
आप सब ने इससे पहले एपिसोड में देखा होगा कि मलिश्का और सोनल के घटिया प्लान की वजह से लक्ष्मी को कितनी मुसीबतें उठानी पड़ रही हैं यहां तक की उसके घर वाले भी उसका साथ नहीं दे पा रहे हैं और जब ऋषि को मनीष का फोन करके हॉस्पिटल बुला लेती है और सोनल अपने गंदे दिमाग को इस्तेमाल करके लक्ष्मी को भी वह बुला लेती है ताकि लक्ष्मी आया और मलिश्का और ऋषि को एक साथ देखें जब लक्ष्मी हॉस्पिटल में मलिश्का और ऋषि को एक साथ देखती है तो वहां से चुपचाप वापस लौट आती है और अपने कमरे में बहुत रोती है मलिश्का और सोनल को लगता है कि वे अपने प्लान में कामयाब हो गई हैं ऋषि और लक्ष्मी को एक दूसरे से अलग करने के लिए सोनल और मलिश्का की सोची समझी साजिश थी ।

लक्ष्मी के वहां से वापस आते ही सोनल कमरे में आती है और मलिश्का से कहती है कि तुम्हें डरने की कोई भी जरूरत नहीं है ऋषि अब तुम्हारा है। कल ऋषि और लक्ष्मी का रिश्ता हमेशा के लिए टूट जाएगा । आप इन दोनों के रिश्ते में कोई वजह ही नहीं बची है अब इनका रिश्ता टूटने से कोई नहीं बचा सकता । तभी मलिश्का सोनल से सवाल करती है कि यदि ऋषि ने कल लक्ष्मी को तलाक नहीं दिया तो सोनल कहती है कि इसकी चिंता करने की तुम्हें बिल्कुल भी जरूरत नहीं है । तुम देखती जाओ कल बिल्कुल वैसा ही होगा जैसा हमने सोचा है ।
जब ऋषि नींद से जागता है तो अपने बगल मलिश्का को देखकर वह हैरान हो जाता है और अपने आप को और मलिश्का को ऐसी हालत में देखता है तो वह चौक जाता है और यह सब क्या हो रहा है उसे कुछ नहीं समझ में आता है। ऋषि यह सब कुछ देख कर दंग रह जाता है ऋषि मलिश्का से पूछता है कि यह सब क्या हो रहा है तो मलिश्का कुछ भी जवाब नहीं देती और परेशान सी दिखती है । जहां एक तरफ ऋषि इतना परेशान है वहीं दूसरी तरफ झूठ को सच बनाकर जब लक्ष्मी को दिखाया जाता है तो वह तो टूट ही जाती है ।
भाग्यलक्ष्मी सो के आने वाले एपिसोड में अगले दिन जब ऋषि और लक्ष्मी के तलाक की बात होती है और यह दोनों कोर्ट में जज की फैसले की सुनवाई के लिए वहां पहुंचते हैं तो लक्ष्मी और ऋषि दोनों एक दूसरे से ढंग से बात भी नहीं कर पा रहे होते हैं और जब लक्ष्मी ऋषि को देखती है तो उसके मन में बस एक ही सवाल आता है की ऋषि ऐसा कैसे कर सकता है । उधर ऋषि की मॉम नीलम यह सोचती है कि आज लक्ष्मी का इस घर में आखरी दिन है अब इस घर से बाहर चली जाएगी और हमारे घर की सुख शांति वापस आ जाएगी वह लड़की बहुत ही मनहूस है हमारे घर के लिए यह सोच कर मन ही मन बहुत खुश हो रही है ।
ऋषि ने जज साहिबा के सामने मांगा लक्ष्मी से तलाक …………………
जज साहिबा ऋषि और लक्ष्मी के सामने आती हैं और वह ऋषि और लक्ष्मी से सवाल करती हैं कि क्या उन्हें फिर से शादी करनी है या फिर तलाक चाहिए । कोर्ट की तरफ से जो उन्हें 3 महीने मिले थे उनका क्या फैसला उन दोनों ने लिया है । क्या इन 3 महीनों में तुम दोनों ने एक दूसरे को समझ किया है । कौन सा फैसला तुम दोनों लेना चाहते हो तभी ऋषि अपनी मॉम नीलम के बातों को याद करते हुए जैसा कि उसने नीलम से वादा किया था, कि यदि लक्ष्मी गुनहगार साबित हुई तो उसे घर से निकाल देगा । ऋषि जज साहिबा के सामने कहता है कि मुझे तलाक चाहिए । क्या मलिश्का और सोनल अपनी घटिया प्लान में कामयाब हो जाएंगे ? क्या भाग्य लक्ष्मी सो मैं ऋषि और लक्ष्मी का साथ यही तक था ? आने वाले एपिसोड में और भी बहुत से नया ट्विस्ट देखने को मिलेंगे । भाग लक्ष्मी सो के और एपिसोड को देखने के लिए आप हमारे रोज के अपडेट हो पढ़ते रहिए । और कैसी लगी हमारी आज की आर्टिकल हमें कमेंट करके जरूर बताइए ।