
ज़ी टीवी के कुमकुम भाग्य शो के इस एपिसोड में प्राची की इंगेजमेंट दिखाई जा रही है जहां एक तरफ इस इंगेजमेंट से आलिया और रिया दोनों ही बेहद खुश हैं वहीं दूसरी तरफ प्राची सिद्धार्थ सहाना और रणबीर बस इसी कोशिश में लगे हैं कि किसी भी तरह का इंगेजमेंट ना हो इंगेजमेंट को रोकने का एक बहुत ही अच्छा आईडिया रणबीर के मन में आता है वह प्राची की रिंग को ही गायब कर देता है सब लोग उस रिंग को ढूंढने में लग जाते हैं रिया बहुत परेशान होती है कि जल्दी से जल्दी अंगूठी मिल जाए यह अंगूठी नहीं मिलेगी तो यह एंगेजमेंट कैसी होगी पर रणबीर के मन में तो अलग ही प्लान चल रहा है वाह इस अंगूठी को गायब कर के सबसे कहता है कि अब अंगूठी ढूंढ कर टाइम वेस्ट मत करो जितनी देर में हम अंगूठी ढूंढ लेंगे उतनी देर में नई अंगूठी आ जाएगी ।

रणवीर सबसे या बोलकर अंदर जाता है कि मैं नई अंगूठी का ऑर्डर देने जा रहा हूं वह अंदर जाकर नहीं अंगूठी बनाने का ऑर्डर भी देता है पर सिद्धार्थ और प्राची के लिए नहीं बल्कि अपने और प्राची के लिए रणबीर दिल से प्राची से प्यार करता है और वह चाहता है कि यह एंगेजमेंट ना हो पर किसी के सामने कुछ नहीं बोल पाता है पर वह कहता है कि अब जो अंगूठी आएगी व सिद्धार्थ और प्राची के साइज की नहीं बल्कि मेरे और प्राची के साइज की होगी आखिर ऐसा क्या करने वाला है रणवीर कि जिससे प्राची और रणवीर की इंगेजमेंट फिर से हो जाएगी प्राची की इंगेजमेंट सिद्धार्थ से नहीं होगी क्या चल रहा है रणबीर के दिमाग में यह आपको नए एपिसोड में देखने को मिलेगा ।
तो दूसरी तरफ रांची को भी थोड़ा सा टाइम मिल जाता है सोचने और समझने के लिए वह बहुत ही ज्यादा नर्वस हो रही है सिद्धार्थ को अंगूठी पहनाने से वह बिल्कुल नहीं चाहती कि वह सिद्धार्थ को अंगूठी पहनाई जिस कलाई पर वह हमेशा से राखी बांधना चाहती थी उसी हाथों में आज उसे अंगूठी पहनाने पड़ रही है सिर्फ उसकी सगी बहन की वजह से और उसका पूरा साथ दे रही है उसकी बुआ ।
कब तक रिया ऐसे ही प्राची से जंग करती रहेगी उसे सच क्यों नहीं समझ आ रहा है कि रणबीर उससे नहीं बस प्राची से प्यार करता है और इन दोनों को अलग करना बहुत बड़ा पाप है ।
रिया सहाना को कुछ खरी-खोटी सुनाती है इसकी वजह से सहाना रिया पर भड़क उठती है प्राची उसे बहुत रोकती है पर सहाना प्राची की एक भी नहीं सुनती है । और वह उलट कर रिया को बहुत ही जोर का जवाब देती है रिया बौखला जाती है रिया प्राची से कहती है कि सहाना कि इस बदतमीजी का जवाब मैं तुम्हें ही दूंगी । प्राची पर इन सब बातों का कोई असर नहीं होता है क्योंकि वह इस समय बस एक ही मकसद पर लगी हुई है कि मिहिका को रिया और आलिया के चंगुल से कैसे छुड़ाएं और कैसे इन दोनों को सबके सामने बेनकाब करें ।
कुमकुम भाग्य शो के आने वाले इस नए एपिसोड में दिखाया जाएगा कि क्या रिया की यह सारी कोशिशें कामयाब हो जाएंगी । क्या प्राची और सिद्धार्थ की इंगेजमेंट हो जाएगी अगर इंगेजमेंट हो ही जाती है तो भी प्राची को और सिद्धार्थ को कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि इन दोनों के लिए तो ना ही कोई फीलिंग से एक दूसरे के मन में और ना ही कोई प्यार बस मजबूरी में सिद्धार्थ और प्राची ऐसा कर रहे हैं यह मानों की हालात ऐसा इन दोनों से करवा रहे हैं पर क्या किस्मत कोई नया मोड़ लेगी । आने वाले एपिसोड को देखने के लिए आप कितने उत्सुक हैं हमें कमेंट में जरूर बताइए और आने वाले नए एपिसोड के अपडेट को पढ़ते रहिए ।