
जैसा कि आपने पहले एपिसोड में देखा ही होगा कि किस तरह से लक्ष्मी और आयुष दोनों मिलकर ऋषि को जेल से बाहर निकालने की कोशिश करना है दोनों दिन-रात बस इसी में लगे हुए हैं की ऋषि बेगुनाह साबित हो जाए और उसके नाम पर और उसके कैरियर पर लगा हुआ या इल्जाम हमेशा के लिए मिट जाए । पर उधर मलिश्का और उसके डैड बलविंदर के साथ मिलकर हर एक उस सबूत को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं जो ऋषि और लक्ष्मी को बेगुनाह साबित कर सकता है क्या मलिश्का फिर से कोई नया गेम खेलेगी या फिर जैसी और लक्ष्मी दोनों की कुंडली रंग ले आएगी लक्ष्मी ऋषि को जेल से आजाद करवा कर घर वापस लेकर आएगी देखते हैं होता है क्या आने वाले एपिसोड में मलिश्का की होगी जीत या लक्ष्मी की कोशिशें होंगे कामयाब ।

लक्ष्मी जब आयुष को यह बताती है कि उन लोगों को सीसीटीवी फुटेज के द्वारा या पता चल सकता है कि खाने में जहर किसने मिलाया वह कैसे अंदर गया और वह कौन था तो यह जानकर हम ऋषि को बेगुनाह साबित कर सकते हैं या हमारे लिए ऋषि के बेगुनाही का सबसे बड़ा सबूत है तो दोनों सीसीटीवी फुटेज लेने के लिए अंदर जाते हैं वहां जाने पर पता चलता है कि पिछले कुछ दिनों का रिकॉर्ड यहां पर नहीं मिल पाएगा जो कि हमें अंदर से लेना पड़ेगा इसके लिए हमें कल तक का टाइम चाहिए वह वर्कर लक्ष्मी से थोड़ा समय मांगता है लक्ष्मी और आयुष दोनों बहुत खुश होते हैं और आकर ऋषि को बताते हैं की वह दोनों किसी को यहां से आजाद करवा कर ले जाएंगे उन्हें ऋषि की बेगुनाही के सबूत मिल गया है।
ऋषि या सुनकर बहुत खुश होता है और वह बार-बार लक्ष्मी को गले लगाता है उन दोनों के बीच में नज़दीकियां ऐसे बढ़ रही हैं जैसे समंदर में बढ़ता हुआ पानी फिर भी मलिश्का को या नहीं समझ आ रहा है की ऋषि मुझसे नहीं अब लक्ष्मी से प्यार करता है वह इन दोनों के प्यार के बीच में दुश्मन बनी बैठी हुई है अभी भी इसी कोशिश में लगी हुई है कि किस तरह से लक्ष्मी को ऋषि से दूर कर दिया जाए और बलविंदर के साथ मिलकर कोई नई खिचड़ी पकाने के प्लान में जुट गई है ।
वीरेंद्र ओबेरॉय के हाथ में आई सीसी टीवीफोटोस …..
लक्ष्मी और आयुष जिस वर्कर से सीसीटीवी फुटेज के बारे में बात करके घर चले आते हैं भवर कर अगले दिन अपने बताए हुए समय पर ओबराय मेंशन पहुंच जाता है ,
और बच्ची टीवी फुटेज की वीडियोस और रील्स वीरेंद्र ओबरॉय के हाथ में दे देता है जहां पर सभी लोग में मौजूद होते हैं नीलम ओबेरॉय करिश्मा सोनिया और यहां तक कि वहां मलिश्का भी रहती है सिटी सीसीटीवी फुटेज के नाम को सुनते ही मलिश्का के पैरों तले जमीन खिसक जाती है ।
आपको आने वाले एपिसोड में या दिखाया जाएगा कि सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद क्या वीरेंद्र ओबरॉय उसे सही सलामत कोर्ट तक ले जा पाएगा या फिर से मलिश्का और उसके डैड बलविंदर के साथ मिलकर कोई भी नया गेम खेल देंगे ।
भाग्यलक्ष्मी सो के इस अगले एपिसोड में आइए देखते हैं सीसीटीवी फुटेज से क्या ऋषि बेगुनाह साबित हो पाता है क्या ऋषि और ऋषि के नाम और उसके कैरियर पर लगा हुआ या दाग बेदाग हो पाएगा क्या लक्ष्मी और आयुष की इतनी मेहनत रंग लाएगी ऋषि दशहरा कहां मनाएगा नीलम से किया हुआ वादा जो नीलम ने वादा लिया है ऋषि से कि अगर तुम दशहरे पर घर नहीं आओगे तो हम में से कोई भी तो दशहरा नहीं बनाएगा अब देखना यह है कि सीसीटीवी फुटेज से मिले सबूतों से क्या रंग आता है ऋषि बेगुनाह साबित हो पाता है या नहीं या फिर मलिश्का फिर से कोई नया ड्रामा क्रिएट कर देगी आने वाले अगले एपिसोड के बारे में जानने के लिए आप हमारी रोज के अपडेट स्कोर पढ़ते रहिए और कैसी लगी हमारी भाग लक्ष्मी सो की आज की या नई आर्टिकल हमें कमेंट करके जरूर बताइए ।