
भाग्य लक्ष्मी के अभी तक के एपिसोड में आपको दिखाया गया है कि लक्ष्मी घर छोड़कर चली जाती है और ऋषि उसे ढूंढने के लिए उसका पीछा करता है पर लक्ष्मी उसके साथ आने से मना कर देती है जिससे ऋषि बहुत उदास हो जाता है । भाग्यलक्ष्मी सो के आने वाले एपिसोड में आप को दिखाया जाएगा कि लक्ष्मी के घर से चले जाने के बाद नीलम और करिश्मा राहत की सांस लेते हैं और नीलम करिश्मा से कहती है कि ऋषि को खुश करने के लिए उसके पास एक बहुत ही अच्छा तरकीब है जिससे वह ऋषि का मूड पूरा बदल सकती है । नीलम और करिश्मा दोनों आपस में बातें कर रहे होते हैं तब तक उन्हें उनके घर में लक्ष्मी की चाची रानू आते हुए दिखाई देते हैं । और वह उन लोगों को बहुत खरी-खोटी सुनाते हैं ।

इधर अपने प्लान में कामयाबी हासिल करने के बाद सोनल और मलिश्का दोनों खुशी से पागल हो जाती है और मलिश्का सोनल को बताती है कि लक्ष्मी को हासिल करने के लिए तुम बलविंदर से जो भी बोलोगी वह वही करेगा ।ऋषि और लक्ष्मी के तलाक के बारे में बताने के लिए मलिश्का बलविंदर को खुशी से फोन करके बुलाती है बलविंदर लक्ष्मी और ऋषि के तलाक के बारे में जानकर खुशी से पागल हो जाता है । और बलविंदर मलिश्का से कहता है कि इस जन्म में ऋषि को लक्ष्मी को हाथ भी नहीं लगाने दूंगा इस जन्म में तो ऋषि और लक्ष्मी को एक दूसरे के पास भी नहीं आने दूंगा ।
इधर सोनल किरण के कमरे में जाती है और किरण से विनती करती है कि वह ओबरॉय मेंशन जाकर नीलम से ऋषि और मलिश्का के शादी की बात करें । किरण इस बारे में ढंग से सोच नहीं पाती है क्योंकि ऋषि और लक्ष्मी के रिश्ते को टूट जाने के बाद वह अपने आप को दोषी समझती है। किरण सोचती है कि उसी की वजह से लक्ष्मी की शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो रही है । तभी सोनल किरण को समझाती है कि मलिश्का उसकी बेटी है और उसकी खुशी के लिए उनको या करना चाहिए सोनाल की बात सुनकर किरण नीलम से ऋषि और मलिश्का की शादी की बात करती है
नीलम ऋषि और मलिश्का की शादी की बात सुनकर बहुत खुश होती है और बहुत ही खुशी से चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान लेकर पूरे घर वालों के सामने मलिश्का और ऋषि के शादी का ऐलान करती है । नीलम कहती है कि उसके घर के लिए मलिश्का से अच्छी बहु कहीं मिल ही नहीं सकती । यह खबर सुनकर ऋषि चौक जाता है, क्योंकि ऋषि मलिश्का से शादी नहीं करना चाहता है और वह खुद भी नहीं समझ पाता कि वह लक्ष्मी से प्यार करता है या नहीं
नीलम के इस फैसले से जहां घर के बाकी लोग हैरान हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ मलिश्का खुशी से पागल हो रही है क्योंकि पूरे घर वालों के सामने ऋषि और मलिश्का की शादी की बात चल रही है ।
यह खबर जब शालू को पता चलती है तो शालू बहुत दुखी होती है घर जाकर लक्ष्मी को बताती है कि नीलम आंटी ने किस तरह से पूरे घर वालों के सामने ऋषि और मलिश्का की शादी करने का फैसला किया जिसे सुनकर लक्ष्मी अंदर से टूट जाती है । क्या ऋषि और लक्ष्मी के रिश्ते का अंत यही होगा या फिर अपने बीच में मलिश्का नाम की आई हुई गलतफहमी को ऋषि और लक्ष्मी दूर कर की फिर से एक हो पाएंगे या फिर ओबरॉय परिवार से तलाक होने के बाद के पैसे लेने के बाद लक्ष्मी की चाची रानू फिर से लक्ष्मी की शादी उस बलविंदर से करवा देगी आने वाले एपिसोड में नया ट्विस्ट को देखने के लिए हमारी रोज की अपडेट को पढ़ते रहिए । और कैसी लगी हमारी आज की भाग लक्ष्मी शो की यह नयी आर्टिकल हमें कमेंट करके जरूर बताइए , मिलते हैं आपसे नेक्स्ट आर्टिकल में धन्यवाद ।