
कुमकुम भाग्य क्यों के पहले एपिसोड में आपको दिखाया जा चुका है कि रिया प्राची और रणवीर के लाइफ में कितने तूफान खड़ा कर देती है वह अपनी बुआ आलिया के साथ मिलकर प्राची के सभी खुशियों के पल को दुख मैं बदल देती है यहां तक कि जब प्राची प्रेग्नेंट है उसे ऐसे हालात में सबसे ज्यादा अपने पति रणवीर के साथ की जरूरत है उस टाइम भी रिया ने अपना बंदा खेल खेल रही है वह कुछ भी करके प्राची और रणवीर को एक दूसरे से हमेशा हमेशा के लिए अलग करने पर लगी हुई है। आपको इस शो के अगले एपिसोड में नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा जिसे देखकर आप लोग को बेहद खुशी मिलेगी ।
जब सिद्धार्थ ने प्राची को सब कुछ बता दिया कि उसने इतना बड़ा झूठ क्यों और किसके कहने पर बोला तो रांची उस पर भरोसा करती है और बस सिर्फ रणबीर के मन में प्राची के प्रति क्या फीलिंग है या जानने में लग जाती है वह चाहती है कि रणबीर को यह एहसास हो कि प्राची उसकी पत्नी है वाह उसे किसी और के साथ नहीं देख सकता और प्राची पर उसका पूरा अधिकार है और रणबीर पर प्राची का पूरा हक है क्योंकि वह दोनों पति पत्नी है और उन दोनों के बीच में किसी तीसरे की कोई जगह नहीं है बस इसी बात का एहसास दिलाने के लिए प्राची या फेक इंगेजमेंट करने का नाटक कर रही है।

प्राची सहाना और सिद्धार्थ बस सिर्फ और सिर्फ किसी तरह से रिया और आलिया के चंगुल से मिहिका को बाहर लाने की कोशिश कर रहे हैं एक बार मिहिका इन दोनों के चंगुल से बाहर आ गई तो फिर सिद्धार्थ प्राची से इंगेजमेंट और शादी कभी नहीं करेगा उसे कोई भी मजबूर नहीं कर सकता है ऐसा करने के लिए बस वह अपनी बहन की वजह से मजबूर होकर अपने इस दोस्ती के रिश्ते पर सबके सामने इतना बड़ा दाग लगा रहा है एक भाई की नजरों से गिर चुका है एक बेटे की नजरों से गिर चुका है यहां तक कि उसने अपनी प्राची जैसी अच्छी दोस्त को भी खो दिया था पर सच जानने के बाद और इतना कुछ होने के बाद भी प्राची सिद्धार्थ पर भरोसा करना नहीं छोड़ी । इससे बड़ी इन दोनों की दोस्ती की और मिसाल क्या हो सकती है ?
रणबीर के दादी की जो पंजाब वाली दोस्त बैंडी दादी आई थी उन्होंने भी आलिया और रिया को खूब खरी-खोटी सुनाई और उन्हें यह एहसास दिलाने की बार-बार कोशिश कर रहे हैं कि प्राची की इस घर की बहू है उसे इस घर से कोई अलग नहीं कर सकता रिया इस घर की तो क्या किसी भी घर की बहू बनने के लायक नहीं है क्योंकि वह निहायती घटिया और बदतमीज लड़की है यह सब सुनकर आलिया को रणबीर की दादी और उनकी दोस्त पर बहुत गुस्सा आता है पर वह उन्हें उस समय कुछ नहीं बोलती है क्योंकि वह रांची और सिद्धार्थ इंगेजमेंट से बहुत ही खुश है उन दोनों को यही लगता है कि प्राची सिद्धार्थ सिंह एजमेंट करने के बाद शादी कर लेगी और रणवीर की लाइफ से हमेशा हमेशा के लिए चली जाएगी।
प्राची सबके सामने करेगी रिया का पर्दाफाश……
कुमकुम भाग्य के इस आने वाले एपिसोड में आपको यह देखने को मिलेगा की प्राची और सिद्धार्थ की इंगेजमेंट की पार्टी चल रही होती है सबके देखने में तो या इंगेजमेंट असली होती है पर प्राची और सिद्धार्थ और सहाना जानते है कि या इंगेजमेंट फेक है और रिया की हरकतों से परेशान होकर प्राची उसे घसीट कर सबके सामने थप्पड़ मारती है और कहती है कि इन सभी मुसीबतों की जड़ यही है इसी ने यह सब कुछ करवाया है के कहने पर सिद्धार्थ ने सबके सामने या झूठ बोला कि रणबीर का बच्चा उसका बच्चा है किसी के कहने पर मेरे और सिद्धार्थ के दोस्ती जैसे रिश्ते पर इतना बड़ा दाग लगा पर क्या प्राची के ऐसा करने से मिहिका रिया और आलिया के चंगुल से छूट जाएगी या फिर मीहिका की जान को और बड़ा खतरा हो जाएगा । को आने वाले एपिसोड में और भी नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा इस एपिसोड के नए-नए ट्विस्ट को देखने के लिए आप हमारी रोज के अपडेट को पढ़ते रहिए और कैसी लगी हमारी आज की ये आर्टिकल हमें कमेंट करके जरूर बताएं