
आप सब रूबीना दिलाईक को तो जानते ही होंगे आज हम आपको कुछ दिलचस्प बातें और उनके बचपन से लेकर अभी तक की कुछ खास बातें बताने वाले हैं

रुबीना दिलेक का जन्म हिमाचल के मध्यवर्गीय परिवार में 26 अगस्त 1987 में हिमाचल के शहर शिमला में हुआ।
रुबीना के परिवार में पिता, मां,और उनकी दो बहने हैं।
उनके पिता का नाम गोपाल दिलैक है जो पेशे से सर्विसमैन व लेखक हैं उन्होंने हिंदी में कई किताब लिखी है उनकी मां का नाम शकुंतला दिलैक है जो कि एक ग्रहणी है। रुबीना तीनों बहनों में सबसे बड़ी हैं उनकी दो छोटी बहनें जिनका नाम रोहिणी और नैना है।
रुबीना ने स्कूली शिक्षा शिमला पब्लिक स्कूल हिमाचल प्रदेश में उच्च शिक्षा सेंट बेड़े से पूरी की।
रुबीना को बचपन से ही डांसिंग और मॉडलिंग में गहरी दिलचस्पी थी ।

उन्होंने 2006 में मिस शिमला और 2008 में मिस नॉर्थ इंडिया का खिताब जीता था।
अपने कॉलेज के दिनों में डिबेट प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर चैंपियन भी रह चुकी है।
रुबीना ने 2008 में अविनाश सचदेवा के साथ टीवी धारावाहिक छोटी बहू में राधिका शास्त्री की मुख्य भूमिका अदा की और अपने कैरियर शुरूआत की।रुबीना ने सीरियल छोटी बहू बिन सुहागन में काम करने के बाद 2011 में दुबारा इसी सीरियल के भाग 2 मे अभिनय किया । सोनी टीवी के सास बिना ससुराल में सिमरन स्माइली गिल की भूमिका अदा की।

उसके बाद उन्होंने डांस रियलिटी शो नच वे विद सरोज खान में भाग लिया ।
रुबीना कई टेलीविजन शो का हिस्सा रही है ।जिसमें सास बिना ससुराल, पुनर्विवाह एक नई उम्मीद, देवों के देव महादेव ,सपने सुहाने लड़कपन के ,शक्ति अस्तित्व के एहसास की और जीनी और जूजू जैसे धारावाहिक में काम कर किया ।
2015 में रुबीना दिलैक ने दादा साहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन में सर्व श्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता था ।
2016 में, ईस्टर्न आई द्वारा 50 सबसे सेक्सी एशियाई महिलाओं की सूची में रूबीना दिलैक को 11 वें स्थान पर रखा गया था।
2016 में उन्होंने कलर्स के धारावाहिक शक्ति अस्तित्व के एहसास की में सौम्या का किरदार से बहुत लोकप्रियता मिली है। रुबीना ने 2016 मैं धारावाहिक शक्ति अस्तित्व के एहसास की, के लिए बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा के लिए एक भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरुस्कार जीता था।
2017 में इन्हे मोस्ट फिट एक्ट्रेस के लिए गोल्ड अवार्ड जीता था
21 जून 2018 में अभिनव शुक्ला के साथ शादी के बंधन में बंध गई ।
2020 में उन्होंने अभिनव शुक्ला द्वारा निर्देशित शॉट से बरेली की बेटी , द यंगेस्ट सर्वाइवर में एक नायिका के रूप में अभिनय किया ।

अक्टूबर 2020 में रुबीना ने बिग बॉस के सीजन 14 में प्रतियोगी के रूप में अभिनव शुक्ला के साथ भाग लिया।
21 फरवरी 2021 की संडे नाइट को बिग बॉस शो की विजेता बनी।
रुबीना दिलैक ने 2021 में 4 म्यूजिक वीडियो किए है
1.मरजानिया जो की नेहा कक्कड़ ने देसी म्यूजिक फैक्ट्री के तहत गया है
2.गलत इस गाने को असीस कौर ने गया था
- तुमसे प्यार है इस गाने को विशाल मेहरा ने गया है।
- भीग जाऊंगा इस गाने को स्टेबिन बेन ने गया है। लंबे ब्रेक के बाद खतरों के खिलाड़ी से कमबैक करने जा रही हैं रुबीना दिलेक।
- 2022 में रुबीना दिलैक हिंदी फिल्म अर्ध से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। इस फिल्म में वह हितेन तेजवानी और अभिनेता राजपाल यादव के साथ स्क्रीन शेयर करेगी।

तो ये थी कुछ खास बातें आपकी फेवरेट रुबीना दिलैक के बारे में तो आपको मिलेंगे एक नए आर्टिकल को लेकर तो कैसी लगी अपडेट कमेंट करके जरूर बता दीजिएगा मिलते हैं आपको नेक्स्ट आर्टिकल में