
रश्मि देसाई का परिवार मूल रूप से गुजरात राज्य का रहने वाला है। उनका जन्म दिव्या देसाई के रूप में एक हिंदू परिवार में 13 फरबरी 1986 में असम के नौगांव मैं हुआ था।

रश्मि के पिता का नाम अजय देसाई था जब रश्मि छोटी थी तभी उनके पिता की मृत्यु हो चुकी थी। उनकी माता का नाम रसीला देसाई है वह पेशे से शिक्षिका है उनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम गौरव देसाई है।
रश्मि देसाई की शुरुआती पढ़ाई जे बी कोट प्राथमिक विद्यालय पूरीवली पूर्व मुंबई में हुई और उनकी आगे की पढ़ाई नरसी मोनाजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स मुंबई महाराष्ट्र में हुई, रश्मि देसाई ने डिप्लोमा की डिग्री ली है।

अगर इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करे तो रश्मि देसाई ने 12 फरवरी 2012 को अपने फेमस सीरियल उतरन के स्टार निदिश संधु के साथ शादी कर ली लेकिन इनकी शादी सफल नहीं हो पाई और 3 साल बाद 2015 में इनका डाइवोर्स हो गया।
रश्मि देसाई ने अपने कैरियर की शुरुआत भोजपुरी और हिंदी फिल्मों में अभिनय करके की थी। उन्होंने सबसे पहले 2002 में फिल्म कन्यादान में काम किया था। बाद में उन्होंने हिंदी फिल्म ये जुदाई में शीतल का किरदार निभाया था। वह बी ग्रेड भोजपुरी फिल्म बलमा बड़ा नादान,गजब भईल रामा, गब्बर सिंह पप्पू के प्यार हो गइल और तोहसे प्यार बा में अभिनय कर चुकी है।
2012 में रश्मि देसाई ने बॉलीवुड फिल्म दबंग 2 में एक विशेष किरदार में नजर आई थी। उन्होंने 2017 में गुजराती फिल्म सुपर स्टार मैं अंजली कपाड़िया का किरदार निभाया था। 2006 में टीवी सीरियल रावण में रश्मि देसाई ने मंदोदरी की भूमिका निभाई थी।

उसके बाद 2008 में उन्होंने डाक वन के टीवी सीरियल ” परी हूं मैं” में मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाया था। Shhhhh फिर कोई है में भी भूमिका निभाई। 2009 में रश्मि ने लोकप्रिय टीवी सीरियल उतरन मैं तपस्या रघुवंद्र प्रताप राठौर की नकारात्मक किरदार निभाया था। इस किरदार से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी।
2015 में रश्मि देसाई ने अपने पति नंदीश संधू के साथ डांस रियलिटी शो नच बलिए 7 में हिस्सा लिया था। 2017 में रश्मि ने कलर पर प्रसारित होने वाले सीरियल में दिल से दिल तक में शोरवारी भानुशाली का रोल निभाया था।उन्होंने कॉमेडी सरकस, महा संग्राम ,जरा नाचके दिखा, क्राइम पेट्रोल, बिग मनी, रसोई चैंपियन सीजन 2, कॉमेडी का महा मुकाबला जैसे कई शो में अभिनय करती नजर आई।
2019 में रश्मि देसाई ने गेम रियलिटी शो बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था। Controversies- रश्मि ने अपने पति नदीश संधू के साथ बिगड़े संबंधों के लिए विवाद में रह चुकी है। एक इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने बताया था की उनके पति ने उसका अपमान किया था । रश्मि देसाई ने वेबसाइट, इंडिया फोरम पर अफवाही फैलाने का आरोप लगाया था।

नच बलिए 7 में रश्मि देसाई ने खुलासा किया की उनका गर्भपात हो गया था। लेकिन उनके पति ने इंटरव्यू में बताया था की रश्मि देसाई ने कभी गर्भ धारण नहीं किया था। उन्होंने कॉस्मेटिक उपचार और सर्जरी करवाई थी। जबकि उनके पति नंदीश संधू में कहा की वह कॉस्मेटिक उपचार और सर्जरी के बीच भ्रमित हो गई है।अवार्ड्स2009 से लेकर 2012 तक रश्मि देसाई ने बहुत सारे अवार्ड प्राप्त किए और ज्यादातर अवार्ड उनको उतरन सीरियल के लिए 8 अवार्ड मिले थे । दिल से दिल तक सीरियल के लिए उन्हें बेस्ट जोड़ी का अवार्ड मिला । जिसमें इनकी जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला के साथ की थी।
अब बात करते है रश्मि देसाई के कार कलेक्शन के बारे में , तो इनकी पहली कार रेंज रोवर इवोक है जो इनकी सबसे महंगी कार है, भारत में कारो की कीमत 65 लाख रुपए है रश्मि देसाई की कार कलेक्शन में ऑडी क्यू 3 भी है इस कार की कीमत 32 लाख 20 हजार से 43 लाख 61 हजार रूपए के लगभग है।
रश्मि देसाई की नेटवर्थ 7 करोड़ से 10 करोड़ के बीच है । रश्मि देसाई महंगी टीवी एक्ट्रेस के रूप में जानी जाती है जो की उतरन के एक एपीसोड के लिए 55000/ रुपए के लगभग चार्ज करती थी।
रश्मि देसाई ita अवार्ड्स 2022 में बेहतरीन डांस प्रदर्शन कृति हुई नजर आई ।
परवाह, आंख है भरी भरी और तुम 2.0 जैसे कई म्यूजिक विडियोज में नजर आई
रश्मि देसाई 2022 में खयालात सॉन्ग के पंजाबी म्यूजिक वीडियो में अरमान खान के साथ नजर आई।
2022 में रश्मि देसाई कातिलाना म्यूजिक वीडियो में अजय केसवानी के साथ नजर आई ।