Pyar ka pehla naam Radha Mohan upcoming twist | Radha stopped Mohan’s marriage

राधा मोहन शो मैं इससे पहले आप सब ने देखा ही होगा की दामिनी किस तरह से अपनी सच्चाई सामने लाने से राधा को रोकती है और राधा इस जिद पर अड़ जाती है कि वह मोहन के सामने दामिनी की सच्चाई लाकर ही रहेगी और उसे अब कोई नहीं रोक सकता पर मोहन राधा की बात सुनने के लिए तैयार ही नहीं है इधर दामिनी और कावेरी मिलकर राधा को मोहन से बात करने के लिए बार-बार रुकते रहते हैं दामिनी और कावेरी कोई ना कोई वाधा राधा के रास्ते में खड़ा करते रहते हैं । वहीं दूसरी तरफ कादंबरी राधा से हाथ जोड़कर कहती है कि यह शादी हो जाने दो मेरे मोहन के जीवन के लिए इस शादी में अब कोई रुकावट मत खड़ी करना मैं जानती हूं कि तुम इस घर का भला चाहती हो और मेरे बेटे मोहन से और गुनगुन से बहुत प्यार करती हो लेकिन फिर भी तुम इस शादी को हो जाने दो अब और कोई भी बात मुझे नहीं सुननी है ।

उधर दामिनी और कावेरी दोनों मिलकर राधा को फिर से इस घर से निकालने का प्लान बनाते हैं और दामिनी राधा के सर पर वार करती है जिससे राधा की चीख निकलती है और वह बेहोश हो जाती है दामिनी डर जाती है कि कहीं मोहन या बाकी घर का कोई सदस्य राधा की चीख सुनकर यहां आ ना जाए कादंबरी या चीख सुन लेती है और वह दामिनी से सवाल करती है कि तुमने राधा के साथ क्या किया है जिस पर दामिनी जवाब देती है कि आपको इससे कोई भी मतलब नहीं है आपको सिर्फ मेरी और मोहन जी की शादी करवानी है यदि आपने ऐसा नहीं किया तो आप अच्छी तरह से जानती हैं मैं क्या करूंगी और दामिनी कादंबरी से एक सूटकेस लाने के लिए कहती है । गुनगुन यह सब बातें सुन लेती है और बहुत चिंता करती है

आने वाले एपिसोड में नया ट्विस्ट यह होगा कि मोहन अपने किए पर पछतावा करता है वह राधा के कमरे के बाहर खड़ा होकर या सोचता है कि मैंने बेमतलब ही इतना नखरा राधा को दिखाया मुझे राधा की बात सुन लेनी चाहिए इधर गुनगुन बांके बिहारी से प्रार्थना करती है कि किसी भी तरह से दामिनी और मोहन की शादी होने से रोके और राधा को उनके मदद की बहुत ही जरूरत है आज बांके बिहारी को राधा की मदद करनी ही होगी इतने में गुनगुन दामिनी के सर पर वार करती है और उसे भी बेहोश कर देती है और राधा के मुंह पर पानी छिड़ककर उसे जगाती है ।

गुनगुन राधा को जल्दी से दामिनी के कपड़े पहनने को कहती है । राधा नहीं समझ पाती कि गुनगुन क्या करने वाली है पर फिर भी राधा गुनगुन की बात मानकर जल्दी से दामिनी के कपड़े पहन लेती है । और जब तक वहां कादंबरी पहुंचती है , बेहोश दामिनी को राधा के कपड़े पहने हुए देखती है तो उसे लगता है कि यह राधा है और उस बड़े सूटकेस में दामिनी को पैक करके सूटकेस घसीटते हुए घर से बाहर फेंकने ले जाती है । इधर गुनगुन राधा को दामिनी की दुल्हन वाले कपड़े में ले जाकर मंडप में मोहन के बगल दामिनी की जगह बैठा देती है ।

कादंबरी कावेरी सूटकेस को घसीटते हुए घर से बाहर लेकर जाते हैं वहीं दूसरी तरफ मंडप में घूंघट के अंदर बैठी हुई राधा मोहन को जयमाला डालती है । और पंडित जी आगे की रस्म करने के लिए कहते है । कादंबरी सूटकेस में अनजाने में दामिनी को ही लेकर गई है ।क्या यह बात कावेरी पता लगा पाएगी ? क्या समय रहते राधा और मोहन की शादी हो पाएगी ? आने वाले एपिसोड में आपको राधामोहन शो में और भी ट्विस्ट देखने को मिलेगा । आपको अगले एपिसोड में दिखाया जाएगा की क्या राधा मोहन और गुनगुन की जिंदगी बचा पाएगी? कैसी लगी आज की हमारी आर्टिकल हमें कमेंट करके जरूर बताइए मिलते हैं आपसे नेक्स्ट आर्टिकल में धन्यवाद ।

Leave a Comment

Kundali bhagya Promo | Kundali bhagya Leap Kundali bhagya Upcoming Twists 5 Big reveals