
आपको इससे पहले इमली सो के पहले एपिसोड में दिखाया जा चुका है कि जब तक को गोली लगती है तो वह चीनी का नाम लेता है इमली अथर्व के पास जाती है और उससे पूछती है कि उसने चीनी का नाम क्यों लिया अथर्व इमली को सच नहीं बता सकता इसलिए वह मन में कोई बहाना खोजता है । तभी चीनी वहां आ जाती है और बहाना बनाकर अथर्व को इमली से दूर ले जाती है दोनों की बातचीत के बीच में बाधा डालती है रूद्र यह सब कुछ खड़े होकर देखता रहता है उसको सब समझ आ रहा है पर फिर भी वह चुप रहता है । अथर्व बार-बार इमली से बात करता है और कहता है कि उसे ऐसा लग रहा है जैसे कि चीनी हो ।

चीनी अथर्व को बताती है कि इमली ने उसे धमकी दिया था कि वह अथर्व से शादी नहीं कर सकती अगर वो ऐसा करेगी, तो इमली उसे घर से बाहर निकाल देगी। पर अथर्व को चीनी की बातों पर विश्वास नहीं होता है क्योंकि इमली को कुछ घंटे पहले अथर्व की जान बचाने की बीच में गोली मार दी गई थी । इसलिए अथर्व को चीनी की बातों पर विश्वास नहीं होता है और अथर्व की इस दृढ़ विश्वास को देखकर वह चौक जाती है । और सोचती है कि उसके बनाए हुए साजिश गलत हो गए हैं । चीनी की साजिश थी की वो अथर्व को इमली के खिलाफ भड़का सके ।
इमली शो के के आने वाले एपिसोड में जब चीनी और अथर्व एक दूसरे से आपस में बात कर रहे होते हैं तभी वहां अनु आ जाती है और इन दोनों की बातों को रोक देती है जब वह देखती है कि चीनी का बनाया हुआ योजना उसी के खिलाफ उल्टा हो रहा है तो वह अथर्व और चीनी की बातों में बाधा डाल देती है और अथर्व को अपनी बातों में फंसा कर उसका ध्यान भटका देती है । अनु अथर्व के सामने यह साबित कर देती है कि इमली ने खुद पर गोली जानबूझकर चलवाई है उसने खुद ही है गुंडों को काम पर रखा था इमली सबसे सहानुभूति पाना चाहती है इसीलिए सबका ध्यान अपनी तरफ करवाने के लिए उसने खुद पर गोली चलवाई हैं।

दूसरी तरफ गुंडे के जिन्होंने इमली पर गोली चलाई थी वह इमली से माफी मांगने आते हैं तभी इमली रूद्र से कहती है कि वह गुंडों को माफ करना चाहती है और इमली उन गुंडों को माफ कर देती है रूद्र इमली को रुपयों का एक बंडल देता है और कहता है कि इसे दान के रुप में अपने हाथों से इन लोगों को दे दो । इस मौके का फायदा उठाते हुए अनु और चीनी अथर्व को बालकनी से इमली को गुंडों को पैसे देते हुए दिखा देते हैं और कहते हैं कि यह नजारा खुद अपनी आंखों से देख लो की इमली ने खुद पर गोली चलाने के लिए गुंडों को खरीदा था । अथर्व फिर से अनु और चीनी की बातों में फस गया और इमली पर शक करता है।
अथर्व को लगता है कि इमली ने ठीक वैसे ही क्या है जैसे अनु ने उसे बताया इमली की हरकत को देखकर बहुत गुस्सा होता है और इमली को गुंडों को पैसे देते हुए देख चौक जाता है । थोड़ी देर बाद इमली अथर्व के पास आती है और शादी को लेकर सभी शंका को दूर करने की सोचती है और अथर्व से सीधे पूछती है कि वह उससे शादी करना चाहता है या नहीं। आने वाले इमली शो के अगले एपिसोड में आपको दिखाया जाएगा कि अथर्व शादी के लिए हां करेगा या नहीं अगले एपिसोड के आने वाले नये ट्विस्ट को देखने के लिए आप हमारे रोज किस डेट को पढ़ते रहिए और कैसी लगी हमारी आज की यह आर्टिकल हमें कमेंट करके जरूर बताइए