प्राची के सामने सारा सच बता देता है कि वह प्राची के बच्चे को अपना बच्चा क्यों कह रहा है । पर प्राची उसकी एक भी नहीं सुनती है और बस उसे जितना उल्टा सीधा बोल पाती है बस सुना डालती है ।सिद्धार्थ कहता है कि मैं तुम्हारा गुनहगार हूं प्राची मैं तुमसे कैसे माफी मांगू मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है । मैं तुम्हारे हंसती खेलती दुनिया में आग लगा दी है। मैंने तुम्हें और रणबीर को जो आपस में एक दूसरे से इतना प्यार करते हैं उनकी जिंदगी तबाह कर दी मेरे झूठ ने इस पूरे घर को हिला कर रख दिया पर मैं क्या करूं मैं मजबूर था ।
सिद्धार्थ ने बोला प्राची के सामने सारा सच……..
मैंने झूठ इसलिए बोला क्योंकि मेरी बहन मिहिका की जान खतरे में है। मैं बेंगलुरु से वापस सिर्फ और सिर्फ सच बोलने के लिए ही आया था पर एयरपोर्ट पर ही आलिया और रिया के भेजे हुए गुंडों ने मुझे जान से मारने की कोशिश की और मेरी बहन मीहिका को किडनैप कर लिया । मुझे नहीं पता था कि या उन दोनों की साजिश है पर जब मैं घर आया और उन दोनों को आपस में बात करते हुए सुना तो मुझे पता चला कि इन सब में रिया का ही हाथ है ।
प्राची कर रही सच का पता लगाने की कोशिश ……
प्राची ने सिद्धार्थ से कहा कि मुझे तुम पर पूरा भरोसा है कि तुम सच बोल रहे हो । मुझे यह पता है कि तुम मुझसे मिहिका के बारे में झूठ नहीं बोलोगे। पर फिर भी मैं तुमसे सगाई करने के लिए तैयार हूं । ऐसा करने से मेरा यह शक तो दूर हो जाएगा कि रणवीर मुझसे सच में प्यार करता है या मैं फिर से उसे गलत समझ रहीं हूं ।इससे रणवीर के दिल में मेरे लिए क्या फिलिंग है, साफ हो जाएगा । वो मेरे लिए क्या महसूस कर रहा है पता चल जाएगा।
प्राची रणबीर को जलाने के लिए और उसके मन में क्या है प्राची के प्रति यह जानने के लिए वह सिड से सगाई करने के लिए तैयार हो जाती है रणवीर के बगल से ऐसे निकल जाती है कि जैसे उसे देखा ही नहीं रणबीर या बर्दाश्त नहीं कर पाता है और वह प्राची के पास झगड़ने जाता है ।
उधर रिया रणवीर को पूरी तरह से भड़काने में लगी हुई हैं कि प्राची सिड से शादी करके खुश रहेगी। वो तो इतनी खुश हैं कि वह तो तुम्हारी तरफ ध्यान तक नहीं दे रही है देख भी नहीं रही है मैं तुम्हें बता रही हूं रणबीर कि जितना मैं तुमसे प्यार करती हूं जितना मैं तुम्हारा ख्याल रखूंगी उतना कोई और नहीं रख सकता है और ना ही कोई करता है।
आपको आने वाले एपिसोड में या दिखाया जाएगा कि प्राची सिद्धार्थ की इंगेजमेंट होती है या नहीं सिद्धार्थ के हाथों पर तो प्राची हमेशा से राखी बांधना चाहती थी पर अब उसी हाथों में उसे अंगूठी पहनाने पड़ रही है पर सिद्धार्थ की बहन मिहिका की जान बचाने के लिए और अपनी बुआ आलिया और बहन रिया का पर्दाफाश करने के लिए वह सिद्धार्थ से इंगेजमेंट और शादी करने के लिए तैयार हो गई है पर क्या मीका की जान बचाते बचाते और रिया की सच्चाई से घर वालों के सामने लाते लाते क्या प्राची की जिंदगी भी बर्बाद हो जाएगी क्या रणबीर से वह अलग हो जाएगी या फिर रणबीर भी इन सब में प्राची और सिद्धार्थ की मदद करेगा क्या होने वाला है अगले एपिसोड में यह जानने के लिए आप हमारे नए अपडेट को पढ़ते रहिए और कैसी लगी हमारी आज की आर्टिकल हमें कमेंट में जरूर बताइए ।